Geography GK Question, General Knowledge of World GK Question, GK Question and Answer
Geography GK Question, General Knowledge of World GK Question, GK Question and Answer
- वायुमण्डल में वायुदाब प्रायःसर्वाधिक कब होता है – जब वायु ठण्डी व शुष्क होती है
- वायुमण्डल में कौन सी गैस सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध होती है – नाइट्रोजन गैस
- वायुमण्डल की किस मण्डल को मौसमी परिवर्तन की छत कहा जाता है – क्षोभमण्डल
- पृथ्वी में अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है – सल्फर डाइऑक्सइड
- बहरिमण्डल (Exosphere) में सर्वाधिक मात्रा मैं कौन सी गैस पायी जाती है – हाईड्रोजन
- बेतार संचार पृथ्वी की सतह को किस मण्डल द्धारा परावर्तित किया जाता है – अयानमण्डल
- वायुमण्डल में विध्मान ओजोन परत के क्षरण के लिए मुख्यतः कौनसी गैस उत्तरदायी है – क्लोरोफ्लोरो कार्बन
- जेट धाराएँ प्रायः कौनसे मण्डल में पायी जाती है – क्षोभमण्डल troposhphere
- वायुमण्डल से गुजरने वाले सूर्यताप का कितना प्रतिशत पृथ्वी पर पाया जाता है – 51 % प्रतिशत
- वायुमंडल (Atmosphere) में कार्बन डाई ऑक्साइड (Carbondioxide)की मात्रा कितनी है – 0.03 प्रतिशत
- .वायुमंडल (Atmosphere )की सबसे महत्वपूर्ण गैस कौन-सी है – कार्बन डाई ऑक्साइड.
- ऑक्सीजन गैस वायुमंडलमें कितने किलोमीटर तक फैली है – 64 किमी
- वायुमण्डल (Atmosphere) की कौन सी गैसों से ओजन की परत को क्षति पहुंच रही है – नाइट्रोजन ऑक्साइड Nitrogen oxide और clorofloro carbon क्लोरोफ्लोरो कार्बन’
- वायुमण्डल (Atmosphere) के किस मण्डल में आवेशित कणों की अधिकता होती है – आयनमण्डल
- हमारा वायुमण्डल (Atmosphere) मुख्यतः किस विकिरण से गर्म होता है – पृथ्वी द्धारा उत्सर्जित दीर्घ विकिरण
- पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व (Maximum Density) किस मण्डल में होता है – वायुमण्डल
- वायुमण्डल (Atmosphere) में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली अक्रिय गैस कौन सी है – Argon आर्गन
- भूमध्य रेखा दोनों और कौन सी पेटी (belt) पायी जाती है – quiet शान्त पेटी
- पृथ्वी पर वायुमण्डल की अनुपस्थिति में क्या परिणाम होता –दिन रात के बीच का तापमान तीव्र गति से बढ़ता घटता
- वायुमण्डल में ग्रीन हॉउस प्रभाव (green house) के लिए कौन सी गैस उत्तरदायी है – कार्बन डाई ऑक्साइड ( carbon dioxide )
- वायुमण्डल में डोलड्रम क्षेत्र (Doldrum area) की विशेषता क्या है – निम्न दाब एवं शान्त पवन
- वायुमण्डल में कौन सी गैस सूर्य की तीव्र किरणों से हमारी रक्षा करती है – ओजोन गैस
- वायुमण्डल में मेघ गर्जन (Cloud Roaring) कौन सी परत में होता है – क्षओभ मण्डल
- क्षोभमण्डल (Troposphere) एवं समताप मण्डल (Stratosphere) के बीच स्थित संक्रमण संक्रमण क्षेत्र को क्या कहा जाता है – क्षोभ –सीमा
- वायुमण्डल को विभिन्न परतों में विभाजित करने का मुख्य आधार क्या है – तापमान
- वायुमण्डल में क्षोभमण्डल (Troposphere) की धरातल से औसत ऊँचाई लगभग कितनी है – 14 किमी
- वायुमण्डल (Atmosphere) में जलवाष्प की मात्रा किसके साथ बढ़ती है – तापमान की वृद्धि के साथ
- वैश्विक तापमान के लिए मुख्यतः कौन सी गैस उत्तरदायी होती है – कार्बनडाइऑक्साइट (Carbondioxide) तथा मीथेन (Methane)
- वायुमण्डल में कितने मीटर की ऊंचाई के बाद 10० C तापमान की कमी हो जाती है –प्रत्येक 165 मीटर
- क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है – संवहनमंडल
- धरातल से 32 से 60 किमी के बीच वायुमणडल की कौन- सी परत है –ओजोनमंडल
- वायुमण्डल में 640 किमी से ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है – बाह्यामण्डल
- वायुमंडल की बाहरी सीमा पर सूर्य से प्रति मिनट प्रति वर्ग सेमी. कितनी उष्मा मिलती है – प्रतिमिनट प्रतिवर्गसेमी94 कैलोरी उष्मा
- एल्बिडो किसे कहते हैं – किसी भी सतह को प्राप्त होने वाली सूर्यातप की मात्रा और उसी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच के अनुपात को एल्बिडो कहा जाता है ।
- विश्व में सबसे अधिक वार्षिक तापान्तर किस जगह का में है – साईबेरिया स्थित बरखोयांस्क नामक स्थान
- समताप मण्डल में ओजोन परत क्या कार्य करती है – भूतल पैराबैंगनी विकिरणों रोकने का
- वायुमण्डल में सामान्यतः मौसमी परिवर्तन किस के कारण होते है – क्षोभमण्डल के कारण
- पृथ्वी सबसे अधिक घनत्व कहा होता है – क्षोभमण्डल में
- वायुमंडल (Atmosphere) में नाइट्रोजन की मात्रा कितने प्रतिशत है – 07 प्रतिशत
- वायुमंडल (Atmosphere) में क्षोभमंडल की सीमा समाप्त होने बाद कौन सी परत की सीमा शुरू होती है –समतापमंडल
- टेलीफोन, रेडियो, टेलीविजन और रडार के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है – आयनमण्डल Ionoshpere
- सूर्यातप का सम्बन्ध किससे है –
- सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सौर विकिरण ऊर्जा को सूर्यातप कहते हैं । यह ऊर्जा लघु तरंगदैर्ध्य (SHORT WAVELENGTH) के रुप में सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचती है ।
- वायुमंडल (Atmosphere) में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है – 99 % प्रतिशत
- कौन-सी गैस के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते – ऑक्सीजन Oxygen
- वायुमंडल में नियॉन गैस (Neon gas) की मात्रा कितनी है – 0.0018 %प्रतिशत
- वायुमण्डल में हीलियम गैस (Helium Gas) की मात्रा कितनी है – 0.0005 %प्रतिशत
- वायुमण्डल में हीलियम गैस (Helium Gas) की मात्रा कितनी है – 0.0005 %प्रतिशत
- वायुमण्डल ओजोन गैस (ozoneGas की मात्रा कितनी है – 0.000001 %प्रतिशत
- वायुमण्डल में समतापमंडल (Stratoshphere) की परत कितने किलोमीटर तक फैली है – 18-32 किलोमीटर
- वायुमण्डल में ओजोन परत ( ozone layer) की मोटाई मापने में कौन-सी ईकाई unit का प्रयोग किया जाता है –डाबसन ईका
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें