Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 20 मार्च 2017

General Knowledge Question Answer, GK Question and Answer in Hindi, Samanya Gyan / GK in Hindi @ ssc.nic.in

General Knowledge Question Answer, GK Question and Answer in Hindi, Samanya Gyan / GK in Hindi @ ssc.nic.in


1 शिक्षा मनोविज्ञान के सन्दर्भ में सर्वाधिक उपयुक्त कथन है-

A शिक्षा मनोविज्ञान , दर्शनशास्त्र की एक शाखा है ।

B शिक्षा मनोविज्ञान , मनोविज्ञान की शिक्षा के क्षेत्र में एक शाखा है । 【√】

C शिक्षा मनोविज्ञान , मनोवैज्ञानिक अध्ययन एवं शिक्षण है ।

D शिक्षा मनोविज्ञान , मन का शिक्षित विज्ञान है ।

2 बालकेंद्रित शिक्षा के लिए किस मनोवैज्ञानिक ने शिक्षा शास्त्रियों का ध्यान केन्द्रित किया ?

A कोहलर ने ।

B फ्रायड ने ।

C रूसो ने । 【√】

D स्किनर ने ।

3 शारीरक परिवर्तन के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किआ गया हे

अभिव्रद्धि 【√】

विकास

परिपक्वता

उपर्युक्त सभी।

4 समावेशी शिक्षा के संदर्भ में भाषा शिक्षण के लिए अनिवार्य है:-

विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का उपयोग 【√】

व्याकरणिक संकल्पनाओं का अधिकाधिक अभ्यास

एकांकी शिक्षण में सभी की भागीदारी

भाषा कौशलों का उपयुक्त अभ्यास।

5 विकास के किस आयाम के सम्बन्ध् में पियाजे व् कोलबर्ग के विचार समान हे:-

(1) सामाजिक विकास

(2) स्वेगात्मक विकास

(3) शारीरिक विकास 【√】

(4) ज्ञानात्मक विकास।

6 बच्चे को सक्रिय दुनिया की अपनी समझ का निर्माण” एक बयान के लिए जिम्मेदार ठहराया

(1) Piaget 【√】

(2) Pavlov

(3) Kohlberg

(4) स्किनर।

7 दृश्य’ की कमी के साथ वि ग्रेड के एक छात्र होना चाहिए

(1) के लिए काम के निचले स्तर माफ़

(2) माता पिता और दोस्तों के द्वारा hislher दिनचर्या के काम के साथ मदद

(3) ऑडियो सीडी के माध्यम से कक्षा में सामान्य इलाज और सहायता प्रदान की 【√】

(4) विशेष उपचार क्ष्क्ष्क्ष् कक्षा दिया।

8 मनोविज्ञान के सम्बन्ध में क्रो एंड क्रो की परिभाषा है ?

A “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।“

B “किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।” 【√】

C “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।”

D “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है

9 मनोविज्ञान के सम्बन्ध में स्किनर की परिभाषा है ?

A “किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।”

B “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।“

C मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है【√】

D “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।”

10 मनोविज्ञान के सम्बन्ध में क्रो एंड क्रो की परिभाषा है ?

A “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है “ ।

B “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।“

C “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।”

D “किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।” 【√】

11 मनोविज्ञान के सम्बन्ध में स्किनर की परिभाषा है ?

A“मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।”【√】

B “किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।”

C “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।”

D “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।“
12 स्किनर किस देश के वैज्ञानिक थे ?

A जापान के ।

B अमेरिका के । 【√】

C इंग्लेंड के ।

D इटली के ।

13 निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले प्रश्नावली का निर्माण किया ?

A प्लेटो ने ।

B लोविट ने ।

C वुडवर्थ ने । 【√】

D ब्रूनर ने ।

14 खेलों के माध्यम से बालक में कौनसा गुण विकसित होता है ?

A सामाजिकता का । 【√】

B नैतिकता का ।

C व्यवसायिकता का ।

D भौतिकता का ।

15 “बाल केन्द्रित शिक्षा किसकी दैन है” ?

A शिक्षा शास्त्रियों की ।

B मनोवैज्ञानिक निष्कर्षो की ।

C शिक्षा मनोविज्ञान की । 【√】

D उपरोक्त सभी की ।

16 निम्नलिखित में से “संज्ञानवादी पद्धति” के जनक है –

A वाटसन ।

B जिन प्याजे व ब्रूनर । 【√】

C कोहलर व कोफ्फा ।

D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

17 थार्नडाईक ने शिक्षा मनोविज्ञान का कैसा रुप प्रदान किया ?

A निश्चित एवं स्पष्ट । 【√】

B अनियमित ।

C आंशिक स्पष्ट ।

D उपरोक्त सभी ।

18 वंशानुक्रम के कारण बालक में विभिन्नता होती है

रचनात्मक

मानसिक

सामाजिक

शारीरिक【√】
19 साईकिल चलाने वाला स्कुटर चलाना शीघ्र सीख लेता है, यह है-

(1) शून्य स्थानान्तरण

(2) लम्बवत स्थानान्तरण

(3) ऋणात्मक स्थानान्तरण

(4) धनात्मक स्थानान्तरण। 【√】

20 किशोरावस्था बडे सघर्ष, तनाव व तुफान की अवस्था है। यह किसने कहा?

(1) थॅार्नडाइक

(2) स्किनर

(3) फ्रायड

(4) स्टेनले हॅाल। 【√】

21 टी.ए.टी. व्यक्तित्व परीक्षण की कौन सी विधि का प्रकार है?

(1) व्यक्तिनिष्ठ विधि

(2) अप्रक्षेपी विधि

(3) अर्धप्रक्षेपी विधि

(4) प्रक्षेपी विधि।【√】

22 निम्नलिखित में से सिग्मंड फ्रायड की अवधारणा है –

A इड ।

B ईगो ।

C सुपर ईगो ।

D उपरोक्त सभी । 【√】

23 मनोभौतिकी विधि में किनके मध्य के संबंधो का अध्ययन किया जाता है ?

A उद्दीपन-अनुक्रिया । 【√】

B अनुक्रिया-उद्दीपन ।

C क्रिया-प्रतिक्रिया ।

D उपरोक्त सभी ।

24 टॉलमेन का “चिह्न अधिगम का सिद्धांत” अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

A चिह्न गेस्टाल्ट सिद्धांत ।

B चिह्न सार्थकता सिद्धांत या प्रत्याशा सिद्धांत ।

C सप्रयोजन व्यवहारवाद ।

D उपरोक्त सभी । 【√】

25 वोल्फ गेंग कोहलर द्वारा “अंतर्दृष्टि अधिगम” का प्रयोग कब किया गया ?

A सन् 1921में ।

B सन् 1922 में ।

C सन् 1917 में ।

D सन् 1920 में । 【√】

26 अंतर्दृष्टि अधिगम” में समस्या की किस स्थति पर ध्यान दिया जाता है ?

A सम्पूर्ण स्थति पर । 【√】

B प्रारंभिक स्थति पर ।

C विशेष स्थति पर ।

D लुप्त स्थति पर ।

27 निम्नलिखित में से स्टेनले हॉल द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ?

A सप्रयोजन व्यवहारवाद का सिद्धांत ।

B पुनर्बलन का सिद्धांत ।

C पुनरावृति का सिद्धांत । 【√】

D द्वितात्विक सिद्धांत ।

28 निम्नलिखित में से स्पीयरमैन द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ?

A प्रत्यागमन का सिद्धांत ।

B व्यवहारवाद का सिद्धांत ।

C द्वितात्विक सिद्धांत ।

D सामान्य एवं विशिष्ट सिद्धांत । 【√】
29 स्वप्रेरणा द्वारा अधिगम कैसा होता है ?

A कम प्रभावशाली ।

B बहुत प्रभावशाली । 【√】

C सामान्य ।

D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

30 •पेस्टॉलोजी के 3-H के संप्रत्यय में H का क्या अर्थ क्या है ?

A हेड ।

B हार्ट ।

C हैण्ड ।

D उपरोक्त सभी । 【√】

31 तत्परता तथा कार्य सिखने की गति में निम्नलिखित में से कौनसा सम्बन्ध होता है ?

A कार्य सिखने की गति , तत्परता के व्युताक्रमानुपाती होती है ।

B कार्य सिखने की गति , तत्परता से अप्रभावित रहती है ।

C

कार्य सिखने की गति तथा तत्परता दोनों ही अधिगम के अभिन्न संप्रत्यय है ।

D कार्य सिखने की गति , तत्परता के समानुपाती होती है । 【√】

32 आत्म निरीक्षण विधि द्वारा किनकी क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ?

A कक्षा- कक्ष में छात्रों की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का

B स्वयं की । 【√】

C असाधारण बच्चों की ।

D उपरोक्त सभी का ।

33“बाल केन्द्रित शिक्षा” किसकी देन है ?

A शिक्षा के राष्ट्रीयकरण की ।

B सर्व शिक्षा अभियान की ।

C शिक्षा मनोविज्ञान की । 【√】

D उपरोक्त सभी की ।

34 शिक्षा के संकुचित अर्थ में शिक्षा प्रदान की जाती है ?

A निश्चित स्थान पर । 【√】

B प्रत्येक समय व स्थान पर ।

C जीवनपर्यंत ।

D उपरोक्त सभी ।

35 बालकों की रूचि , शारीरिक-मानसिक योग्यता तथा विभिन्ताओं का ध्यान किस प्रकार के शिक्षण में रखा जाता है ?

A बहुकक्षीय शिक्षण में ।

B मनोवैज्ञानिक शिक्षण में । 【√】

C सामूहिक शिक्षण में ।

D उपरोक्त सभी में ।

36निम्नलिखित में से लम्बात्मक विधि का का अध्ययन किसने किया था ?

A कार्ल सी. गैरिसन ने । 【√】

B जॉन ड्यूवी ने ।

C जॉन लोंक ने ।

D उपरोक्त में से किसी ने नहीं ।

37निम्नलिखित में से मनोविज्ञान को मन का विज्ञान किसने कहा था ?

A जॉन ड्यूवी ने ।

B डगलस ने ।

C अरस्तु ने । 【√】

D स्किनर ने ।

38 निम्नलिखित में से शिक्षा का केंद्र है ?

A शिक्षक ।

B विषय-वस्तु ।

C बच्चे । 【√】

D उपरोक्त सभी ।
39 खेल को ऐच्छिक तथा आत्मप्रेरित क्रिया किस मनोवैज्ञानिक ने बताया ?

A फ्रायड ने ।

B स्टर्न ने । 【√】

C जेम्स ड्रेवर ने ।

D अरस्तु ने ।

40 निम्नलिखित में से समाजमिति विधि के प्रणेता है –

A हरबर्ट ।

B जीन पियाजे ।

C जे एल मोरेनो । 【√】

D थोर्नडाईक ।

41 बालकों में खेलों से विकसित होने वाली शक्तियां है ?

A शारीरिक ।

B मानसिक ।

C सामाजिक ।

D उपरोक्त सभी । 【√】

42 मारिया मोंटेसरी पद्धति में शिक्षा किस माध्यम से दी जाती है ?

A गीतों द्वारा ।

B खेलों द्वारा ।

C उपहारों द्वारा ।

D उपरोक्त सभी माध्यमों द्वारा ।【√】

43निम्नलिखित में से क्रिया प्रसूत अनुबंध का सिद्धांत के प्रवर्तक कौन है ?

A बर्कले ।

B थोर्नडाईक ।

C स्किनर । 【√】

D कोहलर ।

44 •प्रबलन का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ?

A सी.एल.हल ने । 【√】

B थोर्नडाईक ने ।

C पॉवलोव ने ।

D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

45 निम्नलिखित में से अधिगम का सिद्धांत नहीं है ?

A सम्बन्धवाद का सिद्धांत ।

B डॉप्लर सूझ का सिद्धांत । 【√】

C अनुकूलित अनुक्रिया का सिद्धांत ।

D पुनर्बलन का सिद्धांत ।

46 वह प्रथम अमेरिकी मनौवैज्ञानिक जिसने पशुओं पर सर्वप्रथम प्रयोग किये ?

A बागले ।

B कोहलर ।

C थोर्नडाईक । 【√】

D कोफ्फा ।

47 निम्नलिखित में से कौनसे मनोवैज्ञानिक का मनोविज्ञान “बंध मनोविज्ञान” या “संयोजनवाद” कहलाता है ?

A बागले का ।

B थोर्नडाईक का ।

C कोफ्फा का ।

D थोर्नडाईक का । 【√】

48 गेस्टाल्ट के सिद्धांत का शिक्षा में अनुप्रयोग है ?

A स्थति का स्प्ष्ट संगठन ।

B अधिगम स्तर के अनुकूल परिस्थतियों का निर्माण ।

C स्व क्रिया द्वारा खोज हेतु प्रोत्साहन ।

D उपरोक्त सभी । 【√】
49 सक्रिय अनुबंध का निम्नलिखित में से शिक्षा में कौनसा अनुप्रयोग नहीं है ?

A व्यवहार को अपेक्षित रुप देना ।

B मनस्तापी बालकों के प्रक्षिक्षण में ।

C व्यवहार को अपेक्षित रुप देना । 【√】

D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

50 निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक का सिद्धांत “सुव्यवस्थित व्यवहार का सिद्धांत” के नाम से जाना जाता है ?

A बर्कल का ।

B सी.एल.हल का ।【√】

C थोर्नडाईक का ।

D कोहलर का ।

51 “अध्यापक को चाहिए की सिखने की प्रारंभिक अवस्था में वह बच्चों की अधिक से अधिक सहायता करें एवं अधिक पुनर्बलन प्रदान करें तथा सिखने की अंतिम अवस्था में न्यूनतम सहायता करे ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक के सिद्धांत पर आधारित है ?

A कालविन के ।

B स्किनर के ।

C सी.एल.हल के । 【√】

D गिल्फोर्ड के ।

52 विलियम वुंट तथा टिचनर किस विचारधारा के प्रवर्तक थे ?

A गेस्टाल्ट विचारधारा के ।

B व्यवहारवादी विचारधारा के ।

C सरंचनावादी विचारधारा के । 【√】

D उपरोक्त सभी के ।

53 समस्यात्मक बालकों की प्रवृति होती है ?

A समाज विरोधी प्रवृति ।

B झगड़ालू प्रवृति ।

C अपराधी प्रवृति ।

D उपरोक्त सभी । 【√】

54 सबसे पहले मनौवैज्ञानिक प्रयोगशाला किस देश में स्थापित हुई ?

A जापान ।

B अमेरिका

C जर्मनी । 【√】

D ब्रिटेन ।

55 व्यवहारवाद की मुख्य विशेषता है –

A मापन । 【√】

B निरीक्षण ।

C उपरोक्त दोनों ।

D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

56 फ्रायड ने मन की तुलना किससे की ?

A समुद्र में तैरते हुए जहाज से ।

B समुद्र में तैरते हुए मगरमंछ से ।

C समुद्र में तैरते हुए हिमखंड से । 【√】

D उपरोक्त सभी से ।

57 शिक्षकों की तैयारी की आधारशिला होनी चाहिए –

A शिक्षा मनोविज्ञान । 【√】

B पाठ्य पुस्तकें ।

C पाठ्यक्रम ।

D पाठ्यचर्या ।

58 समाजमिति विधि में अध्ययन किया जाता है –

A एक समूह की बनावट का अध्ययन । 【√】

B समाज के आमिर वर्गों का अध्ययन ।

C सामजिक नियमों का अध्ययन ।

D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

 ‘लॉ ऑफ फ्लोटिंग’ का सिद्धान्त किसने दिया था? – आर्किमिडीज ने 
👉 इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और पोजिट्रॉन इनमें से सबसे बड़ा कण कौन-सा है? – इलेक्ट्रॉन 
👉दूध उबालने की स्फूर पश्चयता कितनी होती है? – 100°C 
👉 कौन-सा तत्व रासायनिक रूप में धातु व अधातु दोनों के समान कार्य करता है? – बेरॉन 
👉 वयस्क मानव ढाँचा कितनी हड्डियों पर आधारित होता है?– 206
👉 एगमार्क क्या है? – प्रयोग करने वाली वस्तुएँ जैसे-अण्डे, दूध, घी आदि की क्वालिटी गारण्टी की मोहर 
👉’ट्रैकोमा’ रोग किस अंग से सम्बन्धित रोग है? – आँख 
👉 इन्सुलिन, एण्ड्रनलीन, थॉयरीरिक्सल और हीमोग्लोबिन में से कौन-सा हॉर्मोन नहीं है? – हीमोग्लोबिन 
👉किसी मनुष्य के द्वारा श्वसन में एक बार में खींची गयी हवा कितनी होती है- 500 मिमी 
👉किस विटामिन की कमी के कारण मसूढ़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगते हैं? – विटामिन C
👉क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किसमेंहोता है? – रॉकेट में 
👉 खारे नमकीन जल में कौन-सा पेड़ उग सकता है? – मैंग्रोव 
👉मनुष्य का मेरुदण्ड किससे संरक्षित है? – कशेरुक 
👉 यदि कोई व्यक्ति दोषपूर्ण द्विकपर्दी वॉल्व से पीड़ित है, तो उसके शरीर का कौन-सा अंग रोगग्रस्त है? – फुफ्फुस 
👉 ऐसबेस्टस क्या है? – रेशायुक्त खनिज है 
👉कौन-सी फसल, मृदा में नाइट्रोजन यौगिकीकरण को बढ़ाती है? – बीन्स 
👉पके हुए अंगूरों में क्या होता है? – ग्लूकोस 
👉NTP का अभिप्राय क्या है? – परमाणु अप्रसार सन्धि
👉इन्सुलिन स्त्रावित कहाँ होता है? – पैन्क्रियाज (अग्न्याशय) में 
👉 कौन-सा विटामिन ‘स्कर्वी’ रोक के निवारण में काम आता है? – एस्कॉर्बिक अम्ल 
👉 ‘सोल्डर’ किसकी मिश्रधातु है? – टिन और सीसा 
👉पराबैंगनी किरणों को सर्वप्रथम किसने देखा? – जोहान विलहैल्म रिटर 
👉बायोप्सी क्या है? – कोशा और ऊतकों के प्रयोग से एक चिकित्सीय रोग निदान तकनीक 
👉हीमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण क्या है? – लौह 
👉टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है? – ट्यूब में निषेचन होना 
👉फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता क्या है? +3 
👉 बैटरी का धन ध्रुव क्या होता है? – एनोड 
👉 ऊतक (Tissue) क्या है? – समान कोशिकाओं का समूह
👉एड्स (AIDS) कैसे फैलता है? – वायरस युक्त रक्त के लेने से 
👉 ओजोन की परत हमें किस किरण से बचाती है? – पराबैंगनी किरण 
👉प्याज, आलू, गाजर और अदरक में से कौन-सी जड़ है? – गाजर 
👉भोजन का पाचन मुख्यत: किस अंग से शुरू होता है? – मुख 
👉मानव के शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? – ऑक्सीजन 
👉 सेण्टीग्रेड और फॉरेनहाइट मापनी कहाँ पर एक ही पाठ्यांक दिखाता है? – -40°
👉 डायनामाइट में मुख्य रूप से क्या होता है? – नाइट्रोग्लिसरीन
👉मानव शरीर में ऊर्जा की उत्पत्ति क्या पहुँचाकर होती है? – ऊतकों में ऑक्सीजन पहुँचाकर 
👉सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है?– माइक्रो प्लाज्मा 
👉 कौन-सा पौधा तना छिद्रक कीट से खराब रूप से प्रभावित होता है? – गन्ना 
👉कौन-सा राज्य ताँबे का एक प्रमुख उत्पादक है? – राजस्थान 
👉 किस मिट्टी को सबसे कम जोतने की आवश्यकता होती है? – काली 
👉 केल्विन स्केल में मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है? – 310





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon