Current GK, GK Question and Answer in Hindi
1. किसे हाल ही में इनफ़ोसिस का सीईओ बनाया गया? – सलिल पारेख
2. देश कीसबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कसंल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) ने किस कंपनी के साथ अब तक की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग डील की है? – नीलसन
3. किस देश ने हाल ही में महत्वाकांक्षी चाबहार परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया? – ईरान
4. भारत ने विश्व बैंक के साथ किस परियोजना के लिए हाल ही में 250 मिलियन अमरीकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए? – संकल्प परियोजना
5. एयरटेल पेमेंट बैंक के प्रमुख का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया? – शशि अरोड़ा
6. चीन ने पाकिस्तान के साथ मिलकर बनाई जा रही किस परियोजना में उसे दी जा रही आर्थिक सहायता बंद करने का निर्णय लिया? – चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा
7. केंद्र सरकार ने किस राज्य में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र की स्थापना हेतु 75 करोड़ रुपये की मंजूरी दी? – मेघालय
8. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने करोड़ रुपये की एक नई कौशल विकास योजना को मंजूरी दी है? – 1,300 करोड़ रुपये
9. हाल ही में किस मूल्य वर्ग के नोट के भारतीय मुद्रा इतिहास में 100 वर्ष पूरे हुए? – एक रुपये
10. भारत और किस देश ने पर्यावरण अनुकूल शहरी गतिशीलता परियोजना के वित्तीय सहायता हेतु 200 मिलियन यूरो और 4 परियोजनाओं के अनुदान के रुप में 11 मिलियन यूरो का समझौता किया? – जर्मनी
11. फेडरल रिजर्व ने 13 दिसंबर 2017 को लिए गए फैसले में ब्याज दरों में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है? – 0.25%
12. हाल ही में किस राज्य में मृदा स्वास्थ्य कार्ड एप्प योजना शुरू की गई है? – राजस्थान
13. हाल ही में किस राज्य में “शी पैड” योजना शुरु की गई है? – केरल
14. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट को कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है? – 6%
15. हाल ही में किस भारतीय अर्थशास्त्री द्वारा यह घोषणा की गयी कि भारत वर्ष 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा? – बिबेक देबरॉय
16. हाल ही में किस कार निर्माता कंपनी ने भारत पर 5000 करोड़ का मुकदमा किया? – निसान
17. हाल ही में किस राज्य में ‘नवकृष्णा चौधरी सींचा उन्नयन’ योजना शुरू की गई है? – ओडिशा
18. आजीविका बढ़ाने हेतु कौशल अर्जन और ज्ञान के प्रति जागरुकता परियोजना के लिए किस देश ने विश्व बैंक के साथ 1625 करोड़ रुपये के आईबीआरडी ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया? – भारत
19. हाल ही में किस बैंक ने फरवरी 2018 तक 700 एटीएम बंद करने का निर्णय लिया है? – बैंक ऑफ़ इंडिया
20. भारतीय रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार रेल आरक्षण केंद्रों पर किस मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक होंगे? – भीम
21. कौन-सी कैब सेवा प्रदाता कंपनी ने घोषणा की कि वह साइकल रेंटल सर्विस शुरू करेगी? – ओला
22. किस राज्य ने ऐतिहासिक इमारतों, किलों और महलों को वायुमार्ग से जोड़ने हेतु पैलेस ऑन विंग्स सेवा शुरू करने की योजना बनाई है? – राजस्थान
23. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नौ अरब यूरो (680 अरब रुपये) का वित्तीय योगदान देने की घोषणा की गयी? – यूरोपीय संघ
24. एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान सात प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है? – 6.7
25. हाल ही में भारत के किस बैंक ने अपनी 1200 से ज्यादा शाखाओं के ब्रांच कोड और आईएफएससी कोड सहित कई चीजें बदलने की घोषणा की? – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
26. ब्रिटेन के सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स ऐंड बिज़नेस रिसर्च (सीईबीआर) कंसल्टेंसी के अनुसार, कौन सा देश 2018 में यूके और फ्रांस को पछाड़कर डॉलर में विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा? – भारत
27. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार किस नदी की सफाई व घाटों के नवीनीकरण हेतु घरेलू कंपनियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों और उद्योगपतियों ने 1,500 करोड़ रुपये खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है? – गंगा
28. ग्रामीण आबादी के वित्तीय समावेशन हेतु कौन की परियोजना आरंभ की गयी? – दर्पण परियोजना
29. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की टॉप 100 कम्पनियों ने पांच वर्ष में 40 लाख करोड़ रुपये सृजित किये, इनमें पहले स्थान पर कौन सी कम्पनी रही? – टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़
30. हाल ही में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – पंकज घीया
31. ब्रेक्जिट समझौते के तहत ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से अलग होने के बदले कितनी रकम देने के लिए सहमति व्यक्त की? – 40-45 अरब यूरो
32. योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने छत्तीसगढ़ में खाद्य एवं हर्बल इकाई लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ कितने करोड़ रुपये का समझौता किया है? – 671
33. हाल ही में गृह मंत्रालय ने कितने राज्यों में बॉर्डर पर विकास हेतु 174 करोड़ रुपये जारी किये हैं? – 6
34. उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में निर्धन परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाने हेतु कौन सी योजना आरंभ की? – प्रकाश है तो विकास है
35. दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) में जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़कर कितनी हो गई है? – 6.3 फीसदी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें