Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 25 जुलाई 2018

GK Questions For All Examination, Gk Question Answer,gk in hindi question answer, gk in hindi , gk in hindi for ssc exams, gk in hindi current affairs, gk questions current in hindi, current gk in hindi, gk in hindi quiz


1. तिब्बती धर्मगुरु कौन हैं?   दलाई लामा
2. प्रथम परमाणु बम किसने बनाया था?    जे.रॉबर्ट ओमन
3. लोकसभा के कितने सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं? दो
4. किस पदार्थ को काला सोना कहा जाता है?  पेट्रोलियम
5. यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय कहां स्थित है? जेनेवा
6. टाटा स्टील के स्वतंत्र निदेशक के पद से किसे हटाया गया है?  नुस्ली वाडिया
7. निजी कंपनियों में 100 प्रतिशत आरक्षण देने वाला पहला राज्य कौनसा बना है?  कर्नाटक
8. वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर कौन चुने गए हैं? आर अश्विन
9. दिल्ली के एलजी पद से हाल में किसने इस्तीफा दिया है?  नजीब जंग
10. दंगल फिल्म हरियाणा के किस पहलवान पर आधारित है?  महावीर फौगाट
1. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस कब सेवानिवृत होंगे?
2. हाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कौनसा जन्मदिवस मनाया गया है?
3. हाल ही में पंडित मदनमोहन मालवीय की कौनसी जयंती बनाई गई है?
4. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की स्थापना कब हुई?
5. राज्य लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष किसे अपना त्यागपत्र देते हैं?
6. हेरोइन किससे प्राप्त होती है?
7. भारतीय चमड़े का सर्वाधिक निर्यात किस देश को होता है?
8. वर्तमान में कुल कितने मौलिक अधिकार हैं?
9. काॅमनवेल्थ गेम्स की शुरूआत किस वर्ष में हुई?
10. किसे मदद का संत कहा जाता है? Ans : 1. 4 जनवरी 2. ९२वां 3. 155वीं 4. 16 अक्टूबर 1985 को 5. राष्ट्रपति 6. अफीम पोस्ता 7. यूनाईटेड किंगडम 8. 6 अधिकार 9. वर्ष 1930 में 10. मदर टेरेसा



gk in hindi question answer, gk in hindi , gk in hindi for ssc exams, gk in hindi current affairs, gk questions current in hindi, current gk in hindi, gk in hindi quiz



Current affairs in Hindi,SSC 10+2 GK in Hindi, GK for SSC LDC exam in Hindi

CDS GK Questions in Hindi, Banking Exam GK in Hindi, IBPS GK Questions in Hindi, CTET GK questions in Hindi, UPSC GK Questions in Hindi

gk in hindi download, general knowledge hindi, gk in hindi quiz IAS Exam GK in Hindi, NDA NA Exam GK questions, SSC CGL GK in Hindi, SSC CHSL Hindi GK Questions

GK in Hindi 2017 : General Knowledge in Hindi 2017 : Hindi Gk 2017 मुंह और दांतों की देखभाल
मुंह की दुर्गंध दूर करने और स्वस्थ दांतों के लिए चंद घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
एक इंच चीज़ का टुकड़ा खाएं। यह दांतों की बाहरी परत यानी इनेमल्स को सुरक्षा प्रदान करता है। मुंह के पीएच स्तर को भी संतुलित रखता है।
सलाद के रूप में कच्ची गाजर नियमित तौर पर खाएं। इससे दांतों में कैविटी बनने की आशंका कम हो जाती है।
तिल कैल्शियम का अच्छा स्रोत है। इससे दांतों के साथ-साथ मसूड़े भी मजबूत होते हैं।
पुदीने और तुलसी की पत्तियां भी मुंह का स्वाद बनाए रखती हैं। पुदीने की चटनी खाएं, नियमित तौर पर तुलसी की पांच पत्तियां भी चबा सकते हैं।
रोज दो कप ग्रीन टी पिएं। इसमें मौजूद कैटेचिन नामक तत्व दुर्गंध देने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। इससे मुंह की दुर्गंध दूर होती है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon