Science General Knowledge, Science GK, General Knowledge Question Answer @ ssc.nic.in
1. निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है? — पनीर
2. निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है? — ड्रेको
3. ‘समुद्री जल’ से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है? — आसवन द्वारा
4. दलदली भूमि से कौन-सी गैस निकलती है? — मिथेन
5. इन्द्रधनुष बनने का क्या कारण है? — वायुमंडल में सूर्य की किरणों का जल बूंदों के द्वारा परावर्तन
6. सूर्य का ताप किसके द्वारा मापा जाता है? — पाइरोमीटर तापमापी द्वारा
7. सैल्सियस तापक्रम पर जल के क्वथनांक तथा हिमांक क्या होते हैं? — 100°C तथा 0°C
8. तरंग का वेग (V), आवृति (n) तथा तरंग दैर्ध्य (λ) में क्या सम्बन्ध होता है? — v = nλ
9. न्यूनतम सम्भव ताप कितना होता है? — -273°C
10. निम्नलिखित में से किसमें ‘विशिष्ट ऊष्मा’ का मान सर्वोच्च होता है? — जल
11. प्रकाश का वेग अधिकतम किसमें होता है? — निर्वात में
12. सूर्य विकिरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है? — अवरक्त किरण
13. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? — ताप संरक्षण
14. कमरे को ठंडा कैसे किया जा सकता है? — सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
15. ध्वनि तरंगों की प्रकृति कैसी होती है? — अनुदैर्घ्य
16. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है? — लैक्टिक अम्ल
17. अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है? — टार्टरिक अम्ल
18. कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है — -ऑरगेनोलॉजी
19. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है? — तंत्रिका कोशिका
20. रक्त में पायी जाने वाली धातु है — -लोहा
21. प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को क्या कहते हैं? — प्रकाश का परावर्तन
22. दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं? — डेंटाइन के
23. किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है? — पैरामीशियम
24. केंचुए की कितनी आँखें होती हैं? — एक भी नहीं
25. गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है? — विटामिन A
26. निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है? — चावल
27. मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है? — 1350
28. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम क्या होता है? — 98 °F
29. चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप क्यों रखते हैं? — उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी.
30. किण्वन का उदाहरण है — -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें