Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

General Knowledge in Hindi

General Knowledge in Hindi


लन्दन स्थित बी.बी.सी. की स्थापना कब हुई थी ?
1925


किस वेद की रचना गद्य और पद्य दोनों में की गई है ?
यजुर्वेद


बैरोमीटर का पारा अगर ऊपर की ओर चढ़ता है तो वह क्या इंगित करता है ?
अनुकुल मौसम


केचूआ और तिलचट्टे में कौन गुण समान होता है ?
उदरीय तंत्रिका तंत्र


उपनिषदों का फारसी अनुवाद किसके आदेश से हूआ था ?
दारा शिकोह


बाल गंगाधर तिलक द्वारा सम्पादित अंग्रेजी समाचार पत्र का नाम था ?
मराठा


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट कहाँ पर स्थित है ?
भोपाल


महात्मा गाँधी कांग्रेस के अध्यक्ष कब चुने गये ?
1924


भूकंप की तीव्रता नापने वाली यंत्र को क्या कहते हैं ?
रिचर स्केल एवं सिस्मोग्राफ


रिक्शा सबसे पहले कब और कहाँ प्रयोग किया गया था ?
1869 – जापान


वह कौन सा फल है जिसमें सभी विटामिन पायी जाती है
पका पपीता


चार दिन का सप्ताह कहाँ मनाया जाता है ?
तिब्बत


वह कौन सा देश है जो चार नाम से पुकारा जाता है ?
भारत, हिन्दुस्तान, इंडिया और आर्यावर्त


कौन सा ऐसा प्रधानमंत्री हुए जिनके अवधि में राष्ट्रीय झंडा झूका ही रह गया ?
गुलजारी लाल नंदा


सबसे पहला पोस्टकार्ड कहाँ चलाया गया था ?
हेगरी


मोटर कारों का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है ?
जापान


महावलिपूरम के मंदिरों का निर्माण किसने करवाया ?
पल्लव


खगोलीय संबंधी ज्ञान को क्या कहते है ?
खगोल भौतिक


कोणार्क मंदिर किस भगवान को समर्पित है ?
सूर्य


दिल्ली में विजय घाट में किसकी समाधि है ?
लाल बहादूर शास्त्री


भारत का पहला बोलने वाला चलचित्र कौन था ?
आलमआरा


गाँधी नामक फिल्म में कस्तूरबा गाँधी की भूमिका किसने निभाई थी ?
रोहिणी हट्टागड़ी


भारत में सबसे अधिक समय तक कार्यरत मुख्यमंत्री कौन थे ?
बसु


भारत में सहकारिता- समिति अधिनियम सर्वप्रथम कब पारित हूआ ?
1920


भारत का सबसे ऊंचा पर्वत कौन है ?
माउन्ट एवरेस्ट – 8848 मीटर


संविधान के किस संशोधन से मताधिकार आयु 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की गई थी ?
61वां संशोधन


भारत में यूरेनियम किन- किन राज्यों में पाया जाता है ?
बिहार, राजस्थान, आन्ध्रप्रदेश और केरल


‘मोनाजाइट’ किसका अयस्क (छतम) है ?
थोरिपग


इंडियन कौंसिल्स एक्ट 1909 किस नाम से जाना जाता है ?
माले – मिन्टों रिफार्म्स
सूर्य ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाले फोटों वोल्टिक सेल किसके बने होते हैं ?
सेलिटन


‘सोलन – सेल’ का विश्व में सबसे ज्यादा उत्पादन वोल्टिक सेल किसके बने होते है ?
अमेरिका


स्वेज नहर किस सागर को जोड़ती है ?
भूमध्यसागर को लाल सागर से


भूमध्यसागर से प्रशांत महासागर तक यात्रा करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?
मार्कोपोलो


संसार का सर्वप्रथम चक्कर लगाने वाला यात्री मेगेलन किस देश के थे ?
पुर्तगाल


किस गृह को ‘भोर का तारा’ कहा जाता है ?
शुक्र


भारत का राष्ट्रीय फूल कौन है ?
कमल


भारत का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है ?
अशोक स्तम्भ, सारनाथ वाराणसी


अशोक चक्र को कब अपनाया गया ?
26 जनवरी 1950


भारत का सबसे कब बन्दरगाह कहाँ है ?
मुम्बई


भारत में कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
डब्लू. सी. बनर्जी


दिल्ली में लाला किले का निर्माण किसने करवाया ?
शाहजहाँ


अजमेर में किस सूफी संत का दरगाह है ?
मूइनूद्दीन चिश्ती


मुसलमान सम्प्रदाय का मुख्य विचारक कौन होता है |
काजी साहब


हजरत मुहम्मद के माता – पिता का नाम क्या था ?
अब्दुल्ला, अमीना


हजरत मुहम्मद का जन्म कब और कहाँ हूआ था ?
मक्का 570


हदीस क्या है ?
हजरत मुहम्मद द्वारा दिए गए उपदेश हदीस में संकलित है


हज का अर्थ क्या है ?
कावा के चारों और घूमना


मुस्लिम धर्म में किस अंक को शुभ माना जाता है ?
786


विश्व में सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है ?
एशिया


पृथ्वी का एक मात्र स्वभासिक कौन - सा है ?
चन्द्रमा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon