Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 23 जनवरी 2017

GK Quiz In Hindi, General Knowledge Question Answer



GK Quiz In Hindi, General Knowledge Question Answer

प्रश्न (1) बाबर की तुर्की भाषा में लिखी आत्मकथा का नाम क्या है?
उत्तर:- तुजुक-ए-बाबरी ।

प्रश्न (2) फिजी द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है?
उत्तर:- दक्षिण प्रशांत महासागर में ।

प्रश्न (3) पंजाब नेशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
उत्तर:- 19 जुलाई, 1969 ई. ।

प्रश्न (4) साइमन कमीशन के द्वारा शिक्षा में हुए विकास की समीक्षा के लिए किस समिति की स्थापना की गई थी?
उत्तर:- हार्टोग समिति ।
Gk Question Answer
प्रश्न (5) दक्षिण अमेरिका के मूल निवासी को क्या कहा जाता है?
उत्तर:- रेड इंडियन ।

प्रश्न (6) ‘असम का चैतन्य’ किसे कहा जाता है?
उत्तर:- शंकरदेव को ।

प्रश्न (7) नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती कब मनायी जाती है?
उत्तर:- 23 जनवरी को ।

प्रश्न (8) बलवंत राय मेहता समिति ने कितने स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की सिफारिश की थी?
उत्तर:- त्रिस्तरीय ।

प्रश्न (9) पनियान और इरुला जनजातियां किस राज्य में निवास करती हैं?
उत्तर:- केरल में ।

प्रश्न (0) ‘यह संभव है’ तिहाड़ जेल से संबंधित यह वमति किसकी रचना है?
उत्तर:- किरण बेदी की ।

प्रश्न (11) किस पंचवर्षीय योजना का नारा ‘योजना, काम और उत्पादन’ था?
उत्तर:- सातवीं पंचवर्षीय योजना का ।

प्रश्न (12) ओपेक का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर:- वियना में ।

प्रश्न (13) पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर ऋतु परिवर्तन की संभावना है?
उत्तर:- मंगल ।

प्रश्न (14) संघ की कार्यपालिका का वास्तविक प्रधान कौन होता है?
उत्तर:- प्रधानमंत्री ।

प्रश्न (15) भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनने हेतु न्यूनतम उम्र सीमा क्या है?
उत्तर:- 25 वर्ष ।

प्रश्न (16) 21वें राष्टन्न्मंडल खेल किस वर्ष आयोजित किए जाएंगे?
उत्तर:- 2018 ई. में ।

प्रश्न (17) प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
उत्तर:- 5 वर्षों का ।

प्रश्न (18) थर्मस किस नियम पर कार्य करता है?
उत्तर:- किरचॉफ के नियम पर ।

प्रश्न (19) भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर:- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ।

प्रश्न (20) कौन-सी देश अंगुलीनुमा झीलों के लिए लोकप्रिय हैं?
उत्तर:- फिनलैंड ।

प्रश्न (21) 73वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है?
उत्तर:- पंचायती राज से ।

प्रश्न (22) शिवाजी के राजपुरोहित कौन थे?
उत्तर:- गंगाभट्ट ।

प्रश्न (23) मोहनजोदड़ों के विशाल स्नानागार के निकट विशाल कक्ष कितने स्तम्भों पर आश्रित है?
उत्तर:- 20 स्तम्भों पर ।

प्रश्न (24) उत्पादन की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश कौन-सा है?
उत्तर:- भारत ।

प्रश्न (25) संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग/चुनाव आयोग वर्णित है?
उत्तर:- अनुच्छेद 324

प्रश्न (26) किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आवमति बनी है?
उत्तर:- मुहम्मद गोरी ।

प्रश्न (27) भारत में नारियल का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है?
उत्तर:- केरल ।

प्रश्न (28) भारतीय संविधान के अनुसार ‘राजनीतिक शक्ति’ का क्या आधार है?
उत्तर:- भारत की जनता ।

प्रश्न (29) सरस्वती सम्मान कब प्रारंभ किया गया?
उत्तर:- 1991 ई. में ।

प्रश्न (30) किसी भी राज्य में अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्टन्न्पति शासन अधिकतम कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है?
उत्तर:- 3 वर्षों के लिए ।

प्रश्न (31) सोलर कुकर में किस दर्पण का प्रयोग होता है?
उत्तर:- अवतल दर्पण का ।

प्रश्न (32) विश्व के सबसे लम्बे जलमग्न केनियन कहां पाए जाते हैं?
उत्तर:- बेरिंग सागर में ।

प्रश्न (33) महावीर का जन्म कब हुआ था?
उत्तर:- 540 ई. पू. में ।

प्रश्न (34) भारत का अंटार्कटिका में तीसरा अनुसंधान केंद्र कौन-सा है?
उत्तर:- भारती ।

प्रश्न (35) किसने सती प्रथम पर रोक लॉर्ड विलियम बेंटिंक की सहायता से लगवाई?
राजा रामोहन राय ने ।

प्रश्न (36) राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या है?
उत्तर:- 35 वर्ष ।

प्रश्न (37) श्रीलंका का पुराना नाम क्या है?
उत्तर:- सीलोन ।

प्रश्न (38) गन्ना में किस प्रकार की जड़ पायी जाती है?
उत्तर:- अपस्थानिक जड़ ।

प्रश्न (39) शनि के उपग्रह ‘टाइटन’ का रंग कैसा है?
उत्तर:- नारंगी ।

प्रश्न (40) वह पदार्थ जो एक ही प्रकार के परमाणुओं से बना है, क्या कहलाता है?
उत्तर:- तत्व ।



प्रश्न (41) ‘राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह’ कब मनाया जाता है?
उत्तर:- 14.20 नवम्बर को ।

प्रश्न (42) झारखण्ड का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर:- 15 नवम्बर को ।

प्रश्न (43) चीनी का जल में विलयन कौन-सा मिश्रण है?
उत्तर:- समांग मिश्रण ।

प्रश्न (44) ‘हिंडोला महल’ का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर:- हुशंगशाह ने ।

प्रश्न (45) ‘लेसिकोग्राफी’ का सम्बन्ध किस क्षेत्र में है?
उत्तर:- शब्दकोश संयोजन से ।

प्रश्न (46) भारतीय भाषाओं में कौन-सी विश्व में अधिकतम बोली जाती है?
उत्तर:- हिंदी ।

प्रश्न (47) हल्की मुद्रास्फीति किस प्रकार के देशों के लिए टॉनिक का कार्य करती है?
उत्तर:- विकासशील देशों के लिए ।

प्रश्न (48) किस अनुच्छेद में पंचायत के गठन का प्रावधान वर्णित है?
उत्तर:- अनुच्छेद 40 ।

प्रश्न (49) ‘कादम्बरी’ और ‘पार्वती परिणय’ किसकी रचनाएं हैं?
उत्तर:- बाणभट्ट की ।

प्रश्न (50) महाभारत कितने पर्वों में रचित महाकाव्य है?
उत्तर:- 18 पर्वों में ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon