Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

Rajasthan GK, Rajasthan GENERAL KNOWLEDGE, Current GK Question and Answer

Rajasthan GK, Rajasthan GENERAL KNOWLEDGE, Current GK Question and Answer


*राजस्थान को पूरे देश में*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत*बेहतरीन काम के साथ-साथ*महिला सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यो की दिशा* में किए गए सफल प्रयास को के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?*नारी शक्ति पुरस्कार 2016 से*
*राजस्थान राज्य में*कार्यरत कारीगरों और शिल्पकारों के संवर्धन के लिए किए गए कार्यों के लिए*किस महिला को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा*8 मार्च 2017 को नारी शक्ति पुरस्कार 2016*से सम्मानित किया गया है?*दीपा माथुर*
*राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा*8 मार्च 2017 को किस पशु चिकित्सक को नारी शक्ति पुरस्कार 2016*से सम्मानित किया गया है?*इल्स कोहलर रॉल्फसन*
*22 मार्च 2017 को पानीपत हरियाणा में आयोजित किस प्रतियोगिता के विजेता अरशद खान*बने थे?*36 वी मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता मे*
*22 मार्च 2017 को हरियाणा में आयोजित*36 जी मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के विजेता अरशान खान राज्य के किस जिले*से संबंधित है?*जोधपुर जिला*
*22 मार्च 2017 को पानीपत हरियाणा* में आयोजित 36 वी मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में*राज्य के किस प्रतियोगी ने रजत पदक*जीता है?*चेतन स्वामी-जयपुर (जूनियर वर्ग में)*
*राजस्थान नेटबॉल संघ के निर्विरोध अध्यक्ष “”लालचंद कटारिया””*कब चुने गए हैं?*14 मार्च 2017 को*
*देश में दुर्लभ बीमारियों की स्थिति और उनकी जांच के लिए राष्ट्रीय नीति*किस विभाग द्वारा बनाई जाएगी?*केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा*
*केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा*दुर्लभ बीमारियों की स्थिति और उनकी जांच के लिए राष्ट्रीय नीति बनाने वाली समिति में कितने सदस्य* चुने गए हैं ?*10 सदस्य*
*देश में दुर्लभ बीमारियों पर राष्ट्रीय नीति बनाने वाली*10 सदस्य समिति में केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य के किस चिकित्सक*को शामिल किया गया है?*डॉक्टर अशोक गुप्ता-जयपुर*
*देश में दुर्लभ बीमारियों की स्थिति और उनकी जांच के लिए बनाए जाने वाली राष्ट्रीय नीति* की समिति में चुने गए*जयपुर के डॉक्टर अशोक गुप्ता किस रोग* के विशेषज्ञ हैं?*शिशु रोग के(जे के लोन अस्पताल के अधीक्षक)
*25 मार्च 2017 को देश की पहली बीएसएफ महिला असिस्टेंट कमांडेंट बनी तनुश्री पारीक को किस योजना का ब्रांड अंबेसडर* बनाया गया है?*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का*
*देश की*पहली बीएसएफ महिला असिस्टेंट कमांडेड तनुश्री पारीक ने भारत में किस स्थान की परेड का नेतृत्व*किया था?*ग्वालियर के टोकन पूर में*
*सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर की तैराकी*में सबसे तेज तैराक का रिकॉर्ड*गौरवी सिंघवी*ने कब बनाया है?*26 मार्च 2017 को*
*उदयपुर की किस तैराक द्वारा 36 किलोमीटर की दूरी* को 6 घंटे 36 मिनट और 34 सेकंड में पूरा कर*सबसे तेज तैराक व सबसे कम उम्र में बनने वाला* रिकॉर्ड बनाया है?*गौरवी सिंघवी ने*

राजस्थान में*9 अप्रैल 2017 को किस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव*कराया गया है?*धोलपुर विधानसभा क्षेत्र में*
*राजस्थान के*किस विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रत्याशियों की फोटो मत पत्रों में प्रकाशित* की गई है?*धौलपुर विधानसभा चुनाव में*
*राजस्थान के*किस व्यक्ति को संयुक्त राष्ट्र शांति मेडल पुरस्कार* से सम्मानित किया गया है?*सुनील यादव को*
*संयुक्त राष्ट्र शांति मेडल पुरस्कार से* सम्मानित सुनील यादव*राजस्थान के किस क्षेत्र से संबंधित*है?*कोटकासिम (अलवर)क्षेत्र मीरपुर गांव से*
*राजस्थान के कोटकासिम क्षेत्र के मीरपुर गांव के*सुनील यादव को संयुक्त राष्ट्र शांति मेडल पुरस्कार कब और कहां प्रदान* किया गया था?*11 फरवरी 2017 को-लाइबेरिया*
*पत्रकारिता के क्षेत्र*का वर्ष 2015-16 का कौन सा पुरस्कार*आनंद चौधरी और रणजीत सिंह चारण*को प्रदान किया गया है?*लाडली मीडिया अवार्ड*
*अंधविश्वास के खिलाफ चलाई गई मुहिम के लिए वर्ष 2015-16 का लाडली मीडिया अवार्ड*किन दो पत्रकारों को दिया गया है?*आनंद चौधरी और रणजीत सिंह चारण को*
* राज्य कर्मचारियों के वेतनमान निर्धारण हेतु*7 वेतन आयोग हेतु कमेटी का गठन कब*किया गया है?*24 फरवरी 2017 को*
* राज्य कर्मचारियों के*वेतनमान निर्धारण हेतु गठित किए गए सातवें वेतन आयोग का अध्यक्ष*किसे बनाया गया है?*डीसी सामंत को*
*राज्य कर्मचारियों के*वेतनमान निर्धारण हेतु गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य में सातवें वेतनमान के लागू होने*की उम्मीद कब से है?*अक्टूबर 2017 से*
*राजस्थान के*आंगनबाड़ी केंद्र आंगनबाड़ी पाठशाला के नाम से कब से*जाने जाएंगे?*30 मार्च 2017 से*
*महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पहली बार प्री स्कूल वर्क बुक के माध्यम से आंगनवाडी पाठशाला* में*कौनसा कार्यक्रम लागू*किया जा रहा है?*प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा कार्यक्रम*
*महिला बाल विकास विभाग द्वारा*आंगनबाड़ी पाठशाला के माध्यम से 3 से 4 वर्ष के बच्चों को किस वर्क बुक*द्वारा शिक्षा प्रदान कराई जाएगी?*किलकारी वर्क बुक द्वारा*
*आंगनवाड़ी पाठशाला में 4 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए उपयोग में ली जाने वाली वर्क बुक* का नाम क्या है?*उमंग वर्क बुक*
*राजस्थान अकाउंट सर्विसेज के अधिकारी*डीके मित्तल और MP दीक्षित को राज्य में गठित किस कमेटी में सदस्य के तौर पर* शामिल किया गया है?*सातवे वेतन आयोग समिति में*
*किस योजना के तहत*राज्य के युवाओं को स्वयं की परियोजना स्थापित करने के लिए ₹5 करोड़* तक की ऋण सुविधा उपलब्ध होगी?*युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के तहत*
*राज्य में उद्योग स्थापना को आसान बनाने के लिए*सिंगल विंडो सिस्टम को अन्य किस सिस्टम में परिवर्तित करने के उद्देश्य से सभी विभागों से संबंधित स्वीकृतियों की सुविधा सिंगल विंडो पोर्टल* पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी?*वन स्टॉप क्लियरेंस सिस्टम बनाने के उद्देश्य से*
*वर्ष2017-18 में*स्वामी विवेकानंद की स्मृतियों से जुड़े किस क्षेत्र*में जीर्णोद्वार कार्य करवाए जाएंगे?*खेतडी के फतेह विलास महल मे*
*राज्य में*एक जुलाई से 60वर्ष से अधिक आयु वर्ग विधवा को 1,000 व 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की विधवा को 1500₹ प्रतिमाह व विशेष योग्यजनों को ₹750 प्रतिमाह पेंशन* के रूप में मिलेंगे?*मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के तहत*
*प्रदेश में*हर साल बारवीं कक्षा में गणित और विज्ञान विषय के लिए होने वाले प्रतिभा खोज* परीक्षा अब*अगले साल से किन छात्रों के लिए आयोजित* की जाएगी?*आर्ट्स और कॉमर्स के मेघावी छात्रों के लिए*
*राजस्थान मे किस योजना के*रियायती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2017-18 मे 397.91 करोड रुपए का प्रावधान* रखा गया है?*राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत*
*लिंग आधारित भेदभाव और महिलाओं के प्रति हिंसा न करने तथा महिलाओं में जागृति लाने की दृष्टि से राज्य में कौन सी योजना* लागू की जाएगी?*चिराली योजना*
* राज्य में*चिराली योजना जिसके तहत महिलाओं में जागृति* लाने महिलाओं के प्रति हिंसा न करने और*लिंग आधारित भेदभाव मिटाने का कार्य* किया जाएगा को*कितने जिलो में लागू* किया जाएगा?*7 जिलों में*
*राज्य में*आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्क परफॉरमेंस के आधार पर प्रति माह कितने रुपए तक*की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी?*250 से ₹500 तक*
*देश का प्रथम राष्ट्रीय कौशल विश्वविद्यालय* कौन सा है?*राजस्थान आई०एल०डी० स्किल्स यूनिवर्सिटी*
*राज्य में*भेड़ पालकों के लिए कौनसी योजना*को पुनः प्रारंभ किया जाएगा?*अवीका कवच योजना को*
*बाघ की तर्ज पर*किस पशु को संरक्षण देने के लिए राज्य में नए प्रोजेक्ट की शुरुआत* की गई है?*बघेंरों को(प्रोजेक्ट बघेरा)*
*बघेरो को संरक्षण देने हेतु राज्य द्वारा शुरु किया गया प्रोजेक्ट लेपर्ड*के कारण *राजस्थान देश में कौनसा राज्*य बन गया है?*पहला राज्य*
*वर्ष 2017-18 का राजकोषीय घाटा 24753.53 करोड*रुपए है जो*जीएसडीपी का कितने प्रतिशत*है?*2.99%*
*वर्ष2017-18 में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत* के रूप में*राज्य की स्वयं की कर राजस्व आय अनुमानित* कितने प्रतिशत है?*8.34%*
*राजस्थान के*जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर और वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा*में बजट वर्ष2017-18 के तहत कौन से*केंद्र खोले*जाएंगे?*उधमिता शिक्षण केंद्र*
*कोटा,भीलवाड़ा और उदयपुर कृषि खंडों*के जिलों में*चौथे बजट के तहत कौन सी योजना*प्रारंभ की जाएगी?*मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना*
*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफा में 53 लाख कृषको के कितने हेक्टेयर क्षेत्रफल* का बीमा किया गया है?*73 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल का*
* राजस्थान में*स्कूलों के विकास क्षेत्र में कौन सा जिला प्रथम* रहा?*प्रतापगढ़ जिला*
* मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा*घोषित चौथे बजट के अनुसार राज्य के 71 राजकीय मॉडल विद्यालयों में किस क्लब*की स्थापना की जाएगी?*स्टार्ट अप बूट क्लब की*
*सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी*जयपुर में*51 करोड़ 32लाख रुपए की लागत से किस सेंटर की स्थापना*की जाएगी?*हाई लर्निंग सेंटर*
* प्रदेश में*कई जिलों में अत्याधिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग से भूमि के पोषक तत्व कम*हो गए थे, इन कमियों को दूर करने के*उद्देश्य से सोइल हेल्थ कार्ड योजना का शुभारंभ*कब किया गया था?*19 फरवरी 2015 को*
*राज्य के किन जिलों में*चौथे बजट के तहत मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड*खोला जाएगा?*धौलपुर झालावाड और राजसमंद में*
*सरकारी बैंकों द्वारा*संचालित किस योजना के तहत राज्य में आगामी वर्ष में 2 प्रतिशत अनुदान* रहेगा?*सहकार किसान कल्याण योजना के तहत*
*मार्च 2017 से पूर्व राज्य के कितने जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र* स्थित थे?*तीन जिलों में जयपुर जोधपुर व सीकर*
*मार्च 2017 से राज्य में कितने नए जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र* खोलने की मंजूरी दी गई है ?*6 जिलों में(कोटा, झालावाड, बीकानेर ,जैसलमेर झुंझुनू और उदयपुर)*
* महानरेगा योजना के तहत राज्य के किस जिले में सबसे ज्यादा रोजगार*दिया गया है?*बाड़मेर जिला*
*राज्य सरकार ने अपने*चौथे बजट की घोषणा में किस नदी के संरक्षण और सौंदर्यीकरण परियोजना*को मंजूरी प्रदान की है?*गंभीरी नदी*
*देश का पहला जैविक खेती अनुसंधान केंद्र राज्य*में किस स्थान पर खोला जाएगा?*झालावाड जिला*
*जैविक खेती के क्षेत्रफल के लिहाज से राज्य स्थान देश* में कौन से स्थान पर है?*तीसरे स्थान पर(पहले स्थान पर मध्य प्रदेश और दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र)*
* राज्य में*किसानों को जैविक खेती के लिए बीज, खाद का इस्तेमाल करने और इसका विक्रय करने*आदि के बारे में जानकारी*किस केंद्र पर दी* जाएगी?*जैविक खेती अनुसंधान केंद्र पर*
*राजस्थान की*किस महिला शूटर ने 18 मार्च 2017 को नई दिल्ली में आयोजित मास्टर मीट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक* जीता है?*अपूर्वी चंदेला*
*18 मार्च 2017 को नई दिल्ली में आयोजित मास्टर मीट चैंपियनशिप* में किस प्रतियोगिता में अपूर्वी चंदेला ने स्वर्ण पदक जीता है?*10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में*
*पैरा निशानेबाजी वर्ल्ड कप में राजस्थान की किस निशानेबाज ने रजत पदक*जीता है?*अवनि लेखरा(जयपुर)*
* राजस्थान सरकार ने*अधिवक्ता विजय सिंह पुनिया को किस पुरस्कार से सम्मानित* करने का निर्णय लिया है?*राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार*
*एडवोकेट विजय सिंह पुनिया को राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार देने का निर्णय राज्य सरकार*ने क्यों लिया है?*पर्यावरण संरक्षण में 23 वर्षों के योगदान के कारण*
* राजस्थान में*कितने महिला पुलिस थाने*हैं?*40 महिला पुलिस थाने (जयपुर में 4)*
*10 मार्च 2017 को महाराष्ट्र में आयोजित ऑल इंडिया शूटिंग बॉल टूर्नामेंट* में राज्य के किस खिलाड़ी को*बेस्ट प्लेयर ऑफ फाइनल का खिताब* दिया गया है?*सुरेंद्र सारण को*
*वर्ष 2015 के मुकाबले वर्ष 2016 में राज्य में देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या* कितनी रही?*4करोड30लाख (2015 मे 3करोड़ 66 लाख)*
*फरवरी-मार्च 2017 में तीसरे राज्य स्तरीय ग्रामीण युवा खेल महोत्सव*का आयोजन कहां किया गया था?*बांसवाड़ा में*
*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा*स्मार्ट पुलिसिंग व्यवस्था लागू करने के लिए उच्च तकनीक से लैस पुलिस कंट्रोल रूम* का शुभारंभ राज्य मे कहां किया गया है?*जयपुर जिले में*
*राज्य के जयपुर जिले में*स्मार्ट पुलिसिंग व्यवस्था लागू करने के लिए उच्च तकनीक से लैस पुलिस कंट्रोल रूम का शुभारंभ* कब किया गया था?*16 मार्च 2017 को*
*राजस्थान के जयपुर जिले में*क्राइम कंट्रोल व वांटेड बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए जयपुर कमिश्नरेट में देश का कौनसा हाईटेक कंट्रोल रूम* शुरू किया गया है ?*देश का छठा हाईटेक कंट्रोल रूम*
*क्राइम कंट्रोल व Wanted बदमाशों पर शिकंजा कसने के* लिए जयपुर कमीश्नरेट में खोले गए*कंट्रोल रूम का नाम*क्या है?*अभय कमांड सेंटर*
* केंद्र सरकार द्वारा*स्मार्ट सिटी और अमृत सिटी की क्रेडिट रेटिंग सूचना कब*जारी की गई थी?*26 मार्च 2017 को*
*26 मार्च 2017 को केंद्र सरकार द्वारा जारी स्मार्ट सिटी और अमृत सिटी की क्रेडिट रेटिंग में राज्य का कौन सा शहर शीर्ष* पर रहा?*किशनगढ़ (अजमेर)*
*राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने*8 मार्च 2017 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कितनी महिलाओं*को नारी शक्ति पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया था?*33 महिलाओं को*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon