Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 4 सितंबर 2017

General Knowledge in hindi

General Knowledge in hindi


1. राष्टिय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है- 24 दिसंबर

2. संगठन की एकता के सिद्वांत का अर्थ है---एक ही अधिकारी से आदेश प्राप्त करना

3. वैज्ञानिक प्रबंधन के जनक है- डब्लू टेलर

4. अनुशासन संहिता कब से लागू हुई – 1958

5. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस वर्ष का है- 1986

6. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस धारा का है-6

7. यू. एन. यूनिवर्सिटी फॉर पीस कहाँ पर स्थित है—कॉस्टारिका ।

8. रूबल किस देश की मुद्रा है— रूस

9. यू. एन. की कौन सी एजेंसी बच्चों के लिए काम करती है——-यूनिसेफ ।

10. विश्व का सबसे गरीब देश कौन सा है——-भूटान

11. डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ स्थित है—जेनेवा में (स्वीज़रलेंड

12. बैटरी की खोज किसने की थी—अलेजेंड्रा वोल्टा ।

13. कोणार्क का मंदिर किसने बनवाया था- नर्सिम्हा-I

14. गीता रहस्य के रचयिता कौन हैं - बी. जी. तिलक

15. बच्चा दत्तक ग्रहण अवकाश से संबंधित नियम है-- 103 ख

16. संपूर्ण सेवाकाल में कितने माह का अध्ययन अवकाश मिलता है----24 माह का

17. चिकित्सालय अवकाश संबधित है--- नियम 105 से

18. वैदेशिक सेवा में प्रथमतः नियुक्ति होगी – 1 वर्ष हेतु

19. पेंशन अंश्दान की बकाया राशि पर ब्याज दिया जायेगा – 1 प्रतिशत प्रतिमाह



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon