Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 24 जुलाई 2017

Science GK quiz in Hindi, Science General Knowledge, General Knowledge in hindi @ ssc.nic.in

Science GK quiz in Hindi, Science General Knowledge, General Knowledge in hindi @ ssc.nic.in

1 शुष्क गैस  के नाम से जानी जाती है –
*ठोस ऑक्सीजन
*ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
*ठोस अमोनिया
*द्रव क्लोरिन
2 बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलने पर उसमें सोये हुए व्यक्ति की मृत्यु हो गई. उस व्यक्ति की मृत्यु का मुख्य कारण है –
*कार्बन मोनो ऑक्साइड
*कार्बन डाइऑक्साइड
*कर्बोनिल क्लोराइड
*क्लोरिन
3  वनस्पति घी बनाने में किस गैस का उपयोग करते है –
*ऑक्सीजन
*नाइट्रोजन
*क्लोरिन
*हाइड्रोजन
4  किस गैस का उपयोग आग बुझाने में होता है –
*हाइड्रोजन
*नाइट्रोजन
*ऑक्सीजन
*कार्बन डाइऑक्साइड
5  मच्छरों को भगाने में इस्तेमाल  की जाने वाली युक्तियों से कौनसी  गैस विसरित होती है –
*फास्फीन
*फास्जीन
*एलीथ्रीन
*एसीटिलीन
6  सबसे भारी  गैस  है –
*हाइड्रोजन
*हीलियम
*नाइट्रोजन
*रेडोन
7 ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्र में उपलब्ध गैस  है –
*हाइड्रोजन
*ऑक्सीजन
*नाइट्रोजन
*कार्बन डाइऑक्साइड
8 निम्न में से निष्क्रिय  गैस  है –
*नाइट्रोजन
*ऑक्सीजन
*निओन
*फ्लोरिन
9  क्लोरोफोर्म से बेहोश किए गए मेंढक को धूप में विच्छेदन करते हुए एक छात्र मूर्छित होकर गिर पड़ा, ऐसा कोनसी गैस के कारण  हुआ –
*क्लोरिन
*फास्फीन
*फास्जीन
*फ्लोरिन
10  लाफिंग गैस के नाम से जानते है –
*नाइट्रस ऑक्साइड
*नाइट्रिक ऑक्साइड
*नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
*नाइट्रोजन ट्राई ऑक्साइड
11  अमोनिया, क्लोरिन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन  एवं  कार्बन डाइऑक्साइड में से कितनी गैसें रंगीन है –
*एक
*दो
*तीन
*चार
12  निम्न में से कोन -सी गैस अन्य तीनों से भिन्न है –
*नाइट्रोजन
*निओन
*ओर्गन
*क्रिप्टोंन
13  ‘रेडान’ गैस के खोजकर्ता है –
*रेले
*रैम्जे
*ट्रावर्स
*डार्न
14  प्रथम विश्व युद्ध में पहली बार कोन -सी विषैली गैस का  इस्तेमाल किया गया था –
*फास्फीन
*फास्जीन
*क्लोरी पिक्रीन
* मस्टर्ड गैस
15  चमड़ी से बाल हटाने में कोन -सी गैस का उपयोग करते है –
*ब्युटीन
*एथिल क्लोराइड
*मेथिल एसीटिलीन
*मेथिल एमीन
16  सड़े अंडे जैसी गंध वाली गैस है –
*हाइड्रोजन सल्फाइड
*सल्फर डाइऑक्साइड
*सल्फर ट्राई ऑक्साइड
*नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
17 ‘भोपाल गैस कांड ‘ में कोन सी गैस का रिसाव हुआ था –
*मेथिल साइनाइड
*एथिल साइनाइड
*मेथिल आइसोसाइनेट
*एथिल आइसोसाइनाइड
18 मूत्रालयों में तीक्षण गंध  कोन सी गैस के कारण आती है
*मीथेन
*अमोनिया
*सल्फर डाइऑक्साइड
*नाइट्रोजन
19 कोयला खानों में आग लगने का मुख्य कारण है –
*मार्श गैस
*ऐथेन
*एसीटिलीन
*हाइड्रोजन
20 किण्वन क्रिया में कोनसी गैस निकलती है –
*हाइड्रोजन
*सल्फर डाइऑक्साइड
*डाइक्लोरो इथीलीन
*कार्बन डाइऑक्साइड
21 ओजोन गैस के संरक्षण से सम्बन्धित दिवस है –
*31 मई
*5 जून
*16 सितम्बर
*14 दिसम्बर
22  एसीटिलीन से प्लास्टिक बनता है –
*ऑक्सीकरण से
*अपचयन से
*बहुलीकरण से
*अपघटन से
23 निम्न में से किस गैस के द्रवित रूप का परिवहन अत्यंत विस्फोटक होता है –
*हाइड्रोजन
*मीथेन
*ऐथेन
*एसीटिलीन
24 ट्यूब लाइट के स्टार्टर में कोनसी गैस भरी रहती है –
*हाइड्रोजन
*नाइट्रोजन
*ओर्गन
*हीलिअम
25 प्रकृति में कोनसी निष्क्रिय गैस सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है –
*हीलिअम
*ओर्गन
*क्रिप्टोंन
*जीनोन
26 वायु अंगार  एवम भाप अंगार गैस के प्रमुख अवयव क्रमशः है –
*नाइट्रोजन, हाइड्रोजन
*हाइड्रोजन, कार्बन मोनो ऑक्साइड
*कार्बन मोनो ऑक्साइड, हाइड्रोजन
*हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
27 अम्लीय वर्षा में कोनसी गैस का प्रमुख योगदान होता है –
*कार्बन डाइऑक्साइड
*सल्फर डाइऑक्साइड
*नाइट्रिक ऑक्साइड
*ऑक्सीजन
28 पेयजल को रोगाणुमुक्त बनाने में किन गैस का इस्तेमाल किया जाता है –
*हाइड्रोजन व क्लोरीन
*ऑक्सीजन व ओजोन
*अमोनिया व क्लोरीन
*क्लोरीन व ओजोन
29 अमोनिया, फार्म्लिदिहाइड़,  सल्फर डाइऑक्साइड  एवम हाइड्रोजन क्लोराइड़ गैस के बारे में सत्य कथन है –
*सभी अम्लीय है
*सभी जल में विलय है
*सभी रंगीन है
*सभी वायु से भारी है
30 किस गैस के परमाणु की ऋण –  विदुत्ता  सर्वाधिक होती है-
*क्लोरीन
*फ्लोरीन
*ऑक्सीजन
*नाइट्रोजन



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon