General Knowledge In Hindi
1. अगस्त 2017 में समाचारों में चर्चित म्यांमार के किस समुदाय के शरणार्थी भारत में लम्बे समय से रह रहे हैं? – रोहिंगया (Rohingya)
2. भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर की सेवानिवृत्ति के बाद कौन इस पद पर नियुक्त हुआ है? – दीपक मिश्रा
3. नीति (NITI) आयोग का दूसरा उपाध्यक्ष अगस्त 2017 में कौन नियुक्त हुआ है? – राजीव कुमार
4. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों में अनिवेश के द्वारा धन इकट्ठा करने के लिए अगस्त 2017 में एक किस नए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) का गठन किया है? – भारत-22
5. किस फिल्मी लेखक एवं गीतकार को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) का नया अध्यक्ष अगस्त 2017 में नियुक्त किया गया है? – प्रसून जोशी
6. 12 अगस्त, 2017 को विश्व गज दिवस के अवसर पर 2017 की गणना के जारी किए गए अनंतिम आँकड़ों के अनुसार वर्तमान में भारत में हाथियों की कितनी संख्या है? – 27312
7. उच्चतम न्यायालय के मुस्लिम समुदाय की किस परम्परा को 22 अगस्त, 2017 को असंवैधानिक घोषित किया? – तलाक-ए-बिद्दत (तीन तलाक)
8. उच्चतम न्यायालय में जम्मू-कश्मीर से सम्बन्धित संविधान के किस अनुच्छेद को चुनौती देने के कारण यह चर्चित रहा है? – अनुच्छेद 35 क (35A)
9. जुलाई-अगस्त 2017 में श्रीलंका में खेली गई भारत-श्रीलंका क्रिकेट टेस्ट सीरीज में कौन विजयी रहा? – भारत
10. भारतीय जनता पार्टी के किस वरिष्ठ नेता को 11 अगस्त, 2017 को भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ राष्ट्रपति ने दिलायी? – वेंकैया नायडू
11. 19 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के पास खतौली में कौनसी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियाँ पटरी से उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई? – कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस
International (अन्तर्राष्ट्रीय)
1. विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017 में पुरुषों एवं महिलाओं की 100 मी दौड़ क्रमश: किसने जीती? – जस्टिन गैटलिन, टोरी बोवी
2. पाँच देशों के संगठन 'ब्रिक्स' (BRICS) का आगामी शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित होने जा रहा है? – चीन
3. वर्ष 2024 के 33वें ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन कहाँ प्रस्तावित है? – पेरिस (फ्रांस)
4. टेस्ट क्रिकेट में 43वीं हैट्रिक 31 जुलाई, 2017 को किस गेंदबाज ने बनाई? – मोइन अली
5. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में नवाज शरीर के प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद किसे नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? – शाहिद खाकान अब्बासी
6. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप अगस्त 2017 में कहाँ आयोजित की गई? – हैम्बर्ग (जर्मनी)
7. भारत के किस पड़ोसी राष्ट्र में सितम्बर 2017 में हाई स्पीड बुलेट ट्रेन चलानी प्रारम्भ की जाएगी? – चीन
8. वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप अगस्त 2017 में कहाँ सम्पन्न हुई? – पेरिस (फ्रांस)
9. अमरीका के किस युद्धपोत की टक्कर एक तेल टैंकर से अगस्त 2017 में सिंगापुर में हुई? – यूएसएस जॉन एस. मैक्केन (USS John S.Mc Cain)
10. भारत के पंचायती राज के अध्ययन पर आधारित किस पुस्तक को जापान का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ? – A New Statistical Domain in India : An Enquiry in to Village Panchyat Databases
11. ब्रिटेन की कौनसी विश्व प्रसिद्ध पुरानी घड़ी 21 अगस्त, 2017 से चार वर्ष के लिए बंद की गई है? – बिग बेन (Big Ben)
12. केन्या में अगस्त 2017 में सम्पन्न राष्ट्रपति निर्वाचन में कौन दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित हुआ? – ऊहुरू केन्यात्ता (Uhuru Kenyatta)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें