Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 31 मार्च 2018

All gk question, GK in Hindi Questions Answers, GK Questions Answers


All gk question, GK in Hindi Questions Answers, GK Questions Answers


प्रश्न (1) शास्यावर्तन किसमे मदद करता है ?
उत्तर:- पादप उत्पादों का अधिक विकल्प पैदा करने में ।

प्रश्न 2) ब्रह्मोस मिसाइलें इस समय कहां असेम्बल की जाती है ?
उत्तर:- हैदराबाद में ।

प्रश्न (3) मिली जुली खाती से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर:- कृषि और पशुपालन करना ।

प्रश्न (4) कृत्रिम उपग्रह के अंदर व्यक्ति भारहीन महसूस क्यों करता है ?
उत्तर:- क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण बल उस स्थान पर शून्य होता है ।

प्रश्न (5) किसी उद्यमी द्वारा विज्ञापन और जन सम्पर्क पर खर्च किस प्रकार के खर्च में आता है ?
उत्तर:- मध्यावर्गी उपभोग ।

प्रश्न (6) एहोल शिलालेख किस सम्राट का है ?
उत्तर:- पुलकेशिन-||

प्रश्न (7) भारतीय संविधान में समवर्ती सूचि की अवधारणा कहां से ली गयी है ?
उत्तर:- ऑस्ट्रेलिया से ।

प्रश्न (8) न्यूरॉन क्या होता है ?
उत्तर:- तांत्रिक तंत्र की आधारभूत इकाई ।

प्रश्न (9) उच्चतर पौधों के बीजों के पोशक तत्वों को क्या कहते है ?
उत्तर:- एण्डोस्पर्म ।

प्रश्न (10) मलजल उपचार के मंथन टैंक का कार्य किसे निकालता है ?
उत्तर:- तेल और वसीय पदार्थ ।

प्रश्न (11) किसी अयस्क को वायु की अनुपस्थिति में उसके गलन बिंदु से काम ताप पर गर्म करने को क्या कहते हैं ?
उत्तर:- निस्तापन ।

प्रश्न (12) हिमालय पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है ?
उत्तर:- वलित पर्वत ।

प्रश्न (13) एकाधिकार शक्ति की मात्रा का मापन होता है ?
उत्तर:- फर्म के सामान्य लाभ और अधिमान्य दोनों लाभों के रूप में ।

प्रश्न (14) तीव्र सीमा विषक्तं को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर:- बाइसिनोसिसी ।

प्रश्न (15) लार किसके पाचन में सहायक होती है ?
उत्तर:- स्टार्च के ।

प्रश्न (16) सोपान कृषि कहाँ की जाती है ?
उत्तर:- पहाड़ों की ढालान पर ।

प्रश्न (17) भारत के किस क्षेत्र में अत्यधिक असिंचित खेती की जाती है ?
उत्तर:- दक्कन के पटार में ।

प्रश्न (18) काष्ठ स्पिरिट क्या होती है ?
उत्तर:- मैथिल अल्कोहल ।

प्रश्न (19) किडनी की कार्यात्मक यूनिट क्या है ?
उत्तर:- नेफ्रोन ।

प्रश्न (20) भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होता है ?
उत्तर:- कार्बन मोनोऑक्सीड और हाईड्रोजन ।

प्रश्न (21) नासा का जूनो मिशन किस गृह के लिए है ?
उत्तर:- बृहस्पति ।

प्रश्न (22) रोकेट की कार्यप्रणाली किस सिद्धान्त पर आधारित होती है ?
उत्तर:- संवेग संरक्षण ।

प्रश्न (23) सीट्स पत्तों पर पीले धब्बे किसकी कमी के कारण होते है ?
उत्तर:- मैग्नीशियम ।

प्रश्न (24) बड़े शहरों में सबसे अधिक् वायु को प्रदूषित क्या करता है ?
उत्तर:- सीसा ।

प्रश्न (25) मोंगिया पत्तन किस देश में स्थित है ?
उत्तर:- बांग्लादेश ।

प्रश्न (26) मलेरिया कौन पैदा करता है ?
उत्तर:- प्रोटोजोआ ।

प्रश्न (27) ट्रांसफार्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव क्या है ?
उत्तर:- नर्म लोहा ।

प्रश्न (28) बढ़ते हुए प्रतिफल के अंतर्गत पूर्ति वक्र क्या होता है ?
उत्तर:- बाएं से दाएं धनात्मक प्रवण ।

प्रश्न (29) जो ऊर्जा पृथ्वी की सतह के नीचे संचित ऊर्जा को काम में ला सकती है, उसे क्या कहा जाता है ?
उत्तर:- भूतापीय ऊर्जा ।

प्रश्न (30) क्रीम सेपरेटर में दूध में से वसा को किस कारण से अलग किया जा सकता है ?
उत्तर:- अपकेंद्री बल ।

प्रश्न (31) गहरे समुद्र में गोताखोरों के श्वसन के लिए ऑक्सीजन के तानुक्रन के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर:- हीलियम ।

प्रश्न (32) ‘निक्स ओलंपिया’ पर्वत किस ग्रह पर स्थित है ?
उत्तर:- मंगल ।

प्रश्न (33) द्रविड़ कड़गम के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर:- पेरियार इ. वी रामास्वामी नाइकर ।

प्रश्न (34) गर्भाशय के लिए वैकल्पिक शब्द क्या है ?
उत्तर:- यूटरस ।

प्रश्न (35) केसरी समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ?
उत्तर:- बाल गंगाधर तिलक ।

प्रश्न (36) नाइट्रेट संदूषित भोजन और जल के उपयोग से कौन सा रोग होता है ?
उत्तर:- मिनीमाता ।

प्रश्न (37) ज्ञानपीठ पुरुस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
उत्तर:- साहित्य ।

प्रश्न (38) संविधान की व्याख्या कौन करता है ?
उत्तर:- न्यायपालिका ।

प्रश्न (39) राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर:- कोलकाता ।

प्रश्न (40) ब्लीचिंग पाउडर किससे गुजार कर तैयार किया जाता है ?
उत्तर:- भुझे हुये चुने पर क्लोरीन ।

प्रश्न (41) कूलर का अविष्कार किसने किया था ?
उत्तर:- रिचर्ड सी लरामी ।

प्रश्न (42) किस प्रकार के उत्त्पादों के लिए CACP (Commission for Agricultural Costs and Prices) न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिश करता है ?
उत्तर:- कृषि उत्पाद ।

प्रश्न (43) उत्पादन फलन किससे सम्बन्ध स्थापित करता है ?
उत्तर:- निवेश का उत्पादन के साथ ।

प्रश्न (44) एकाधिकारी प्रतियोगिता का सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?
उत्तर:- एडवर्ड चेम्बरलिन ।



प्रश्न (45) फ्यूज तार किससे बनता है ?
उत्तर:- टिन और सीसा की मिश्र धातु से ।

प्रश्न (46) शर्करा फैक्ट्रियों की अधिकतम संख्या कहाँ है ?
उत्तर:- उत्तर प्रदेश ।

प्रश्न (47) रेयान के विनिर्माण के लिए कौन सा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर:- सेलुलोज ।

प्रश्न (48) कालाजार रोग का वाहक कौन है ?
उत्तर:- सिकता मक्खी ।

प्रश्न (49) सभी प्रकार के उत्पादों का बुनियादी उददेश्य क्या है ?
उत्तर:- मानवीय जरूरतों को पूरा करना ।

प्रश्न (50) कलिंग युद्ध का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है ?
उत्तर:- तेरहवें शिलालेख ।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon