GK in Hindi Questions Answers
1. भारतीय नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गये हैं -संविधान के भाग-III में
2. भारत का संविधान पूर्णरूपेण कब से लागू हुआ - 26 जनवरी, 1950 से
3. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय स्थित है - हेग में
4. प्राथमिक या बुनियादी रंग (Primary colours) है - लाल, नीला और हरा
5. ‘गाँधी’ फिल्म का निर्माण किया था - बेन किंग्सले ने
6. भारतीय सेना के प्रथम फील्ड मार्शल कौन थे - सैम मानकेशॉ
7. कथकली नृत्य का उद्गम किस राज्य में हुआ है - केरल में
8. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान स्थित है - पटियाला में
9. ‘त्रिशूल’ प्रक्षेपास्त्र है - भूमि से वायु का
10. अफ्रीका में जायरे (Zaire) नामक देश ने फिर से अपना कौन-सा मूल नाम रख लिया है - कांगो रिपब्लिकन
11. प्रकाश संश्लेषण की दर किस रंग के प्रकाश में सबसे अधिक होती है → लाल प्रकाश
12. उत्पाद शुल्क किस पर लगाया जाता है → उत्पादन पर
13. बैंक दर (Bank Rate) की वृद्धि होने से होता है → क्रेडिट (ट्टण) महंगा
14. मुक्त व्यापार (Free trade) का अर्थ है→ अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार, जिसमें माल तथा सेवाओं का अनियंत्रित आदान-प्रदान होता है
15. विश्व में अबरख (Mica) का सबसे बड़ा रिजर्व (भंडार) है → भारत में
16. लोकसभा की बैठक के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों का कोरम होना चाहिए → सदन के कुल सदस्य संख्या का 10वाँ भाग
17. ‘‘सर्वेन्ट्स ऑफ इंडियन सोसाइटी’ के संस्थापक थे → गोपालकृष्ण गोखले
18. बांदीपुर वन्य-जीव अभयारण्य स्थित है → कर्नाटक में
19. सममूल्य वह दर है जिस पर - शेयर जारी किया जाता है
20. संसदीय समिति जो भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट का संवीक्षण करती है, कहलाती है - लोक लेखा समिति
21. चमगादड़ों (Bals) में पाया जाता है → पराश्रव्य (अल्ट्रासोनिक) ध्वनि तंत्र
22. कैथोड किरणें होती हैं → प्रोटॉन की धारा
23. ओजोन परत का अवक्षय मुख्यतः किसके कारण होता है → क्लोरो-फ्रलोरो कार्बन के कारण
24. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठकों का सभापति होता है→ लोकसभा अध्यक्ष
25. राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा जारी नहीं रहती यदि संसद उसे कितने दिनों में अनुमोदन प्रदान न कर दे → तीस दिन (एक माह) के भीतर
26. भारत के राष्ट्रपति जो लगातार दो कार्यकाल तक अपने पद पर बने रहे → डॉ- राजेन्द्र प्रसाद
27. खाना पकाने की गैस में किसका मिश्रण होता है → ब्यूटेन तथा प्रोपेन का
28. मुस्लिम लीग का प्रथम सम्मेलन हुआ था → ढ़ाका में
29. प्राचीनतम भारतीय विश्वविद्यालय के अवशेष कहाँ स्थित हैं → नालंदा में
30. किसके शासनकाल में भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये गये थे → अशोक के शासनकाल में
31. जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क स्थित है → उत्तराखण्ड में
32. वह नहर जो एटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ती है→ पनामा नहर
33. क्या कारण है कि आकाश में तारे टिमटिमाते दिखते हैं → वायुमंडल की विभिन्न परतों द्वारा अपवर्तन के कारण
34. किस यंत्र से समुद्र की गहराई मालूम की जा सकती है → सोनार द्वारा
35. वह नदी जिसको ‘चीन का शोक’ कहा जाता है → ह्नांगहो
36. मालवा के पठार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पर्वत शृंखलाओं को कहा जाता है→ विन्ध्य पर्वत शृंखला
37. किस मिट्टी में कपास की पैदावार अच्छी होती है → काली मिट्टी में
38. विश्व की सबसे बड़ी (विस्तार क्षेत्र में) नदी है → अमेजन (6240 किमी-)
39. किस मुगल सम्राट ने श्रीनगर में स्थित शालीमार बाग बनवाया था → शाहजहाँ
40. अजंता और ऐलोरा की गुफाएँ स्थित हैं → महाराष्ट्र में
13. बैंक दर (Bank Rate) की वृद्धि होने से होता है → क्रेडिट (ट्टण) महंगा
14. मुक्त व्यापार (Free trade) का अर्थ है→ अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार, जिसमें माल तथा सेवाओं का अनियंत्रित आदान-प्रदान होता है
15. विश्व में अबरख (Mica) का सबसे बड़ा रिजर्व (भंडार) है → भारत में
16. लोकसभा की बैठक के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों का कोरम होना चाहिए → सदन के कुल सदस्य संख्या का 10वाँ भाग
17. ‘‘सर्वेन्ट्स ऑफ इंडियन सोसाइटी’ के संस्थापक थे → गोपालकृष्ण गोखले
18. बांदीपुर वन्य-जीव अभयारण्य स्थित है → कर्नाटक में
19. सममूल्य वह दर है जिस पर - शेयर जारी किया जाता है
20. संसदीय समिति जो भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट का संवीक्षण करती है, कहलाती है - लोक लेखा समिति
21. चमगादड़ों (Bals) में पाया जाता है → पराश्रव्य (अल्ट्रासोनिक) ध्वनि तंत्र
22. कैथोड किरणें होती हैं → प्रोटॉन की धारा
23. ओजोन परत का अवक्षय मुख्यतः किसके कारण होता है → क्लोरो-फ्रलोरो कार्बन के कारण
24. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठकों का सभापति होता है→ लोकसभा अध्यक्ष
25. राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा जारी नहीं रहती यदि संसद उसे कितने दिनों में अनुमोदन प्रदान न कर दे → तीस दिन (एक माह) के भीतर
26. भारत के राष्ट्रपति जो लगातार दो कार्यकाल तक अपने पद पर बने रहे → डॉ- राजेन्द्र प्रसाद
27. खाना पकाने की गैस में किसका मिश्रण होता है → ब्यूटेन तथा प्रोपेन का
28. मुस्लिम लीग का प्रथम सम्मेलन हुआ था → ढ़ाका में
29. प्राचीनतम भारतीय विश्वविद्यालय के अवशेष कहाँ स्थित हैं → नालंदा में
30. किसके शासनकाल में भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये गये थे → अशोक के शासनकाल में
31. जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क स्थित है → उत्तराखण्ड में
32. वह नहर जो एटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ती है→ पनामा नहर
33. क्या कारण है कि आकाश में तारे टिमटिमाते दिखते हैं → वायुमंडल की विभिन्न परतों द्वारा अपवर्तन के कारण
34. किस यंत्र से समुद्र की गहराई मालूम की जा सकती है → सोनार द्वारा
35. वह नदी जिसको ‘चीन का शोक’ कहा जाता है → ह्नांगहो
36. मालवा के पठार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पर्वत शृंखलाओं को कहा जाता है→ विन्ध्य पर्वत शृंखला
37. किस मिट्टी में कपास की पैदावार अच्छी होती है → काली मिट्टी में
38. विश्व की सबसे बड़ी (विस्तार क्षेत्र में) नदी है → अमेजन (6240 किमी-)
39. किस मुगल सम्राट ने श्रीनगर में स्थित शालीमार बाग बनवाया था → शाहजहाँ
40. अजंता और ऐलोरा की गुफाएँ स्थित हैं → महाराष्ट्र में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें