Current GK Question and Answer, General Knowledge in hindi, Rajasthan GK in Hindi @ ssc.nic.in
हाल ही में लंदन में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस भारतीय खिलाड़ी ने भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। ( सुंदर गुर्जर ने ) 16/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारतीय मूल की किस कनाडाई यूट्यूब स्टार को यूनिसेफ ने अपना नया ग्लोबल गुडविल एबेंसडर नियुक्त किया है।
( लिली सिंह ) 16/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में रक्षा क्षेत्र में भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने के लिए अमेरिकी संसद ने कितने रुपए के बिल को मंजूरी प्रदान की है।
( 621.5 अरब डॉलर, करीब 40,000 अरब रुपए ) 16/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में चल रहे महिला क्रिकेट विश्व कप में 1000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी है।
( भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ) 16/07/2017 (Current Affairs)
आईपीएल - 10 में मुंबई इंडियंस के जितने पर दुनिया की सबसे लोकप्रिय रेसलिंग चैंपियनशिप डब्ल्यूडब्ल्यूई ने मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई की कस्टमाइज़्ड बेल्ट गिफ्ट की है। यह बेल्ट 14 बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रह चुके और डब्ल्यूडब्ल्यूई के सीओओ ट्रिपल एच ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा को गिफ्ट की है।
15/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में देश की पहली सौर ऊर्जा चलित डीएमयू ट्रैन कहाँ से कहाँ तक चलायी जाएगीं।
( दिल्ली से रेवाड़ी तक ) 15/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में चेन्नई में आयोजित हुए इंडियन इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट समारोह में किस राज्य को बेस्ट 'एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन एंड ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
( जम्मू कश्मीर ) 19/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में बीसीसीआई ने 2019 में होने वाले विश्वकप तक के लिए भरत अरुण को गेंदबाजी कोच, संजय बांगर को बैटिंग कोच व आर श्रीधर को फिल्ड़िंग कोच नियुक्त किया है। 19/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारत की किस ऑयल कंपनी ने इंस्तांबुल में आयोजित हुए 22 वें वर्ल्ड पेट्रोलियम कांग्रेस में अपने इनोवेशन के लिए डब्ल्यूपीसी एक्सीलेंस अवार्ड जीता है। ( इंडियन ऑयल ने ) 18/07/2017 (Current Affairs)
1960 दशक के मशहूर हॉलीवुड अभिनेता जिनका हाल ही में शनिवार (15/07/2017) को निधन हो गया।
( मार्टिन लैंड ) 18/07/2017 (Current Affairs)
टेनिस के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में आठवीं बार पुरुष सिंगल्स का खिताब किस स्टार खिलाड़ी ने जीता है। ( रोजर फेडरर ) 17/07/2017 (Current Affairs)
इसी जीत के साथ रोजर फेडरर सबसे ज्यादा पुरुष सिंगल्स का खिताब जितने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।
हाल ही में आईफा के 18 वें संस्करण में किस मशहूर अभिनेता व अभिनेत्री को मूवी 'उड़ता पंजाब' के लिए बेस्ट एक्टर व बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया है। ( शाहीद कपूर और आलिया भट्ट को ) 17/07/2017 (Current Affairs)
इस ट्रैन के चलने से हर वर्ष करीब 9 लाख टन कार्बन उतसर्जन और 21 हजार लीटर डीजल की बचत होगी।
हाल ही में चीन के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जिनका हाल ही में 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
( लिऊ शियाओबो ) 14/07/2017 (Current Affairs)
लिऊ शियाओबो चीन में लोकतंत्र के समर्थन में काफी समय से आवाज उठा रहे थे जिसके तहत उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा।
हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने दृस्टिहीन बच्चों के लिए दृश्यों को बोलकर सुनाने वाला कौनसा नया एप लॉन्च किया है।
( एप 'सी' ) 14/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में महिला क्रिकेट दुनिया में किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज का खिताब हासिल किया है। ( भारतीय कप्तान मिताली राज ) 13/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में केंद्र सरकार ने राजस्थान कैडर के किस आईएएस अधिकारी को वित् मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया है। ( सुभाष चंद्र गर्ग ) 13/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारतीय टीम के नए कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है। ( रवि शास्त्री ) 12/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में कांग्रेस सहित 18 विपक्षी दलों ने किसे उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।
( गोपालकृष्ण गांधी ) 12/07/2017 (Current Affairs)
गोपालकृष्ण गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पौत्र है।
हाल ही में बैंकॉक (थाईलैंड) में 20 से 23 जुलाई तक होने वाली एशियाई कैडेट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कोच किसे बनाया गया है। ( नरेश कुमार को ) 08/07/2017 (Current Affairs)
महाराणा प्रताप अवॉर्ड से सम्मानित नरेश कुमार जूनियर एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल भी जीत चुके है
गुरुवार (07/06/2017) से कलिंगा स्टेडियम (भुनेश्वर) में आयोजित हो रही एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय दल का ध्वज वाहक किसे बनाया गया है।
( भारत की स्टार एथलीट टिंटू लुका को )
06/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारत की किस छात्रा को इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी की पहली कल्पना चावला स्कॉलरशिप मिली है। ( सोनल बबरवाल ) 05/07/2017 (Current Affairs)
( यह स्कॉलरशिप आयरलेंड की यूनिवर्सिटी के कार्क इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा स्पेस स्टडीज के लिए चलाई गई है। )
हाल ही में 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू करने वाला भारत विश्व का कौनसे नंबर का देश बन गया।
( 161 वां देश ) 03/07/2017 (Current Affairs)
देश के 15 वें अटॉर्नी जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा।
( केके वेणुगोपाल )
03/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में ट्रम्प सरकार ने अमेरिका का नया सर्जन जनरल किसे नियुक्त किया है।
( डॉ. जेरोम एडम्स )
03/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारत - तिब्बत सीमा पुलिस बल ( आईटीबीपी ) के नए डीजी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
( आरके पचनंदा )
03/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही में लंदन में आयोजित हुई मेंसा आईक्यू टेस्ट में किस भारतीय मूल के 11 साल के बच्चे ने अल्बर्ट आइंस्टीन व स्टीफन हॉकिंस को मिले अंको से भी ज्यादा सर्वोच्च 162 अंक हासिल किए है।
( अर्णव शर्मा ) 03/07/2017 (Current Affairs)
हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कपड़ा एवं परिधान क्षेत्र के विकास के लिए देश और दुनिया के निवेशकों से इस क्षेत्र में निवेश करने की अपील करते हुए कौनसा नया नारा दिया।
( मेक टेक्सटाइल्स इन इंडिया ) 03/07/2017 (Current Affairs)
समाज, संस्कृति व आर्थिक सहयोग के लिए भारतीय मूल के किन दो व्यक्तियों को यूएस में इस साल के ग्रेट इमिग्रेशन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
( एडोब प्रमुख शांतनु नारायण व पूर्व अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति को ) 03/07/2017 (Current Affairs)
IAF has planned to conduct the military exercise ‘Iron Fist’ in which state? (March 2016)
Indian Air Force displayed its combat and fire power at Rajasthan’s Pokhran firing range in a day & night demonstration.
The World Bank Board on 25 March 2016 approved a 250 million US dollar Development Policy Loan (DPL) for which state of India to improve the performance of its electricity distribution sector? (March 2016)
Answer – Rajasthan
Which state Government Labour Department has introduced a new system of introducing minimum wages to the part time workers? (July)
Answer – Rajasthan
Which state has launched the State’s First outpatient and research centre for Yoga at Sawai Man Singh Hospital on occasion of the International Day of Yoga? (July)
Answer – Rajasthan
Rajasthan Chief Minister Vaundhara Raje Launched a mobile app ____________ for sharing information about air quality index of important cities? (June)
Ans: RajVayu
Which state Government Labour Department has introduced a new system of introducing minimum wages to the part time workers? (June)
Answer – Rajasthan
Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari launched 20 Nirbhaya buses of which State/UT Transport Corporation that come with safety measures of Women commuters? (May 2016)
Answer – Rajasthan
A distinctive memorial celebrating the Right to Information at which district in Rajasthan to remembrance the emergence of RTI Act in 1996? (May 2016)
Ans: Beawar
Indian Air Force Successfully test fired the BrahMos Land attack supersonic cruise missile in which launching station? (May 2016)
Answers: Western Sector of Rajasthan
Which Indian hotel has topped the list of Travel site TripAdvisor, as the world’s best hotel of 2016 in 25 best hotels?
Travel site TripAdvisor has listed Umaid Bhawan Palace in Jodhpur, Rajasthan as the world’s best hotel of 2016 in 25 best hotels list.
Which Indian state has the maximum grid-connected capacity?
Answer – Rajasthan
Rajasthan becomes the first state to submit smart city plan. State proposed the smart city plan for which of its city except Udaipur, Kota and Ajmer?
Answer – Jaipur
Which Indo-Pak border has been lighted up with Solar power?
Answer – Jaisalmer, Rajasthan
How much percent quota is given to Gujjars and other Rajasthan Special Backward Classes in Rajasthan?
Answer – 5%
Which state has become 5th state in the country to pass Vexatious Litigation (Prevention) Bill 2015 which forbids people from petitioning in lower and high courts on unreasonable grounds?
Answer – Rajasthan
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें