Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 13 जून 2017

Rajasthan GK, History of india in Hindi, History gk in hindi, Indian History, GK Questions For All Exam 2017 @ ssc.nic.in


Rajasthan GK, History of india in Hindi, History gk in hindi, Indian History, GK Questions For All Exam 2017 @ ssc.nic.in,


1 बिजोलिया किसान आन्दोलन के प्रणेता कोन थे ? : साधू सीताराम दास

2 राजस्‍थान की 1070 KM लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगीसिमा रेखा का नाम है ? : रेडक्लिफ रेखा

3 कर्क रेखा राजस्‍थान के किस जिले से छूती हुई गुजरती है ? : डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर

4 थार का मरुस्थल कहां स्थित है ? : राजस्थान में

5 बाँसवाड़ा और डूँगरपुर का प्राचीन नाम है ? वागड़

6 पश्चिमी राजस्थान अल्प तथा कम वर्षा प्राप्त करता है , क्योंकि ? : अरावली पर्वत वर्षा आधारित पवनों को नहीं रोक पाता है .

7 राजस्थान का सबसे ऊंचाई पर स्थित पठार है ? : उडि़या का पठार

8 राजस्थान से तीन ओर से घिरा हुआ मध्य प्रदेश का जिला है : नीमच

9 राजस्थान किसे मरूभूमि की कोकिला कहा जाता है ?: अल्लाह जिलाई बाई

10 राजस्‍थान राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है ? 5920 KM

11 नवम्बर 1956 को : राजपूताना के भोगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम दिया गया

12 भरतपुर में : 1527 इ में महाराणा सांगा व् बाबर के मध्य खानवा का यूद्ध जिले में हुआ

13 भामाशाह ने : महाराणा प्रताप को अपनी संपत्ति प्रदान की

14 पन्नाधाय : मेवाड के इतिहास में किस सेविका ने राजकुमार को बचाने के लिए अपने बच्चे की कुरबानी दी ?

15 महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक हुआ : गोगुन्दा में

16 राजपूतों के किस वंश ने जयपुर पर शाशन किया ? : कच्छवाहा

17 कालीबंगा कंहा स्थित है ? : हनुमान गढ़

18 राजस्थान में बोद्ध संस्कृति के अवशेष कहाँ मिलते है ? : विराटनगर जयपुर

19 राजस्थान का अभिलेखागार कहाँ स्थित है ? : बीकानेर

20 मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसने की ? : माणिक्य लाल वर्मा

21 सुन्धा पर्वत स्थित है ? जालौर में

22 अलवर – भरतपुर का क्षेत्र कहलाता हैं ? : मेवात

23 राजस्थान का शिमला कहा जाता है ? माउंट आबू

Rajasthan is known as the Shimla : Mount Abu

24 जोधपुर – जयपुर राजमार्ग निम्न में से किस दरें से होकर गुजरता है ? : बर दर्रा

25 राज्य का राज्य पुष्प or फूल हैं ? : रोहिड़ा का फूल

26 गुजरात के खेड़ ब्रह्म से झुन्झुनूं के खेतड़ी तक अरावली पर्वत माला की लम्बाई कितनी है : 550 Km

27 30 मार्च , 1949 को राजस्थान स्थापना दिवस का उद्घाटन किसने किया था : सरदार पटेल

28 किस राजपूताना रियासत की आन्दोलन में “नीमूचाणा किसान आन्दोलन हत्याकाण्ड हुआ : अलवर

29 राजस्थान राज्य में इंदिरा गांधी नहर के प्रथम चरण का कार्य कब पूर्ण हुआ ? 1985

30 मेव किसान आंदोलन अलवर एवं भरतपुर रियासतों में कब हुआ ? : 1932 में

31 राजस्थान राज्य में सर्वाधिक औसत वर्षा किस जिले में होती है – झालावाड़ जिले में

32 चम्बल नदी किस पहाडि़यां से निकलती है? – जानापाओं की पहाडि़यां

33 मोतीलाल तेजावत का सम्बन्ध किस आंदोलन से था : एकी किसान आंदोलन

34 नागौर जिले का कौनसा नगर उप – काशी के नाम से प्रसिद्ध है? : डीडवाना

35 ” हरिकेलि नाटक ” की रचना किसने की ? : बीसलदेव

36 रबी व खरीफ फसलों में सर्वाधिक क्षेत्र में किस राजस्थान राज्य फसल का है : गेंहू व बाजरा

37 राजस्थान राज्य का सबसे शुष्क स्थान कोनसा है ? फलोदी

Which is the lowest place in the state of Rajasthan : Phalodi

38 राजस्थान राज्य में डूंगरपुर और बांसवाडा को पृथक करने वाली नदी कोन है? : माही नदी

39 देश की एकमात्र टंगस्टन की खान किस राज्य में or कहाँ स्थित है ? : डेगाना नागौर

40 डूंगरपुर किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है : फलोराइट

Which is famous for mineral Dungarpur : florist

41 राजस्थान राज्य में हीरे के भंडारों की खोज कहाँ हुई है ? : केसरपुरा [चित्तोडगढ]

Where is the discovery of diamond deposits in Rajasthan : kesarpura (chittorgarh)

42 जैसलमेर का (सोनू) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ? : चूना पत्थर के लिए

43 सीसे की सबसे बड़ी खान राजस्थान राज्य में कहाँ स्थित है ? : जावर

Located in the state of Rajasthan where the biggest mine of lead : Zawar

44 काला पत्थर बहुतायत राजस्थान राज्य में कहाँ पाया जाता है ? : सिरोही

Black stone is found in abundance in Rajasthan : Sirohi

45 गार्नेट सर्वाधिक राजस्थान राज्य में कहाँ पाया जाता है ? : टोंक में

46 मननरेगा योजना की शुरुआत कब हुई ? Ans. – 2006 में

47 योजना (मध्यान्ह भोजन ) की शुरुआत कब हुई ? : 1997 -98 में

48 राजस्थान राज्य में डांग प्रादेशिक विकास बोर्ड का कार्यक्षेत्र कोन सा है ? : कोटा और भरतपुर संभाग

49 राजस्थान राज्य के किस जिले में सूर्य किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है ? : श्रीगंगानगर

Rajasthan which skew of the sun is highest in the district : Shri Ganga Nagar

50 राजस्थान राज्य में सर्व प्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है ? धौलपुर

which district in Rajasthan Sun rise is the first in the state : Dholpur

51 राजस्थान में अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी कौन सी है : सेर ( 1597 मीटर )

52 राजस्थान राज्य का सबसे गरम स्थान कोनसा है ? : चूरू

Which is the hottest place in the state of Rajasthan : Churu

53 राजस्थान राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोन सा है ? : माउन्ट आबू

Which is the coldest place in the state of Rajasthan : Mount Abu

54 एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कोन सी है ? : जयसमंद

Asia’s largest fresh water lake : Jaisamand

55 राजस्थान राज्य की मरूगंगा और जीवन रेखा किसे कहा जाता है ? : इंदिरा गाँधी नहर

What is the lifeline of Rajasthan Mruganga : Indira Gandhi Canal

56 राजस्थान राज्य में अरावली उत्तर पूर्व में किस जिलेमें प्रवेश करती है ? – झुंझुनू

What in the state of Rajasthan in the Aravali northeast enters Jilemen : J
hunjhunu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon