Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 16 जुलाई 2018

Science GK in Hindi, Science GK Questions Answers

Science GK in Hindi, Science GK Questions Answers 

1 बर्फ पानी पर क्यों तैरता है ?
उत्तर:- पानी से कम घनत्व के कारण ।

2 किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है ?
उत्तर:- न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रानों की संख्या ।

3 शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं ?
उत्तर:- प्लीहा ।

4 किसके वायु प्रदुषण से “अम्ल वर्षा” होती है ?
उत्तर:- नाइट्रस आक्साइड एवं सल्फर डाई-आक्साइड ।

5 हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर:- एसिटिलीन ।

6 कार्बन का शुद्धतम रूप कौन-सा है ?
उत्तर:- हीरा ।

7 न्यूटन के गति के किस नियम से बल की परिभाषा प्राप्त होती है ?
उत्तर:- गति के प्रथम नियम से ।

8 वह कौन-सा अंग है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है ?
उत्तर:- यकृत ।

9 मानव शरीर का कौन-सा अवयव, सबसे पहले नाभिकीय परमाणु विकिरण से प्रभावित होता है ?
उत्तर:- अस्थि-मज्जा ।

10 गंधक के साथ रबड़ को गर्म करने की क्रिया को क्या कहा जाता है ?
उत्तर:- वल्कनीकरण ।

11 प्राकृतिक रबड़ को मजबूत करने तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?
उत्तर:- सल्फर ।

12 कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समय तक रहता है ?
उत्तर:- 1/10 सेकंड ।

13 गर्भाशय के लिए वैकल्पिक शब्द क्या है ?
उत्तर:- यूटरस ।

14 किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है ?
उत्तर:- बृहस्पति ।

प्रश्न (15) न्यूरॉन क्या होता है ?
उत्तर:- तांत्रिक तंत्र की आधारभूत इकाई ।

प्रश्न (16) थर्मस किस नियम पर कार्य करता है ?
उत्तर:- किरचॉफ के नियम पर ।

प्रश्न (17) सोलर कुकर में किस दर्पण का प्रयोग होता है ?
उत्तर:- अवतल दर्पण का ।

प्रश्न (18) सीट्स पत्तों पर पीले धब्बे किसकी कमी के कारण होते है ?
उत्तर:- मैग्नीशियम ।

प्रश्न (19) काष्ठ स्पिरिट क्या होती है ?
उत्तर:- मैथिल अल्कोहल ।

प्रश्न (20) फोटोग्राफिक फिल्म पर किसकी पतली परत होती है ?
उत्तर:- सिल्वर ब्रोमाइड ।

प्रश्न (21) वह पदार्थ जो एक ही प्रकार के परमाणुओं से बना है, क्या कहलाता है ?
उत्तर:- तत्व ।

प्रश्न (22) शरीर की सभी कार्यों का नियंत्रण कौन-सा अंग करता है ?
उत्तर:- मस्तिष्क ।

प्रश्न (23) लघु ज्वार के समय सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी की क्या स्थिति होती है ?
उत्तर:- समकोणिक ।

प्रश्न (24) क्रीम सेपरेटर में दूध में से वसा को किस कारण से अलग किया जा सकता है ?
उत्तर:- अपकेंद्री बल ।

प्रश्न (25) सूर्य और पृथ्वी के बीच अधिकतम दूरी कब होती है ?
उत्तर:- 4 जुलाई को ।

प्रश्न (26) सबसे छोटा कोशिकीय अंग कौन-सा है ?
उत्तर:- राइबोसोम ।

प्रश्न (27) नासा का जूनो मिशन किस गृह के लिए है ?
उत्तर:- बृहस्पति ।

प्रश्न (28) रेबीज के टीके के खोज किसने की थी ?
उत्तर:- लुई पाश्चर ।

प्रश्न (29) विशालकाय तारों की समाप्ति किस रूप में होने का अनुमान लगाया जाता है ?
उत्तर:- वमष्ण छिद्र के रूप में ।

प्रश्न (29) आलू के किस रोग को ‘रिंग रोग’ भी कहा जाता है ?
उत्तर:- शैथिल रोग ।

प्रश्न (30) मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं ?
उत्तर:- 12 जोड़े ।

प्रश्न (31) पृथ्वी के केन्द्र में कौन-सा चुम्बकीय पदार्थ है ?
उत्तर:- निकेल ।

प्रश्न (32) भारी मशीनों में स्नेहक के रूप में किस कार्बनिक पदार्थ का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर:- ग्रेफाइट का ।

प्रश्न (33) पीतल का बर्तन किन अवयवों द्वारा बनता है ?
उत्तर:- कॉपर और जिंक ।

प्रश्न (34) निर्जल कॉपर का प्रयोग किसके परीक्षण में किया जाता है ?
उत्तर:- जल ।

प्रश्न (35) बायो गैस का कितना प्रतिशत भाग मिथेन का होता है ?
उत्तर:- 65%

प्रश्न (36) चिड़िया का आकाश में उड़ना न्यूटन के गति के किस नियम से सम्बंधित है ?
उत्तर:- गति के तृतीय नियम से ।

प्रश्न (37) लोहे पर जंग लगाना किसका उदाहरण है ?
उत्तर:- ऑक्सीकरण का ।

प्रश्न (38) ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ?
उत्तर:- बैंजीन ।

प्रश्न (39) नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है ?
उत्तर:- न्यूट्रान मंदक के रूप में ।

प्रश्न (40) एक कोशिकीय जीवों का अध्ययन सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया ?
उत्तर:- ल्यूवेनहॉक ने ।

प्रश्न (41) भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होता है ?
उत्तर:- कार्बन मोनोऑक्सीड और हाईड्रोजन ।

प्रश्न (42) ट्रांसफार्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव क्या है ?
उत्तर:- नर्म लोहा ।

प्रश्न (43) कूलर का अविष्कार किसने किया था ?
उत्तर:- रिचर्ड सी लरामी ।

प्रश्न (44) चीनी का जल में विलयन कौन-सा मिश्रण है ?
उत्तर:- समांग मिश्रण ।

प्रश्न (45) कोयला किस प्रकार का चट्टान है ?
उत्तर:- परतदार चट्टान ।

प्रश्न (46) कृत्रिम उपग्रह के अंदर व्यक्ति भारहीन महसूस क्यों करता है ?
उत्तर:- क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण बल उस स्थान पर शून्य होता है ।

प्रश्न (47) वर्षा की बूंदों के गोलाकार होने का क्या कारण है ?
उत्तर:- पृष्ठ तनाव ।

प्रश्न (48) किसके अभाव में बर्फ पर चलना कठिन होता है ?
उत्तर:- घर्षण के ।

प्रश्न (49) न्यूनट की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?
उत्तर:- जड़त्व का नियम ।


सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon