Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017

Computer Samanya Gyan / GK in Hindi, Computer knowledge

Computer Samanya Gyan / GK in Hindi, Computer knowledge
  1. किस व्यक्ति ने इंटरनेट पर विश्व की सबसे बड़ी इनसाइक्लोपीडिया विकिपीडिया की स्थापना की थी – जिमी वेल्स JIMMY WALES
  2. किस व्यक्ति ने भारत में फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (hotmail ) को जन्म दिया – sabeer bhatiya
  3. प्रथम व्यवसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण कॉरपोरेशन द्धारा किया गया – फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन द्धारा
  4. विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर कौनसा था – क्रेय क्रेय 1 –एस
  5. किसी व्यक्ति समूह या संगठन को बार बार परेशान करने को कहा जाता है – साइबर – स्टॉकिंग
  6. कम्प्यूटर में एक समय पर एक से अधिक माध्यमो के प्रयोग करने की विधि को कहा जाता है – मल्टीमीडिया
  7. LAN ,WAN व MAN का पूरा नाम क्रमश: है – local area networking,wide area networking,metropolitan area networking
  8. ऐसी इण्टरनेट तकनीक जिसमे यूजर को स्पष्ट निवेदन भेज दी जाती है वह क्या कहलाती है – पुश
  9. रोबोट (robot ) किस तरह के कम्प्यूटर का उदाहरण है – हाइब्रिड कम्प्यूटर
  10. ऑप्टिकल कम्प्यूटर कौन सी genration का कम्प्यूटर है – पंचम पीढ़ी
  11. कम्प्यूटर के अवयवों के बीच डाटा का स्थानान्तरण अधिक तीव्र करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – सुपर कण्डक्टर
  12. लाईट पेन कलम के आकार की एक युक्ति है इसका प्रयोग कम्प्यूटर में कहा किया जाता है – कम्प्यूटर पर नली के ऊपर लिखने या चित्र बनाने में
  13. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों का मुख्य आधार क्या था – वैक्यूम ट्यूब
  14. “माइक्रो कम्प्यूटर” का उपयोग मुख्यता किन क्षेत्र में होता है – व्यवसाय तथा चिकित्सा के क्षेत्र
  15. “माइक्रो सॉफ्ट विण्डो ” Microsoft window किसका उदहारण है – “ऑपरेटिंग सिस्टम” का
  16. भारत में सिलिकन वैली कहा स्थित है – बेंगलरू
  17. किस व्यक्ति को संसार का पहला प्रोग्रामर माना जाता है – लेडी एडा आगस्टा
  18. किन सिंद्धान्त पर कम्प्यूटर कार्य करता है – input ,output ,process इनपुट ,आउटपुट ,प्रोसेस
  19. किस प्रिंटर printer का प्रयोग डेक्सटॉप छपाई में समान्यता प्रयोग होती है – लेजर प्रिंटर
  20. पेरिफेरल इक्विपमेंट शब्द का प्रयोग सामान्यता कहा किया जाता है – कंप्यूटर सिस्टम में जोड़े गए किसी डिवाइस के साथ
  21. “ट्रेक बाल” किसका उदहारण है – प्वाइंटिंग डिवाइस
  22. किसमे “वर्चुअल मेमोरी” का आकार निर्भर करता है – disk स्पेश में
  23. CD -RAW का पूरा रूप है – compact disc – Re writable
  24. कम्प्यूटर सिस्टम का वह भाग क्या कहलाता है जिसमे अनुदेश या प्रोग्राम शामिल होते है – साफ्टवेयर
  25. “C ” भाषा का सम्बन्ध किससे है – उच्चस्तरीय भाषा
  26. एक कम्प्यूटर में दो प्रोसेसर लगाने की प्रक्रिया कहलाती है – पेरालेल प्रोसेसिंग
  27. LINUX किस किस्म का सॉफ्टवेयर है – ओपन सोर्स
  28. VIRUS का सम्बन्ध किससे है – साफ्टवेयर प्रोग्राम
  29. E MAIL का full form क्या है – elecromagnetic mail
  30. E -commerce का अर्थ क्या है – इंटरनेट पर व्यापार करने की प्रक्रिया
  31. DIR command का प्रयोग कम्प्यूटर में क्या देखने के लिए किया जाता है – फाइल सूची
  32. website का address क्या कहलाता है – URL
  33. SPAM का सम्बन्ध किससे है – अनसोलसिटेड ई मेल E –MAIL
  34. किसमे प्रोसेसिंग के दौरान डाटा प्रोग्राम और प्रोसेस्ट इन्फॉर्मेशन स्टोर किया जाता है – RAM
  35. पैकेज मेकर कम्प्यूटर में किस ऑपरेटिंग सिस्टम से सम्बन्ध रखता है – विन्डोज
  36. किसके द्धारा डाटाबेस के आँकड़ो का भण्डारण होता है – DBRM
  37. ALU का स्टैन्ड क्या है – ARTHMETIC LOGICAL UNIT
  38. हार्डवेयर के उस पीस को क्या कहते है जिसका प्रयोग कुंजियों से कम्प्यूटर में सुचना इंटर करने के लिए किया जाता है – की-बोर्ड KEY BOARD
  39. website के मेन पेज को क्या कहा जाता है – home page
  40. फ़्लैश रैम का प्रयोग कम्प्यूटर में कहा किया जाता है – बेसिक इनपुट –आउटपुट व्यवस्था के लिए
  41. डी -रैम dynammic random access memory का प्रयोग कम्प्यूटर में कहा किया जाता है – पीसी व वर्क स्टेशन के लिए
  42. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश कौन सा है – संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
  43. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस किस दिन मनाया जाता है – 2 दिसम्बर
  44. भारत में प्रथम कम्प्यूटर किस सरकारी विभाग में व किस स्थान पर लगाया गया था – प्रधान डाक घर व बंगलुरु
  45. “एकीकृत परिपन्थों ” integrated circuits ” की संकल्पना का विकासकम्प्यूटर की किस पीढ़ी में हुआ था – कम्प्यूटर की तीसरी पीढ़ी मे
  46. कैश मैमोरी का कार्य होता है – रैम से सामान्यता एक्सेस की जाने वाली सूचना को पृथक संग्रहीत रखता है
  47. ब्लूटूथ blutooth का सम्बन्ध है – ब्लूटूथ ऐसी wire less technology है जिसके द्धारा मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है।
  48. बैंको में ATM एटीएम किस तरह का उदहारण है – WAN wide area networking
  49. सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कम्प्यूटर में कौन सा होता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
  50. कम्प्यूटर RAM किस प्रकार की मैमोरी है – मुख्य
  51. कम्प्यूटर computer hardware हार्डवेयर में कौन सा सॉफ्टवेयर जान डालता है – सिस्टम
  52. COMPILER COMPUTER किस प्रकार की भाषा है – निम्नस्तरीय भाषा
  53. कितने भागो में कंप्यूटर की मैमोरी विभाजित होती है – दो
  54. जिस संख्या विधि पर बाइनरी नम्बर के अंतर्गत कार्य किया जाता है उसे कहा जाता है – बाईट BYTE
  55. “com “डोमेन का सम्बन्ध किससे है – व्यापारिक संस्था
  56. सर्वाधिक सबसे अधिक कार्य में आने वाले कैरेक्टर प्रिंटर कौन से होते है – डॉट मेट्रिक
  57. VDU का पूरा नाम क्या है – visual display unit
  58. CPU control processing unit के प्रत्यक्ष नियंत्रण में किये जाने वाले कार्य क्या कहलाते है – ऑन
  59. किस नाम से स्क्रीन के बैकग्राउण्ड को जाना जाता है – विंडो window
  60. मशीनी भाषा में प्रोग्राम अनुवाद करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
  61. कम्प्यूटरो को एक ही स्थान पर जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है – LAN local area networking
  62. बिटमैप का सम्बन्ध किससे है – छोटे –छोटे बिन्दुओं से बना ग्राफिक फाइल
  63. इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज क्या है – जावा लैंग्वेज java language
  64. किसी कम्प्यूटर में डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किस शार्ट कर्ट key का प्रयोग करते है – ctr+p
  65. सबसे धीमी “इंटरनेट कंनेक्शन सेवा ” कौन सी है – केबल मोडम
  66. “I P ADRESS” आईपी एड्रैस मुख्यता कितने प्रकार का होता है – दो
  67. विंडो के किस भाग में सम्बंधित प्रोग्राम का नाम दिखाया जाता है – टाइटिल बार
  68. वह “टर्मिनल” जो किसी इन्फर्मेशन को प्रोसेज नहीं कर सकता – स्मार्ट टर्मिनल
  69. किस व्यक्ति ने 1964 में माउस का अविष्कार किया – डॉ डगलस इंजेलबार्ट
  70. Hypertext किस तरह का डाक्यूमेंट है – जो वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है
  71. Hyper text कैसी व्यवस्था है – जिसके तहत रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जाता है
  72. हॉटमेल ,रेडिफमेल ,याहू ,जीमेल इत्यादि किस तरह की सेवा प्रदान करते है – नि :शुल्क सेवा
  73. भारत में इण्टरनेट सेवा उपलब्ध करने वाली पहली कम्पनी कौन सी थी – vsnl विदेश संचार निगम लिमिटेड
  74. www world wide web के खोजकर्ता कौन थे – टीम बर्नर्स 1989
  75. भारत का सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किसने किया था – C – DAC सी डैक पुणे
  76. किन वैज्ञनिकों ने इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का अविष्कार किया था – चार्ल्स बेबेज व जे एस किल्वी
  77. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कौन सा है – एनिक ENIC
  78. कम्प्यूटर में सूचनाएं किसके रूप में स्टोर होती है – डिजिटल डाटा के रूप में
  79. किस डिवाइस के साथ MODEM को कनेक्ट किया जाता है – फोन लाइन
  80. पहले से ऑन COMPUTER को RESTART करने की प्रक्रिया को क्या कहते है – COLD BOOTING
  81. COBOL ,BASIC ,C और JAVA किस तरह की भाषा के उदहारण है – हाईलेवल
  82. EMAIL खाते में स्टोरेज एरिया को क्या कहते है – मेलबॉक्स
  83. LAN CARD का अन्य नाम क्या है – NIC
  84. कम्प्यूटर में परमानेंट मैमोरी को क्या कहा जाता है – ROM read only access memory
  85. कम्प्यूटर में CPU का मुख्य कार्य क्या होता है –
  86. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ का निर्माण किस संस्था द्धारा किया गया – इलेक्ट्रॉनिक कॉपरेशन ऑफ इण्डिया
  87. BIOS का पूरा नाम क्या है – बेसिक इंटरनल आउटपुट सिस्टम
  88. कम्प्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है – सीपीयू CPU
  89. कम्प्यूटर drmp होने का कारण क्या है – वायरस virus
  90. हार्ड डिस्क की गति किसमे मापी जाती है – आर.पी एम
  91. एक उच्चस्तरीय भाषा में लिखे प्रोग्राम का मशीन भाषा में रूपान्तर है – सोर्स प्रोग्राम
  92. 1 KB किलोबाइट कितने बाईट्स के बराबर होता है – 1024 बाईट्स
  93. कम्प्यूटर में CPU यूनिट का फंक्शन क्या होता है – प्रोसेसिंग और आकड़ो का गणना करना
  94. किस व्यक्ति ने कम्प्यूटर की बुनयादी सरंचना का विकास किया था – चार्ल्स बैबेज
  95. किस वर्ष सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज की गयी थी – वर्ष 1946
  96. किसके द्धारा कम्प्यूटर के लिए ग्राफिककल इमेज और पिक्चर डाली जाती है – स्कैनर
  97. किसके द्धारा मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को मापा जाता है – डायगोनली
  98. कम्प्यूटर हेतु आवश्यक आईसी चिप सामान्यता किसकी बानी होती है – सिलिकॉन
  99. कम्प्यूटर में एसेम्बली भाषा कहलाती है – फॉरट्रान
  100. की बोर्ड की सरंचना का श्रेय किसको जाता है – क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon