Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

Science GK, General Knowledge Question Answer @rpsc.rajasthan.gov.in

Science GK, General Knowledge Question Answer @rpsc.rajasthan.gov.in


विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?

Answer — हेनरी शीले ने

प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?

Answer — प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है (pressure inside the pressure cooker is high)

दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?

Answer — बढ़ता है (Increases)

प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।

Answer — ‘ यह न्यूटन का तीसरा नियम है (This is Newton’s third law)

ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? –

Answer — गंधक

चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है?

Answer — हिप्पोक्रेटस (Hippocrates)

कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है?

Answer — इंजन को ठण्डा रखना (Keep the engine cold)

किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है

Answer — बिजली (Electricity)

उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है?

Answer — लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है


इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है?

Answer — विशिष्ट गुरुत्व





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon