Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 13 फ़रवरी 2017

Rajasthan GK Questions and answer in hindi

Rajasthan GK Questions and answer in hindi

1 गुजरात के सुल्तान अहमदशाह ने मेवाङ पर आक्रमण किया था ?
1433 ई. मे
2 सारंगपुर का युद्ध कब व किसके मध्य लङा गया था ?
1437 ई. मे महाराणा कुम्भा व महमूद खलजी के मध्य
3 खारी बांध किस जिले मे है ?
भीलवाङा
4 नागपहाङ किस जिले मे स्थित है
अजमेंर
5 सन् 1887 ई. मे गंगासिह ने एक ऊट सेना स्थापित की उसका नाम क्या था ?
गंगा रिसाला
6 अल्लाजिलाई बाई को 1982 मे किस पुरुस्कार से नवाजा गया था ?
पद्यमश्री से
7 प्रथम विधानसभा मे प्रतिपक्ष का नेता कोन था ?
बीकानेर के निर्दलय सदस्य कुवर जसवंत सिह
8 जाम्भोजी किसके शिष्य थे ?
गोरख नाथ
9 राजस्थान मे अकबर की मस्जिद स्थित कहा है ?
आमेर जयपुर में
10 मुसलमान संत अब्दुल पीर का मकबरा स्थित है ?
भगवानपुरा(बांसवाङा) में
11 ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के गुरु कोन थे ?
हजरत शेख उस्मान हारुनी
12 संत रैदास की छतरी किस जिले में स्थित है ?
चितौङगढ में
13 किस लोकदेवता की प्रमुख पीठ कतरियासर(बीकानेर) में हैं ?
जसनाथ जी की
14 संत धन्ना का जन्म कहाँ पर हुआ था ?
धुवन (टोंक)
15 राजस्थान में वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है ?
नाथद्वारा में
16 सलेमाबाद में किस सम्प्रदाय की प्रधान पीठ स्थित है ?
निम्बार्क सम्प्रदाय की
17 परनमी सम्प्रदाय के उपदेश किस ग्रंथ में संग्रहित है ?
कुजलम स्वरुप में
18 दर्जी समुदाय किस लोक संत को अपना अराध्य देव मानते है ?
संत पीपा को
19 कोटा का प्रसिद्ध दुर्ग किस नदी के तट पर स्थित है ?
चम्बल नदी के
20 शक्तिशाली तोप गर्भ-गुंजन किस किले मे है ?
तारागढ का किला बूंदी
21 गोपीनाथ जी का मंदिर किस किले मे स्थित है ?
चूरु के किले में
22 राजस्थान का वह किला कोनसा है जिसमे गोला बारुद खत्म होने के कारण दुश्मनो पर चांदी के गोले दागे गयें थे ?
चूरु का किला
23 किस शासक ने 12 जुलाई 1155 को जैसलमेर के किले कि आधारशीला रखी थी ?
महारावल जैसल नें
24 कौनसा दुर्ग पूर्व का दूसरा जिब्राल्टर कहलाता है ?
अजमेर दुर्ग
25 जयगढ दूर्ग में स्थित कच्छवाहा वंश कें शासकों का शस्त्रगार था ?
विजयगढी
26 कीर्ति स्तम्भ किस दुर्ग की मुख्य विशेषता है ?
चितोङगढ दुर्ग
27 चितौङ का दुर्ग जिन दो नदियों के संगम पर स्थित है वे कोन कोन सी है ?
गम्भीरी व बेङच
28 राजस्थान में सिर पर कई घङे रखकर किये जाने वाले नृत्य का नाम क्या है ?
पणिहारी नृत्य
29 पाथल और पीथल की रचना किसने की ? कन्हैयालाल सेठिया
30 राजस्थान की वस्त्र नगरी किसे कहते है ?
भीलवाङा
31जम्भसागर किस सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक ग्रंथ है ?
विश्नोई सम्प्रदाय
32 राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण संस्थान का मुख्यालय कहाँ है ?
उदयपुर
33 राजस्थान में कपिलमुनि का आश्रम कहाँ है ?
कोलायतजी(बीकानेर)
34 महाराणा प्रताप का जन्म कब हुआ था ?
9 मई 1540
35 महाराणा प्रताप की मृत्यु कब हुई थी ?
29 जनवरी 1597
36 महाराणा प्रताप किस राजवंश के शासक थे ?
शिशोदियाँ राजवंश
37  महाराणा प्रताप का जन्म कहाँ हुआ था ?
राजस्थान के कुम्भलगढ
38 महाराणा प्रताप के पिता का नाम क्या था ?
महाराणा उदय सिंह
39 महाराणा प्रताप की माता की नाम क्या था ?
जीवन्त कँवर
40 महाराणा प्रताप के बचपन का नाम क्या था ?
कीका
41 भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का पिता किसे कहा जाता है ?
डाँ. विक्रम साराभाई
42 भारत के किस राज्य को स्पाइस गार्डन के नाम से जाना जाता है ?
केरल
43 भारत के प्रधानमंत्री के रुप मे सार्वधिक कार्यकाल किनका रहा था ?
जवाहरलाल नेहरु
44 मोर्यकाल मे शिक्षा का प्रसिद्ध केन्द्र कोनसा था ?
तक्षशिला
45 भाषा के आधार पर बनने वाला सबसे पहला राज्य कौनसा है ?
आन्ध्र प्रदेश
46 राजस्थान मे बादशाह का मेला कह भरता है ?
ब्यावर में
47 मूमल किस चित्रशैली का प्रमुख विषय है ?
जैसलमेर शैली
48 भारत में बाघ परियोजना के जन्मदाता कौन है ?
कैलाश सांखला
49 कालीबंगा शब्द का क्या अर्थ है ?
काले रंग की चूङियाँ
50 राष्ट्रीय स्मारक मानगढ गाँव किस जिले में हैं ?
बाँसवाङा
51 मुगल सम्राट अकबर द्वारा किस संत को फतेहपुर सीकरी मे आमन्त्रित किया गया था ?
संत दादू दयाल
52 गुर्जर या प्रतिहार वंश के किस शासक ने परम भट्टारक महाराजाधिराज परमेश्वर की उपाधि धारण की थी ?
नागभट्ट द्वितीय ने
53 बूदी में रंगमहल का निर्माण किसने करवाया था ?
राव छत्रसाला नें
54 बनवीर के हाथो महाराणा उदयसिंह का कत्ल होने सें किसने बचाया था ?
पन्नाधाय नें
55 पिडारी, जिनका नेतृत्व आमिर खान पिंडारी द्वारा किया जाता था उन्हें राजस्थान के किस शासक द्वारा संरक्षण दिया गया था ?
कोटा के झाला जालिम सिंह द्वारा
56 किस राजपुत शासक नें बाबर के खिलाप खानवा की लङाई लङी थी ?
महाराणा सांगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon