GK in Hindi Questions Answers
ज्वालामुखी पर्वत ‘माउंट सेंट हेल्स’ कहाँ स्थित है?
संयुक्त राज्य अमरीका में
सौर मण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?
बुध
भारत का सबसे बड़ा पोत प्रांगण कहाँ है?
कोच्चि में
‘बैरोमीटर’ के पाठ्यांक में अचानक गिरावट आ जाना किसका संकेत है?
तूफ़ानी मौसम का
उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन-सी है?
शारदा नहर
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
बृहस्पति
‘पेंगुइन’ चिड़िया कहाँ पाई जाती है?
अंटार्कटिका में
अंग्रेजों ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ पर स्थापित की थी?
सूरत में
अमृतसर नगर की स्थापना किन्होंने की थी?
गुरु रामदास ने
किस राज्य में चीनी उद्योग सबसे अधिक विकसित है?
उत्तर प्रदेश में
‘सतारा’ किसलिए प्रसिद्ध है?
ऊष्मा विद्युत संयंत्र के लिए
‘सहरिया’ जनजाति के लोग किस राज्य के निवासी हैं?
मध्य प्रदेश
‘शिवसमुद्रम जल प्रपात’ किस नदी पर स्थित है?
कावेरी नदी
भारत में सर्वाधिक लम्बाई वाला रेलवे जोन कौन-सा है?
उत्तर रेलवे
‘सारगैसो सागर’ कहाँ स्थित है?
एटलाण्टिक महासागर
साहीवाल किस नस्ल की गाय है?
द्विकाजी नस्ल
दूध का रंग हल्का पीला क्यों होता है?
कैरोटीन के कारण
किस फ़सल की कृषि सिर्फ उत्तरी गोलार्द्ध में ही सीमित है?
चुकन्दर
‘पोटवार पठार’ किस देश में स्थित है?
पाकिस्तान
अब तक कौन-सी ‘पंचवर्षीय योजना’ पूरी तरह असफल रही है?
तीसरी पंचवर्षीय योजना
किस उद्योग में गंधक का सबसे अधिक मात्रा में प्रयोग किया जाता है?
रसायन उद्योग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें