GK Quiz In Hindi
किसे इस साल के कल्पना चावला अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?1. प्रीती श्रीनिवासन
2. मारीप्पन थांगवेलू
3. वरुण सिंह भाटी
4. देवेंद्र झाझारिया
5. दीपा मलाख
किस मुख्यमंत्री को एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड 2017(कृषि नेतृत्व पुरस्कार -2017) के लिए चुना गया है ?
1. पिनाराई विजयन, केरल
2. डॉ मुकुल संगमा, मेघालय
3. सिद्धाराय्या, कर्नाटक
4. योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश
5. के. चंद्रशेखर राव , तेलंगाना
किस राज्य में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश के शूलिनी विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा केंचुए की दो नई प्रजातियों जिनका नाम द्राविडा पॉलीडाइवरटिकुलाटा और द्राविडा थॉमसी दिया गया है ,खोजी गयी हैं ?
1. तमिलनाडु
2. उत्तर प्रदेश
3. उड़ीसा
4. केरल
5. कर्नाटक
डिक ग्रेगरी जिनका हाल ही में निधन हुआ है ,किस पेशे से संबंधित थे ?
1. पेंटर
2. राजनीतिज्ञ
3. हास्य कलाकार
4. फुटबाल खिलाड़ी
5. गायक
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 13 नवंबर को किन कक्षाओं के छात्रों के लिए राष्ट्रीय आकलन सर्वेक्षण (NAS) आयोजित करने की घोषणा की है जो दुनिया का सबसे बड़ा नमूना सर्वेक्षण होगा ?
1. कक्षा 3, 5 और 8
2. कक्षा 3, 4 और 8
3. कक्षा 6, 5 और 8
4. कक्षा 10, 11 और 12
5. कक्षा 5, 6 और 8
केन्द्र सरकार ने कहा कि स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम (एसएलएनपी) के तहत देशभर में 30 लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जिससे ______________से ज्यादा सड़कें जगमगा रही हैं।
1. 20,000 किलोमीटर
2. 50,000 किलोमीटर
3. 15,000 किलोमीटर
4. 30,000 किलोमीटर
5. 30,000 किलोमीटर
किस राज्य सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में शराब अनाज आधारित बनेगी , उसे रासायनिक परीक्षण से गुजरना होगा , वह ब्रांडेड की जाएगी ,और बोतल पर होलोग्राम लगाना अनिवार्य किया जायेगा ?
1. तमिलनाडु
2. उत्तर प्रदेश
3. उड़ीसा
4. असम
5. कर्नाटक
हाल ही में किस स्थान पर दो दिवसीय मुख्य चुनाव अधिकारियों के सम्मेलन आयोजित हुए हैं ?
1. भोपाल
2. मुंबई
3. जयपुर
4. नई दिल्ली
5. पुणे
किस मेट्रो ने निर्माण कार्य के बाद बचे बेकार सामानों को रिसाइकल(पुनर्चक्रण ) के लिए रोहिणी में एक पहला प्लांट लगाया गया है जिसमें निर्मित रेत, कंक्रीट के पत्थर, टाइल्स, पेवर ब्लॉक और कर्ब स्टोन्स जैसे हरित उत्पादों का निर्माण होगा ?
1. कोच्चि मेट्रो रेल कार्पोरेशन
2. मुंबई मेट्रो रेल कार्पोरेशन
3. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन
4. कोलकाता मेट्रो रेल कार्पोरेशन
5. तमिलनाडु मेट्रो रेल कार्पोरेशन
श्री राजीव गांधी का जन्मदिन किस तारीख को प्रत्येक वर्ष सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
1. 6 अगस्त
2. 11 अगस्त
3. 20 अगस्त
4. 25 अगस्त
5. 28 अगस्त
7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर दिव्यांग महिला कर्मचारियों को मिलने वाला शिशु देखभाल भत्ते को 1500 रुपये से बढ़ाकर __________ कर दिया गया है.
1. 1550 रुपये
2. 1600 रुपये
3. 2000 रुपये
4. 2500 रुपये
5. 3000 रुपये
करूर वैश्य बैंक लिमिटेड ने किसे बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति किया है ?
1. के वेंकटरमन
2. पी आर शेषाद्री
3. आर .सुब्रमणियकुमार
4. श्याम श्रीनिवासन
5. डॉ एन कामकोड़ी
किस ने पारादीप रिफाइनरी के विस्तार व व पेट्रोकेमिकल परिसर स्थापित करने में 52,000 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है जिसके लिए राज्य सरकार कंपनी को 15 साल के लिए सालाना 700 करोड़ रुपये ब्याजमुक्त कर्ज देगी ?
1. हिंदुस्तान पेट्रोलियम
2. जीएसपीसी
3. भारत पेट्रोलियम
4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
5. चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
हाल ही में किस देश में दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल पार्किंग बनी है ?
1. चीन
2. अमेरिका
3. नीदरलैंड्स
4. जापान
5. थाईलैंड
संयुक्त राष्ट्र (संयुक्त राष्ट्र) ने 2017 विश्व मानवतावादी दिवस (WHD) के लिए कौन से वैश्विक अभियान को शुरू किया?
1. #ShareHumanity
2. #NotATarget
3. #Help
4. #ProtectCivilians
5. #beingHuman
बीएसएनएल ने किसके साथ मिलकर “बीएसएनएल वॉलेट bespoke” शुरू किया है?
1. जियो मनी
2. फोन पे
3. मोबिक्विक
4. पेटीएम
5. एयरटेल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें