Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 9 जुलाई 2017

Rajasthan GK Questions, Rajasthan Geography GK, GK Quiz In Hindi, GK in Hindi Questions Answers @ crpfindia.com

Rajasthan GK Questions, Rajasthan Geography GK, GK Quiz In Hindi, GK in Hindi Questions Answers @ crpfindia.com


  1. उत्तर भारत का प्रथम डीएपी खाद कारखाना राजस्थान में कहां स्थित है ? - कपासन (चित्तौड़गढ)
  2. निजी क्षेत्र में स्थापित राजस्थान की पहली चीनी मिल ‘दी मेवाड़ शुगर मिल लिमिटेड’ भोपाल सागर (चितौड़गढ) है, यह कब स्थापित हुई ? - 1932 में
  3. प्रोजेक्ट सरस्वती संबंधित है ? - ओ. एन. जी. सी. द्वारा एक हजार करोड़ रूपए की लागत से जैसलमेर में मीठे भूमिगत जल स्त्रोत खोजने के लिए कुओं से
  4. कानपुरा, सीसाराम, झामरकोटड़ा आदि स्थल किस खनिज से मुख्यतः संबंधित है ? - राॅक फाॅस्फेट
  5. राजस्थान का वह जिला जिसकी अन्य राज्यों/राज्य से सर्वाधिक लम्बी सीमा स्पर्ष करती है ? - झालावाड़
  6. राजस्थान की पहली बाघ परियोजना कौन-सी है ? - रणथंभौर
  7. राजस्थान की वह झील जो ड्यूक आॅफ कनाॅट से संबंधित है ? - फतेहसागर झील
  8. खारी नदी बनास में देवली (टोंक) के निकट मिल जाती है, इस नदी का उद्गम स्त्रोत है ? - बिजराल ग्राम की पहाड़ी (देवगढ, राजसमन्द)
  9. राजस्थान में हल्दी का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है ? - झाडोल (उदयपुर)
  10. भाखड़ा नांगल नामक बहुउद्देषीय परियोजना किन राज्यों को संयुक्त योजना है ? - पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान
  11. जैम्स एवं ज्वैलरी के लिए विषेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना कहां की गई ? - सीतापुरा (जयपुर) में
  12. व्यास परियोजना का मुख्य उद्देष्य रावी, व्यास, सतलज नदियों क ेजल का उपयोग करना है, यह परियोजना संबंधित है ?- पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान से
  13. स्वतन्त्रता से पहले राज्य में केवल एक ही हवाई अड्डा था, कहां ? - जोधपुर में
  14. राजस्थान में 1964 में वनस्पति घी का पहला कारखाना कहां खोला गया, ध्यातव्य है कि वनसपति घी के लिए मुंगफली एवं बिनौले का तेल प्रमुख कच्चा माल है ? - भीलवाड़ा
  15. जब सरकार की आमदनी उसके खर्चों से कम होती है तो सरकार को उस अन्तर को पुरा केरने के लिए पब्लिक से उधार लेना पड़ता है, जिसे कहा जाता है ? - राजकोषीय घाटा
  16. राज्य की 2013-14 की वार्षिक बजट योजना अब तक की सभी वार्षिक योजनाओं में सबसे बड़ी है, इसका आकार है ? - 40,500 करोड़ रूपए का
  17. वे जिले जहाँ अरावली पर्वत की श्रेणीयाँ अत्यधिक सघन एवं उच्चता को लिए हुए है ? - सिरोही, उदयपुर एवं राजसमंद
  18. उदयपुर के उतर-पष्चिम में कुंभलगढ और गोगुन्दा के बिच एक पठारी क्षेत्र है, जिसे कहा जाता है ? - भोराट का पठार
  19. अरावली पर्वत की तीसरी ऊँची चैटी ‘देलवाड़ा’ है, जिसकी ऊँचाई 1442 मीटर है, यह किस्म जिले में है ? - सिरोही में
  20. किस नदी के तल को स्थानीय भाषा में ‘नाली’ कहा जाता है ? - घग्घर नदी को
  21. राजस्थान में सर्वधिक वर्षा किस पर्वत के निकटवर्ती क्षेत्रों में लगभग 150 से. मी. तक होती है ? - आबू पर्वत के समीपस्त
  22. राजसमन्द झील का निर्माण 1662 ई. मंे मेवाड़ के किस राणा द्वारा करवाया गया ? - महाराणा राजसिंह द्वारा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon