Computer Samanya Gyan / GK in Hindi, Computer knowledge
- किस व्यक्ति ने इंटरनेट पर विश्व की सबसे बड़ी इनसाइक्लोपीडिया विकिपीडिया की स्थापना की थी – जिमी वेल्स JIMMY WALES
- किस व्यक्ति ने भारत में फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (hotmail ) को जन्म दिया – sabeer bhatiya
- प्रथम व्यवसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण कॉरपोरेशन द्धारा किया गया – फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन द्धारा
- विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर कौनसा था – क्रेय क्रेय 1 –एस
- किसी व्यक्ति समूह या संगठन को बार बार परेशान करने को कहा जाता है – साइबर – स्टॉकिंग
- कम्प्यूटर में एक समय पर एक से अधिक माध्यमो के प्रयोग करने की विधि को कहा जाता है – मल्टीमीडिया
- LAN ,WAN व MAN का पूरा नाम क्रमश: है – local area networking,wide area networking,metropolitan area networking
- ऐसी इण्टरनेट तकनीक जिसमे यूजर को स्पष्ट निवेदन भेज दी जाती है वह क्या कहलाती है – पुश
- रोबोट (robot ) किस तरह के कम्प्यूटर का उदाहरण है – हाइब्रिड कम्प्यूटर
- ऑप्टिकल कम्प्यूटर कौन सी genration का कम्प्यूटर है – पंचम पीढ़ी
- कम्प्यूटर के अवयवों के बीच डाटा का स्थानान्तरण अधिक तीव्र करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – सुपर कण्डक्टर
- लाईट पेन कलम के आकार की एक युक्ति है इसका प्रयोग कम्प्यूटर में कहा किया जाता है – कम्प्यूटर पर नली के ऊपर लिखने या चित्र बनाने में
- प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों का मुख्य आधार क्या था – वैक्यूम ट्यूब
- “माइक्रो कम्प्यूटर” का उपयोग मुख्यता किन क्षेत्र में होता है – व्यवसाय तथा चिकित्सा के क्षेत्र
- “माइक्रो सॉफ्ट विण्डो ” Microsoft window किसका उदहारण है – “ऑपरेटिंग सिस्टम” का
- भारत में सिलिकन वैली कहा स्थित है – बेंगलरू
- किस व्यक्ति को संसार का पहला प्रोग्रामर माना जाता है – लेडी एडा आगस्टा
- किन सिंद्धान्त पर कम्प्यूटर कार्य करता है – input ,output ,process इनपुट ,आउटपुट ,प्रोसेस
- किस प्रिंटर printer का प्रयोग डेक्सटॉप छपाई में समान्यता प्रयोग होती है – लेजर प्रिंटर
- पेरिफेरल इक्विपमेंट शब्द का प्रयोग सामान्यता कहा किया जाता है – कंप्यूटर सिस्टम में जोड़े गए किसी डिवाइस के साथ
- “ट्रेक बाल” किसका उदहारण है – प्वाइंटिंग डिवाइस
- किसमे “वर्चुअल मेमोरी” का आकार निर्भर करता है – disk स्पेश में
- CD -RAW का पूरा रूप है – compact disc – Re writable
- कम्प्यूटर सिस्टम का वह भाग क्या कहलाता है जिसमे अनुदेश या प्रोग्राम शामिल होते है – साफ्टवेयर
- “C ” भाषा का सम्बन्ध किससे है – उच्चस्तरीय भाषा
- एक कम्प्यूटर में दो प्रोसेसर लगाने की प्रक्रिया कहलाती है – पेरालेल प्रोसेसिंग
- LINUX किस किस्म का सॉफ्टवेयर है – ओपन सोर्स
- VIRUS का सम्बन्ध किससे है – साफ्टवेयर प्रोग्राम
- E MAIL का full form क्या है – elecromagnetic mail
- E -commerce का अर्थ क्या है – इंटरनेट पर व्यापार करने की प्रक्रिया
- DIR command का प्रयोग कम्प्यूटर में क्या देखने के लिए किया जाता है – फाइल सूची
- website का address क्या कहलाता है – URL
- SPAM का सम्बन्ध किससे है – अनसोलसिटेड ई मेल E –MAIL
- किसमे प्रोसेसिंग के दौरान डाटा प्रोग्राम और प्रोसेस्ट इन्फॉर्मेशन स्टोर किया जाता है – RAM
- पैकेज मेकर कम्प्यूटर में किस ऑपरेटिंग सिस्टम से सम्बन्ध रखता है – विन्डोज
- किसके द्धारा डाटाबेस के आँकड़ो का भण्डारण होता है – DBRM
- ALU का स्टैन्ड क्या है – ARTHMETIC LOGICAL UNIT
- हार्डवेयर के उस पीस को क्या कहते है जिसका प्रयोग कुंजियों से कम्प्यूटर में सुचना इंटर करने के लिए किया जाता है – की-बोर्ड KEY BOARD
- website के मेन पेज को क्या कहा जाता है – home page
- फ़्लैश रैम का प्रयोग कम्प्यूटर में कहा किया जाता है – बेसिक इनपुट –आउटपुट व्यवस्था के लिए
- डी -रैम dynammic random access memory का प्रयोग कम्प्यूटर में कहा किया जाता है – पीसी व वर्क स्टेशन के लिए
- विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश कौन सा है – संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
- कम्प्यूटर साक्षरता दिवस किस दिन मनाया जाता है – 2 दिसम्बर
- भारत में प्रथम कम्प्यूटर किस सरकारी विभाग में व किस स्थान पर लगाया गया था – प्रधान डाक घर व बंगलुरु
- “एकीकृत परिपन्थों ” integrated circuits ” की संकल्पना का विकासकम्प्यूटर की किस पीढ़ी में हुआ था – कम्प्यूटर की तीसरी पीढ़ी मे
- कैश मैमोरी का कार्य होता है – रैम से सामान्यता एक्सेस की जाने वाली सूचना को पृथक संग्रहीत रखता है
- ब्लूटूथ blutooth का सम्बन्ध है – ब्लूटूथ ऐसी wire less technology है जिसके द्धारा मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है।
- बैंको में ATM एटीएम किस तरह का उदहारण है – WAN wide area networking
- सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कम्प्यूटर में कौन सा होता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
- कम्प्यूटर RAM किस प्रकार की मैमोरी है – मुख्य
- कम्प्यूटर computer hardware हार्डवेयर में कौन सा सॉफ्टवेयर जान डालता है – सिस्टम
- COMPILER COMPUTER किस प्रकार की भाषा है – निम्नस्तरीय भाषा
- कितने भागो में कंप्यूटर की मैमोरी विभाजित होती है – दो
- जिस संख्या विधि पर बाइनरी नम्बर के अंतर्गत कार्य किया जाता है उसे कहा जाता है – बाईट BYTE
- “com “डोमेन का सम्बन्ध किससे है – व्यापारिक संस्था
- सर्वाधिक सबसे अधिक कार्य में आने वाले कैरेक्टर प्रिंटर कौन से होते है – डॉट मेट्रिक
- VDU का पूरा नाम क्या है – visual display unit
- CPU control processing unit के प्रत्यक्ष नियंत्रण में किये जाने वाले कार्य क्या कहलाते है – ऑन
- किस नाम से स्क्रीन के बैकग्राउण्ड को जाना जाता है – विंडो window
- मशीनी भाषा में प्रोग्राम अनुवाद करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
- कम्प्यूटरो को एक ही स्थान पर जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है – LAN local area networking
- बिटमैप का सम्बन्ध किससे है – छोटे –छोटे बिन्दुओं से बना ग्राफिक फाइल
- इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज क्या है – जावा लैंग्वेज java language
- किसी कम्प्यूटर में डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किस शार्ट कर्ट key का प्रयोग करते है – ctr+p
- सबसे धीमी “इंटरनेट कंनेक्शन सेवा ” कौन सी है – केबल मोडम
- “I P ADRESS” आईपी एड्रैस मुख्यता कितने प्रकार का होता है – दो
- विंडो के किस भाग में सम्बंधित प्रोग्राम का नाम दिखाया जाता है – टाइटिल बार
- वह “टर्मिनल” जो किसी इन्फर्मेशन को प्रोसेज नहीं कर सकता – स्मार्ट टर्मिनल
- किस व्यक्ति ने 1964 में माउस का अविष्कार किया – डॉ डगलस इंजेलबार्ट
- Hypertext किस तरह का डाक्यूमेंट है – जो वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है
- Hyper text कैसी व्यवस्था है – जिसके तहत रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जाता है
- हॉटमेल ,रेडिफमेल ,याहू ,जीमेल इत्यादि किस तरह की सेवा प्रदान करते है – नि :शुल्क सेवा
- भारत में इण्टरनेट सेवा उपलब्ध करने वाली पहली कम्पनी कौन सी थी – vsnl विदेश संचार निगम लिमिटेड
- www world wide web के खोजकर्ता कौन थे – टीम बर्नर्स 1989
- भारत का सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किसने किया था – C – DAC सी डैक पुणे
- किन वैज्ञनिकों ने इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का अविष्कार किया था – चार्ल्स बेबेज व जे एस किल्वी
- विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कौन सा है – एनिक ENIC
- कम्प्यूटर में सूचनाएं किसके रूप में स्टोर होती है – डिजिटल डाटा के रूप में
- किस डिवाइस के साथ MODEM को कनेक्ट किया जाता है – फोन लाइन
- पहले से ऑन COMPUTER को RESTART करने की प्रक्रिया को क्या कहते है – COLD BOOTING
- COBOL ,BASIC ,C और JAVA किस तरह की भाषा के उदहारण है – हाईलेवल
- EMAIL खाते में स्टोरेज एरिया को क्या कहते है – मेलबॉक्स
- LAN CARD का अन्य नाम क्या है – NIC
- कम्प्यूटर में परमानेंट मैमोरी को क्या कहा जाता है – ROM read only access memory
- कम्प्यूटर में CPU का मुख्य कार्य क्या होता है –
- भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ का निर्माण किस संस्था द्धारा किया गया – इलेक्ट्रॉनिक कॉपरेशन ऑफ इण्डिया
- BIOS का पूरा नाम क्या है – बेसिक इंटरनल आउटपुट सिस्टम
- कम्प्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है – सीपीयू CPU
- कम्प्यूटर drmp होने का कारण क्या है – वायरस virus
- हार्ड डिस्क की गति किसमे मापी जाती है – आर.पी एम
- एक उच्चस्तरीय भाषा में लिखे प्रोग्राम का मशीन भाषा में रूपान्तर है – सोर्स प्रोग्राम
- 1 KB किलोबाइट कितने बाईट्स के बराबर होता है – 1024 बाईट्स
- कम्प्यूटर में CPU यूनिट का फंक्शन क्या होता है – प्रोसेसिंग और आकड़ो का गणना करना
- किस व्यक्ति ने कम्प्यूटर की बुनयादी सरंचना का विकास किया था – चार्ल्स बैबेज
- किस वर्ष सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज की गयी थी – वर्ष 1946
- किसके द्धारा कम्प्यूटर के लिए ग्राफिककल इमेज और पिक्चर डाली जाती है – स्कैनर
- किसके द्धारा मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को मापा जाता है – डायगोनली
- कम्प्यूटर हेतु आवश्यक आईसी चिप सामान्यता किसकी बानी होती है – सिलिकॉन
- कम्प्यूटर में एसेम्बली भाषा कहलाती है – फॉरट्रान
- की बोर्ड की सरंचना का श्रेय किसको जाता है – क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें