Rajasthan GK In Hindi, Rajasthan GK Questions and answer
Rajasthan GK In Hindi, Rajasthan GK Questions and answer
- नीमच में कैप्टन ऐबाॅट की स्वामीभक्ति की षिक्षा को किस सैनिक द्वारा चुनौती दी गई ? - मुहम्मत अली बेग द्वारा
- अजमेर-मेरवाड़ा का राजस्थान में विलय किस चरण में तथा कब हुआ ? - सातवें चरण में तथा 1 नवम्बर, 1956 में
- राजस्थान के पंच पीरों में सबसे पहला नाम किस प्रसिद्ध लोकदेवता का आता है ? - गोगाजी का
- मंडोर विजय के पश्चात् राव जोधा ने कृतज्ञतावष किस लोकदेवता की बेंगटी गाॅव अर्पण किया ? - हरभूंजी को
- वह दुर्ग जिसे केवल प्रस्तर-खंडों को जोड़कर बनाया गया है अर्थात उसमें कहीं भी चूने का प्रयोग नहीं है ? - जैसलमेर दुर्ग
- महाराणा कुंभा ने तीन स्थानों पर कुंभस्वामी नाम से विष्णु मंदिर बनवाये, ये तीन केन्द्र है ? - कंुभलगढ, चितौड़गढ एवं अचलगढ (आबू)
- रामलाल, अलीरजा, हसन रजा, रूकनुद्दीन आदि चित्रकार किस शैली से संबंधित है ? - बीकानेर शैली से
- श्री नाथ जी की प्रतिमा के पिदे दीवारों को सजाने के लिए कपड़े पर मंदिर के आकार के अनुसार चित्र बनाए जाते है, जिसे पिछवाई कहा जाता है , वह किस शैली की मौलिकता है ? - नाथद्वारा चित्र शैली की
- कत्थक नृत्य की हिन्दू शैली का एक मात्र प्रतिनिधित्व कौन-सा घराना करता है ? - जयपुर
- मरूस्थलीय क्षेत्र का वह लोकनृत्य जो विवाह के शुभ अवसर पर माली, ढोली, सरगड़ा एवं भील जाति के पुरूषों द्वारा किया जाता है ? - ढोल नृत्य
- तेरह मंजीरों की सहायता से किया जाने वाला लोकनृत्य है ? - तेरहताली नृत्य
- राग नत्नाकर को संगीत का संक्षिप्त व्याकरण कहा जाता है, जो लिखा गया है ? - राधाकृष्ण द्वारा
- सामाजिक सुधारों के लिए जनमत को प्रभावित करने का कार्य ‘वाल्टर कृत हितािरी सभा’ द्वारा किया गया, इसकी स्थापना हुई ? - 1889 ईस्वी में
- किस समुह की खगोलीय वेधषालाओं का निर्माण महाराजा जयसिंहजी द्वारा कराया गया ? - दिल्ली, जयपुर, उज्जैन, मथुरा और बनारस
- राजस्थान में माही कंचन, माही धवल और मेघा किस्में है ?- मक्का की
- राजस्थान की राजनीति एवं प्रशासनिक व्यवस्था, राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
- संविधान के अनुच्छेद 154 के तहत् राज्य की समस्त कार्यकारी शक्ति किसमें निहित होती है ? - राज्यपाल में
- राजस्थान राज्य की मंत्रिपरिषद् में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते है ? - 30 (तीस)
- मुख्यमंत्री सामान्यतः राज्य विधानसभा में बहुमत दल का नेता होता है, मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जाती है ? - राज्यपाल द्वारा
- मुगल सम्राट अकबर ने बीकानेर के राजा रायसिंह से नाराज होकर भटनेर की जागीर उसके विरोधी पुत्र को दे दी, वह विरोधी पुत्र कौन था ? - दलपत सिंह
- अजमेर में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना की गई थी ? - विजय सिंह पथिक
- 1927 ई. में कुंवर मदनसिंह के नेतृत्व में किसानों ने कहां आन्दोलन किया है ? - करौली
- 1857 के विद्रोह के समय आउआ के ठाकुर कुशालसिंह को मेवाड़ के किस स्थान के सामन्त ने अपने यहां शरण दी ? - कोठारिया
- 1857 की क्रान्ति में अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को पराजित किया था ? - ठाकुर कुशाल सिंह
- निम्नांकित में से कौनसा विद्वान, गुहिलोतों की ब्राहम्ण उत्पत्ति के सिंद्धान्त के विरूद्ध है ? - जी. एच. ओझा
- प्रतिहार षिलालेखों में पदाधिकारियों का उल्लेख, यह आता है ? - राजपुरूष
- महाराणा प्रताप के समय अकबर ने शाहबाज खां को कितनी बार मेवाड़ पर आक्रमण के लिए भेजा ? - तीन बार
- किस देषी रियासत ने आगरा तथा अजमेर के बीच संचार तथा सम्पर्क सुरक्षित रखकर अंगे्रजों की सहायता की ? - जयपुर रियासत ने
- वीर-विनोद की रचना कविराजा श्यामलदास द्वारा की गई, मुख्यतः इसके किस राजा का इतिहास वर्णित है ? - उदयपुर राज्य का
- राव जोधा ने अपनी पुत्री श्रृगारदेवी का विवाह कुंभा के किस पत्र के साथ किया ? - रायमल से
- मराठा सरदार जसवंत राव होल्कर के संदर्भ में अग्रेजी सेना द्वारा जनवरी 1805 में भरतपुर दुर्ग पर गोले दागे गए, उस समय भरतपुर के राज थे ? - महाराज रणजीत सिंह
- बनास संस्कृति का प्रमुख स्थल जो उदयपुर जिले में स्थित है, जिसे स्थानीय भाषा में धुलकोट के नाम से भी जानला जाता है, वह है ? - आहड़
- रणथम्भौर का वह शासक, जिसने आपने शासन काल में कुल 17 युद्ध लड़े, जिनमें 16 युद्धों में वह विजयी रहा, वह था ? - हम्मीरदेव
- राजस्थान सामान्य ज्ञान के क्विज - Rajasthan General knowledge 2015-2016 More GK Like G+
- फरिष्ता के अनुसार राजपुताना का वह शासक जिसने अलाउद्दीन खिलजी के दिल्ली दरबार में उसे चुनौती देकर अपने राज्य वापस आ गया ? - कान्हड़देव
- फारसी इतिहासकारों ने किस मारवाड़ी शासक को हषमत वाला शासक द्वारा की गई ? - राव मलदेव को
- जुलाई 1734 ईस्वी में आयोजित ‘हुरड़ा सम्मेलन’ की अध्यक्षता किस शासक द्वारा की गई ? - जगतसिंह द्वितीय (मेवाड़-महाराणा)
- ब्रिटिष सरकार द्वारा जोधपुर के सवारों पर अकुषल होने का आरोप लगाकर ‘जोधपुर लीजियन’ का गठन 1835 ईस्वी में किया गया, इसका केन्द्र रखा गया ? - ऐरिनपुरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें