Science GK in Hindi, General Knowledge Question Answer
- वह कौन सा प्रोटीन है जो दूध में पाया जाता है – केसिन
- सामान्य बातचीत में ध्वनि का स्तर कितना होता है – 60 डेसिबल
- प्रकाश की किरणे जब एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है उस समय आवृति केसी बनी होती है – समानआवृत्ति
- ओजोन छिद्र लिए किस गैस को उत्तरदायी माना जाता है – क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFC)
- किन वेज्ञानिको द्धारा जीन्स को बनाने वाली डबल हेलिकेन्स संरचना प्रतिपादित की गयी थी – वॉटसन एवं क्रिक Science General Knowledge
- LPG गैस liquified petrolieum gass का मुख्य घटक क्या है – ब्यूटेन
- गैस वेल्डिंग में किन गैस का प्रयोग किया जाता है – ऑक्सीजन और एसीटिलीन गैस
- बायोगैस में किस गैस को सबसे अधिक मात्रा पाई जाती है – मीथेन और कार्बन डाईऑक्सइड
- ऑप्टिकल फाइबर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है – पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- सिगरेट के धुंए में कौन से मुख्य घटक पाए जाते है – कार्बन मोनोक्साइड और बेन्जीन
- गुणसूत्रों में पाए जाने वाले अनुवांशिक पदार्थ को क्या कहा जाता है – जीनोम
- पृथ्वी में किस स्थान पर वस्तुओं का भार सबसे अधिक होता है – ध्रुवों पर
- लोहे में जंग लगने पर उसके भार में क्या परिवर्तन होगा – लोहे के भार में वृद्धि
- मनुष्य के शरीर में मिलने वाले हीमोग्लोविन में कौन सा तत्व पाया जाता है – लोहा fe
- दूध में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है – केल्शियम
- जीवित मनुष्य के शरीर में कौन सा तत्व सबसे कम मात्रा में पाया जाता है – मैगनीज
- परमाणु पदार्थ का परमाणु सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था – डॉल्टन
- कौन सा तत्व सबसे अधिक क्रियाशील अधातु है – फ़्लोरीन florin
- तारों में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है – हाइड्रोजन
- दूध की शुद्धता किस यंत्र द्धारा मापी जाती है – लेक्टोमीटर
- ऊष्मा की मात्रा मापने की इकाई क्या होती है – कैलोरी
- कौन सा एक धातु विधुत का सुचालक होता है – ग्रेफाइट
- मनुष्य के शरीर में किस तरह का एन्जाइम पाया जाता है – टायलिन (एमाइलेज
- सबसे कठोर पदार्थ कौन सा होता है – हीरा
- कृत्रिम वर्षा किस कारण से होती है – सिल्वर आयोडाइड
- पीलिया हमारे शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है – यकृत
- मनुष्य के रक्तचाप को किस यंत्र द्धारा नापा जाता है – स्फिग्मोमेनोमीटर
- मानव के आहार में वह कौन सा तत्व है जो ह्रदय रोगों का मुख्य कारण है –कोलेस्ट्रॉल
- एक अश्व शक्ति कितनी ऊर्जा के बराबर है – 746 वाट
- वर्षा की बूंदे गोलाकार क्यों होती है – पृष्ठ तनाव के कारण
- कोलेस्ट्रॉल क्या है – एक स्टेरॉयड
- भारत में अणु बंम के विकास से सम्बंधित वैज्ञानिक कौन है – होमी भाभा
- प्रकाश वर्ष मापने की इकाई क्या होती है – तारों की दूरी
- किस यंत्र का उच्च ताप के माप के लिए प्रयोग किया जाता है – पायरोमीटर
- किस चालक को ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक माना जाता है – चाँदी
- किस अंग से मनुष्य के शरीर में लसिका कोशिकाएं (tissuse) बनती है – दीर्घ अस्थि
- घेंघा रोग किस तत्व की कमी होता है – आयोडीन iodin
- विटामिन बी 12 का रासायनिक नाम क्या है – साइनोक्रोबालमींन
- किन धातुओं का पीतल बनाने में स्तेमाल किया जाता है – तांबा और जिंक
- किन धातुओं का प्रयोग सोल्डर बनाने में किया जाता है – लेड और टिन
- किस रेडियो पदार्थ समनास्थिक द्धारा रक्त केंसर को नियंत्रित किया जाता है – कोबाल्ट 60
- मनुष्य के गुर्दे की बनने वाली पथरी किस पदार्थ से बनी होती है – केल्सियम ऑक्सलेट
- मानव के शरीर में पीलिये की दशा में प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है – liver यकृत
- कौनसा तत्व मनुष्य के शरीर के सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाता है – ऑक्सीजन
- मनुष्य के शरीर के किस भाग को टैकोमा रोग प्रभावित करता है – आँख
- ऐन्टीबॉडी किस रक्त समूह में उपस्थित होता – AB
- कौन सा तत्व सबसे ज्यादा सक्रिय होता है – पोटेशियम
- सबसे छोटी कोशिका अंग कोन सी होती है – राइबोसोम
- ELISA टेस्ट किस रोग की जाँच के लिए किया जाता है – एड्स AIDS
- किस हॉरमोन को आयोडीन युक्त हॉर्मोन कहा जाता है – थाइरॉक्सिन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें