- मध्यप्रदेश के राज्य पक्षी दूधराज का वैज्ञानिक नाम क्या है ? — पैराडाइज फ्लाईकेचर
- मध्यप्रदेश की सबसे ऊँची चोटी धूपगढ़ की उँचाई कितनी है ? — 1350 मी.
- बागली किस नदी का उद्गम स्थल है ? — काली सिंध
- प्राचीन समय में धर्मावती के नाम से जानी जाने वाली नदी है ? — चम्बल
- मध्यप्रदेश भारत का किस क्रम का राज्य बना था ? — 8 वॉ
- मध्यप्रदेश में वर्षा का औसत है ? — 100 से. मी.
- मध्यप्रदेश में न्यूनतम तापमान कहा दर्ज किया जाता है ? — शिवपुरी
- मध्यप्रदेश में सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र कौन सा है ? — पश्चिमी मध्यप्रदेश
- फारेस्ट सर्वे ऑफ़ इण्डिया की रिपोर्ट ISFR-2015 के अनुसार किस राज्य में सर्वाधिक वन क्षेत्र है? — मध्य प्रदेश
- खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने करवाया था ? — चंदेल वंश के शासकों ने
- नर्मदा नदी का उद्रगम स्थवल है? — अमरकंटक
- सहस्त्रधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है।— नर्मदा
- केवटी जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? — बीहड़
- मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी की लम्बाई कितनी है ? — 1077 किमी
- मध्यप्रदेश का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है ? — चचाई
- मध्यप्रदेश का राजकीय पुष्प क्या है? — सफेद लिली
- ताप्ती नदी किस ओर बहती है ? — पश्चिम की ओर
- मध्यप्रदेश की सबसे लंबी नदी है ? — नर्मदा
- चित्रकूट किस जिले में है ? — सतना
- चावल का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ? — बालाघाट
- रेगुर किस मिट्टी को कहते हैं ? — काली मिट्टी
- मध्यप्रदेश में अधिकांश वर्षा किस मानसून से होती है ? — दक्षिण-पश्चिमी मानसून
- कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को दो बराबर भागों में बाँटती है ? — बघेलखण्ड पठार
- वनों का राष्ट्रीयकरण करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है? — मध्य प्रदेश
- निम्न में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश की दक्षिणी सीमा से जुड़ती है? — ताप्ती
- निम्न में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा से जुड़ती है? — चम्बल
- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है? —छिन्दवाड़ा
- मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है? — नर्मदा
- मध्य प्रदेश का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है? — कान्हा किसली
- परसवाड़ा पठार किस नदी का उद्गम स्थल है ? — वेनगंगा
- मध्यप्रदेश भारत के किस वर्षा क्षेत्र में आता है ? — मध्यम वर्षा क्षेत्र (100 - 200 से. मी.)
- वनीकरण के लिए सर्वोत्तम मिट्टी है ? — लाल - बलुई
- काली मिट्टी पीएच मान कितना है ? — 6.35
- मध्य प्रदेश का राजकीय पुष्प है — लिली
- निम्नांकित में से कौनसी परियोजना मध्य प्रदेश तथा गुजरात की संयुक्त परियोजना है? — नर्मदा घाटी
- मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है — बारहसिंहा
- मध्य प्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन सा है? — अलीराजपुर
- क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का स्थान कौन सा है? — दूसरा
- मध्यप्रदेश का कौन सा क्षेत्र गौण्डवाना कहलाता है ? — दक्षिण-पूर्व क्षेत्र
- मंधार जलप्रपात किस नदी पर है ? — नर्मदा
- मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन सा है ? — राला मण्डल
- मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र से टंग्स्टन प्राप्त होता है ? — ग्वालियर
- हरदा किस संभाग में आता है ? — नर्मदापुरम
- निम्नलिखित में से कौन सा शहर भारतीय मानक समय ( Indian Standard Time) देशांश के निकटतम है ? — होशंगाबाद
- निम्न में से किस मिट्टी में बालू की अधिकता होती है ? — जलोढ़ मिट्टी
- झाड़ी दाहा जलप्रपात किस नदी पर है ? — नर्मदा C. चम्बल
- मध्यप्रदेश में किस स्थान को ऊर्जा राजधानी उपनाम से जाना जाता है ? — बेढ़न ( सिंगरौली )
- मध्यप्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ है ? — इंदौर
- मऊ किस नदी के तट पर स्थित है ? — चम्बल
- किस नगर में दो संभागों के मुख्यालय स्थित हैं ? — ग्वालियर
- रतलाम किस नदी के तट पर स्थित है ? — चम्बल
- राजगढ़ किस नदी के तट पर स्थित है ? — पार्वती
General Knowledge, Free GK Quiz, GK in Hindi, samanya gyan in hindi question answer, gk for ssc, banking gk, gk for gram sewak, GK Quiz in hindi, Rajasthan GK, GK for all competition exams, Railway GK Police, CRPF GK, GK for Public service commission, Govt Jobs GK, GK for IAS RAS IPS, India GK, Science GK, Social Science GK, History GK, Chemistry GK, Maths GK, Reasoning GK, GK for competitive exams, computer GK, current affairs, current GK, world GK, Geography GK, RRB GK, RPSC GK, samanya vigyan
सोमवार, 18 सितंबर 2017
Madhya Pradesh General Knowledge
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें