Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 3 जनवरी 2018

GK in Hindi Questions Answers, GK Quiz In Hindi

GK in Hindi Questions Answers, GK Quiz In Hindi


1. निम्न में से कौन तापमापी का हिस्सा नहीं है ?
(1) पारा (2) बल्ब (3) किंक (4) दर्पण

2. चिकित्सकीय थर्मामीटर का पैमाना होता है -
(1) सेल्सियस व केल्विन में (2) सेल्सियस में (3) सेल्सियस व फारेन्हाइट में (4) किसी अन्य में

3. डिग्री सेल्सियस को निम्न में से किस संकेत से दर्षाते हैं ?
(1) C˚ (2) ˚K (3) ˚C (4) K˚

4. हमारे देश द्वारा अपनाये जाने वाला थर्मामीटर पैमाना है -
(1) रयुमर (2) केल्विन (3) फारेन्हाइट (4) सेल्सियस
5. चिकित्सकीय थर्मामीटर के सेल्सियस पैमाने की परास होती है -
(1) 34 ˚C से 41 ˚C (2) 35 ˚C से 42˚C (3) 35 ˚C से 45 ˚C (4) 0˚C से 100˚C

6. बीकर A में ठण्डा, बीकर B में गर्म तथा बीकर C में ठण्डे और गर्म दोनों पानी का मिश्रण है । सर्वाधिक ताप किस बीकर के पानी का होगा -
(1) बीकर A (2) बीकर B (3) बीकर C (4) तीनों का समान होगा

7. स्पर्श द्वारा किसी वस्तु के गर्म या ठण्डा होने का ज्ञान हमें सही-सही हो जाता है । क्या यह कथन सही है ?
(1) हा (2) नहीं (3) कभी-कभी (4) कभी नहीं

8. किसी वस्तु के गर्म होने का विश्वसनीय मापक है -
(1) द्रव्यमान (2) तापमान (3) कैलोरी (4) मीटर

9. तापमान मापने के यंत्र को कहते है -
(1) ऊष्मामापी (2) दाबमापी (3) तापमापी (4) हाइड्रोमीटर

10. चिकित्सकीय थर्मामीटर के बल्ब में भरा होता है -
(1) पारा (2) एल्कोहल (3) स्प्रिट (4) गर्म पानी

11. चिकित्सकीय थर्मामीटर के सेल्सियस पैमाने की परास के समतुल्य फारेन्हाइट पैमाने की परास होती है -

(1) 0 ˚F से 100 ˚F (2) 35 ˚F से 42˚F (3) 54˚F से 94˚F (4) 94 ˚F से 108˚F

12. फारेनहाइट को दर्शाने का संकेत है -

(1) ˚ C (2) ˚F (3) ˚Ft (4) ˚ft

13. एक थर्मामीटर की एक डिग्री में 5 लघु विभाजन हैं तो एक लघु विभाजन का मान होगा -
(1) 0.1 ˚C (2) 0.2˚C (3) 0.3 ˚C (4) 0.4˚C

14. चिकित्सकीय थर्मामीटर को प्रयोग में लेने से पूर्व निम्न में से किससे धोना चाहिये ?
(1) एन्टीसेप्टिक क्रीम से (2) आयोडीन के घोल से (3) एन्टीसेप्टिक विलयन से (4) पानी से

15. चिकित्सकीय थर्मामीटर का उपयोग करने से पूर्व उसे झटका जाता है क्योंकि -
(1) उसकी गंदगी दूर हो जाये (2) पूरा पारा बल्ब में आ जाय(3) मरीज सचेत हो जाये (4) पारा 35˚C से नीचे आ जाये
16. तापमान का मात्रक या इकाई होती है -
(1) ˚ f (2) ˚c (3) ˚C (4) ˚k

17. मानव षरीर का सामान्य तापमान होता है -
(1) 98˚C (2) 37˚C (3) 98.4˚C (4) 35˚C

18. मानव का सामान्य तापमान 37˚C होता है, जो है -
(1) एक स्वस्थ व्यक्ति का ताप (2) दो स्वस्थ व्यक्तियों का औसत ताप(3) कई स्वस्थ व्यक्तियों का औसत ताप (4) एक स्वस्थ व एक अस्वस्थ का औसत ताप

19. चिकित्सकीय तापमापी का परास 35˚C से 42˚C ही क्यों होता है, क्योंकि -
(1) मानव ताप 35 ˚C से अधिक होता है
(2) कभी भी 35 ˚C से कम और 42˚C से अधिक नहीं होता
(3) पारा कम होता ह
(4) मोटाई कम होती है

20. यदि चिकित्सकीय तापमापी से बहुत गर्म दूध का ताप मापा जाये तो क्या होगा ?
(1) दूध का सही ताप ज्ञात होगा (2) तापमापी पिघल जायेगा(3) वह टूट सकता है (4) पाठ्यांक साफ दिखाई देगा

21. मौसम का ताप बताने वाले उपयोग में लेते है -
(1) तापमापी (2) अधिक – न्यूनतम तापमापी (3) दाब मापी (4) आर्द्रता मापी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon