Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 29 मार्च 2018

Current GK, Current GK Question and Answer

Current GK, Current GK Question and Answer


1. किस राज्य सरकार ने एनटीआर आरोग्य रक्षा योजना की शुरूआत की? – आंध्र प्रदेश सरकार
2. चेन्नेई, अहमदाबाद और वाराणसी को स्माबर्ट सिटी बनाने हेतु किए जाने वाले विकास कार्यों से जुड़ने का निर्णय किस देश ने लिया?– जापान
3. किस देश ने बेरोजगारों के लिए एक बुनियादी मासिक आय का भुगतान करने वाला यूरोप का पहला देश बना?– फिनलैंड
4. हरिद्वार और किस शहर में नमामि गंगे के तहत कई परियोजनाओं को मंजूरी मिली? – वाराणसी
5. बिजली क्षेत्र की कम्पनी टाटा पावर ने किस व्यक्ति को कंपनी के निदेशक मंडल का चेयरमैन नामित किया? – एस. पद्मनाभन
6. किस राज्य में पर्यटकों को मदद करने हेतु पिनाकिन नामक मोबाइल एप की शुरूआत की गयी?– तमिलनाडु
7. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने किस राज्य सरकार के साथ पेट्रोलियम, ऑयल और लुब्रीकेंट डिपो स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? – छत्तीसगढ़
8. केंद्र सरकार की किस योजना हेतु आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है? – मनरेगा
9. किस टेलीकॉम कंपनी ने पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया? – भारती एयरटेल
10. डिजिटलीकरण की एक और पहल में किस बैंक ने एक कॉंटेक्टलैस क्रेडिट कार्ड लांच किया है? – पंजाबनेशनल बैंक
11. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किस ई-वॉलेट को पेमेंट बैंक खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी? – पेटीएम
12. हज सब्सिडी पर समीक्षा के लिए कितने सदस्यों की समिति का गठन किया? – छह
13. किस देश ने हाल ही में अपने बेरोजगार नागरिकों को प्रतिमाह बेसिक सैलरी दिए जाने की घोषणा की? – फ़िनलैंड
14. किस अफ्रीकी देश में बुर्के के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है?– मोरक्को
15. नागालैंड स्वास्थ्य परियोजना के लिए विश्व बैंक द्वारा कितनी धनराशि का लोन जारी किया गया?
– 48 मिलियन डॉलर
16. किस प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है?– झारखंड
17. यूरोपीय संघ ने भारत से कुछ सब्जियों के आयात पर लगा प्रतिबंध हटा लिया, यह प्रतिबन्ध कितने वर्ष से लागू था? – तीन
18. प्रवासी भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना का उद्घाटन किया? – प्रवासी कौशल विकास योजना
19. प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने किस हाउसिंग कंपनी के साथ विलय की घोषणा की? – हाउसिंग डॉट कॉम
20. कोका कोला ने भारत के किस राज्य में 750 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की? – मध्य प्रदेश
21. किस बैंक ने ब्लॉकचेन सेवा की पेशकश करने वाला देश का तीसरा बैंक बना? – एक्सिस बैंक
22. राष्ट्रपति द्वारा नोटबंदी से सम्बंधित किस अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की गयी? – बैंक नोट अध्यादेश-2016 (देनदारियों की समाप्ति)
23. विश्व बैंक ने भारत की विकास दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत किया? – 7%
23. किसे भारतीय रिज़र्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया ? – सुरेखा मरांडी
25. किस बैंक ने कस्टमाइजेबल बचत खाता लांच किया? – यस बैंक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon