GK Questions For All Exam 2018, GK Quiz In Hindi
1- भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त कौन थे?सुकुमार सेन
2- भारत में केन्द्रीय बैंक का कर्त्तव्य कौन-साा बैंक निभाता है?भारतीय रिजर्व बैंक
3- ‘रोम’ शहर किस नदी के तट पर बसा है?टाइबर
4- ‘किशन महाराज’ किस वाद्य यंत्र से सम्बन्धित हैं?तबला
5- किस शासक की मंत्रिपरिषद् को ‘अष्ट प्रधान’ की संज्ञा दी गई थी?शिवाजी
6- प्रसिद्ध हल्दी घाटी का युद्ध (1576ई.) किनके मध्य लड़ा गया था?अकबर-महाराणा प्रताप
7- भारत का दागू, जियाचा तथा जीक्झू बाँधों को लेकर किस देश के साथ तनाव है?चीन
8- विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है?25अप्रैल
9- ‘सघ की भाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी।’ यह संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है?343
10- माइक्रोप्रोसेसर किस पीढी का कम्प्यूटर है?चतुर्थ
11- भील पुरुष अपने बालों को ढकने के लिए सिर पर जो पहनते हैं, उसे क्या कहते हैं?पाट्या
12- सुभाषचन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस से निकलने के बाद किस पार्टी की स्थापना की थी?फारवर्ड ब्लॉक
13- राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है?उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
14- विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर ‘माउण्ट एवरेस्ट’ कहाँ स्थित है?नेपाल
15-‘लिंगराज महल’ कहाँ स्थित है?भुवनेश्वर
16- किस लड़ाई में मुहम्मद गौरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया?तराइन की दूसरी लड़ाई में
17- भारतीय मूल की हलीमा याकूब को किस देश की संसद की पहली अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?सिंगापुर
18- उत्तर प्रदेश में भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय किस नगर में स्थित है?लखनऊ में
19- प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है?आइसोप्रीन
20- ‘क्ले कोर्ट’ तथा ‘हार्ड कोट’ किस खेल से सम्बन्धित हैं?लॉन टेनिस
21- उत्तर प्रदेश में किस जनपद में सर्वाधिक मेले लगते हैं?हमीरपुर में
22- ‘आइस हॉकी’ किस देश का राष्ट्रीय खेल है?कनाडा
23- ‘विंग्स ऑफ फायर’ किसकी आत्मकथा है?ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
24- वर्तमान में संविधान में मूल कर्त्तव्यों की कुल संख्या कितनी है?11
25- राष्ट्रीय आय आकलन की तैयारी किस संगठन का दायित्व है?केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
26- कौन सा सागर सबसे लवणीय सागर है?मृत सागर
27- बन्द अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या होता है?आयात-निर्यात बन्द
28- विश्व में सबसे विशाल मरुभूमि कौन-साी है?सहारा मरुभूमि
29- भारत के किस राज्य को ‘चावल का कटोरा’ (राइस बाउल) कहा जाता है?तमिलनाडु
30- भारत का सबसे प्राचीनतम संगीत-यंत्र क्या है?वीणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें