GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge in Hindi
1- भारत के पूर्वी तट पर स्थित पत्तन के नाम क्या है?पारादीप और हल्दिया
2- दुनिया में पहली बार किस कम्पनी ने 3जी मोबाइल दूरसंचार सेवा लाँच की थी ?NTT डोकोमो, जापान
3- रेशम का उत्पादन किससे होता है?रेशम कीट के लार्वा से
4- प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को किससे भाग किया जाता है?देश की कुल जनसंख्या से
5- भारत आने वाला सबसे पहला पुर्तगाली कौन था?वास्कोडिगामा
6- उत्तर प्रदेश का प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?चित्रकूट में
7- ‘उर्वशी’ के रचनाकार कौन हैं?रामधारी सिंह दिनकर
8- भारत में राष्ट्रीय आय संमकों का आकलन किस संगठन के द्वारा किया जाता है?केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
9- ‘लेडी विद द लैम्प’ किसे उपनाम दिया गया है?फ्लोरेन्स नाइटिंगेल
10- ‘कार्बन एरोजेल’ किस तरह का पदार्थ है?विश्व का सबसे हल्का पदार्थ
11- ‘गरबा’ कहाँ का लोकनृत्य है?
12- युनानियों को भारत से बाहर किसने निकाला था?चन्द्रगुप्त मौर्य
13- विलुप्त होती प्रजातियों के बेहतर संरक्षण के लिए साइट्स कोप-16 सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ?थाईलैण्ड
14- उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?सरोजिनी नायडू
15- भारतीय मानक समय किस पर आधारित है?80॰30’ पूर्व देशान्तर पर
16- मानव द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया गया?ताँबा
17- सीपीयू का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग कौन सा होता है?कन्ट्रोल यूनिट
18- उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष होलिकोत्सव के अवसर पर लट्ठमार होली का आयोजन कहाँ होता है?बरसाना में
19- ‘माई बेस्ट गेम ऑफ चेस’ किस शतरंज खिलाड़ी की प्रसिद्ध पुस्तक है?विश्वनाथन आनन्द
20- गरीबी हटाने के लिए पहली बार किस पंचवर्षीय योजना में जोर दिया गया था?पाँचवीं
21- उत्तर प्रदेश में लोक अदालतों की शुरूआत कब से की गई?1987 ई० में
22- ‘करमा’ किस जनजाति का नृत्य है?खरवार
23- स्वतः चालित गाड़ियों में लगे हुए ब्रेक में किस प्रकार की व्यवस्था होती है?हाइड्रोलिक
24- देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-साा है?भारतीय स्टेट बैंक
25- यदि प्रधानमंत्री या कोई अन्य मंत्री सदन का सदस्य नहीं है, तो उसे पद पर बने रहने के लिए कितने माह के अन्दर संसद का सदस्य बनना आवश्यक है?6 माह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें