Science General Knowledge, Science GK Questions Answers, GK Questions For All Exam 2017
सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की अवधि53 दिन (29 दिन, 12 घंटे, 44 मिनट और 2.8 सेकेण्ड) होती है। इस समय को एक चन्द्रमास या साइनोडिक मास कहते हैं।
नक्षत्र समय के दृष्टिकोण से चन्द्रमा लगभग 27½ दिन (27 दिन, 7 घंटे, 43 मिनट और6 सेकेण्ड) मेंपुनः उसी स्थिति में होता है। 27½दिन की यह अवधि एक नाक्षत्र मास कहलाती है।
ज्वार उठने के लिए अपेक्षित सौर एवं चन्द्रमा की शक्तियों के अनुपात 11:5 हैं।
ओपोलो के अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा लाए गए चट्टानों से पता चला है कि चन्द्रमा भी उतना ही पुराना है, जितनी की पृथ्वी (लगभग 460 करोड़ वर्ष)। इसकी चट्टानों में टाइटेनियम की मात्रा अत्यधिक मात्रा में पायी गयी है।
किसके निर्माण में फीनाॅल का उपयोग किया जाता है -बेकेलाइड के
प्लास्टिक से कौन सी गैस उत्पन्न होती है – पालिथिलीन
एस्बेस्टाॅस को कारोबारी प्रयोग के लिए अब प्राथमिकता नहीं दी जाती क्योंकि – इससे फेफड़ो का कैंसर हो जाता है
कौन सी एक वायु प्रदूषक गैस है और जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न होता है – सल्फर डाइआक्साइड
कौन सा रसायन फल पकाने के लिए उपयोग में लाया गया है – कैल्सियम कार्बाइड
घडी के अन्दर रात मे चमकने वाला पदारथ क्या है-रेडियम
थमार्र्मीटर् मे चम्क्ने वाला पदार्थ क्या है-पारा
नेत्रदान में नेत्र केकिस भाग का दान किया जाता है-कार्निया का
गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं-आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
बीज रहित बिना निषेचन के फल के विकास को क्या कहते हैं- पारथीनोकार्पी
आर्द्रता(Humidity) क्या है -जलवाष्प अंश की माप
बर्फ की सिल्ली को लकड़ी के बुरादे से क्यों ढका जाता है -इसको बाहरी ताप से अलग करने के लिए
लालटेन से मिटटी का तेल बत्ती के सहारे ऊपर चढ जाता है ..इसका कारण बताईये-मिटटी के तेल का तल तना
चन्द्रमा ( अंग्रेज़ी : Moon) पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह, जो वायुमंडल विहीन है और जिसकी पृथ्वी से दूरी 3,84,365 कि.मी. है।
यह सौरमण्डल का पाचवाँ सबसे विशाल प्राकृतिक उपग्रह है।
चन्द्रमा की सतह और उसकी आन्तरिक सतह का अध्ययन करने वाला विज्ञान सेलेनोलॉजी कहलाता है।
इस पर धूल के मैदान को शान्तिसागर कहते हैं। यह चन्द्रमा का पिछला भाग है, जो अंधकारमय होता है।
चन्द्रमा का उच्चतम पर्वत लीबनिट्ज पर्वत है, जो 35000 फुट (10,668 मी0) ऊँचा है। यह चन्द्रमाके दक्षिणी ध्रुव पर स्थित है।
चन्द्रमा को जीवाश्म ग्रह भी कहा जाता है।
इसके प्रकाश को पृथ्वी में आने में3 सेकंड लगता है।
चन्द्रमा, पृथ्वी की एक परिक्रमा लगभग 27 दिन और 8 घंटे में पूरी करता है और इतने ही समय में अपने अक्ष पर एक घूर्णन करता है। यही कारण है कि चन्द्रमा का सदैव एक हीभाग दिखाई पड़ता है। पृथ्वी से चन्द्रमा का 57% भाग देखा जा सकताहै।
चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी के चारो ओर घुमने में लगा समय (परिभ्रमण काल) 27 घंटा 7 मिनिट 43 सेकंड है।
चन्द्रमा का अक्ष तल पृथ्वी के अक्ष के साथ48º का अक्ष कोण बनाता है। चन्द्रमा पृथ्वी के अक्ष के लगभग समानान्तर है।
चन्द्रमा का धरातल असमतल और इसका व्यास 3,476 कि.मी है तथा द्रव्यमान, पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग 1/8 है।
पृथ्वी के समान इसका परिक्रमण पथ भी दीर्घ वृत्ताकार है।-चन्द्र ग्रहण
Moon Eclipse
कौन सी गैस सूघने पर आदमी ह्सने लगता है -नाइट्र्स आक्साइड (NO2)
मनुष्य के ऑसू मे क्या पाया जाता है -सोडीयम क्लोराइड
पीने के पानी मे कौनसी गैस मिलाते है -क्लोरिन (CL)
बिजली के हीटर मे किस धातू का तार होता है -नाइक्रोम का तार
पानी किस गैस से मिलकर बनता है -हाइड्रोजन और आक्सीजन
किस ग्रह को इवनिग स्टार (शाम का तारा ) कहते है -शुक्र ग्रह
किस ग्रह को रेड स्टार (लाल तारा) कहते है -मंगल ग्रह
पेङ की पत्तियो का र्ग हरा क्यो होत है -क्लोरोफिल के कारण
मनुष्य के शरीर मे कुल कितनी हडियॉ होती है – (206) और बच्चे में 300
आग मे कौन सा पदर्थ नही जलता है -एसबेस्ट्स
सबसे कठोर धातु कौन सी होती है -हीरा
कौनसा पदार्थ पानी मे जलता है -सोडियम
सबसे जहरीला पदार्थ कौन से होता है -रेडियम
किन-किन धातुओ को मिलाकर पीतल बनाते है -तांबा व जस्ता
किन – किन धातुओ को मिलाकर चुम्बक बनता है -अल्यूमिनियम व निकल
कौनसी गैस हवा मे जलती है -कार्बन मोनिऑक्साइड
वायुमण्डल मे कौनसी गैस नही है – क्लोरीन
कौनसा पदार्थ जो केवल हमारे देश मे पाया जाता है -अभ्रक
बर्फ पानी मे क्यो तैरता है – इसका सापेछित गुरुत्व/घनत्व पानी के गुरुत्व/घनत्व से कम होता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें