राजस्थान इतिहास, Rajasthan History Gk
1.दोहरी रक्षा प्रस्वीर के शाक्ष्य राजस्थान की किस सभ्यता से प्राप्त हुए है
कालीबंगा
सभ्यता
1 बालायत उदयपुर
2.ओझियाना भीलवाड़ा
3.कालीबंगा हनुमानगढ़
4.गणेश्वर सीकर
2. रियासत सबंधित राजवंश
मारवाड़ प्रतिहार व राठौड़ वंश
मेवाड़ मौर्य व मुहिल वंश
आमेर कच्छावाह वंश
सांभर चौहान वंश
जैसलमेर भाटी वंश
3.उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी किसने बनवाई
महाराणा संग्रामसिंह दिव्तीय ने अपनी बेटी शकुंतला के लिए बनवाई
4.मेवाड़ में चांदी की खान किस समय प्राप्त हुई
राणा लाखा के समय
5.बैराठ प्राचीन काल में किसकी राजधानी थी
मत्स्य जनपद की
6.कुतुब्दीन ऐबक द्वारा बनाया गया ढाई दिन का झोपड़ा जहा पर पहले सस्कृंत पाठशाला थी किसके द्वारा बनाई गई थी
विग्रहराज चतुर्थ ने
7.रास्तापाल हत्या का सबन्ध किससे है
डूंगरपुर से
8.मत्स्य संघ का उद्घाटन कहा किया गया
भरतपुर के किले में
9.किस आयोग की सिफारिशों पर आबू दिलवाड़ा तहसीलों व अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र को राजस्तान में मिलाया
राज्य पुनर्गठन आयोग -- 22 दिसंबर 1953 में
10.विश्व में हल से जूते हुए खेत के प्रथम प्रमाण कालीबंगा में कहाँ से मिले है
परकोटे के बाहर
11.आहड़ सभ्यता में मिले बर्तन किस रंग के है
लाल व काले - अनाज के कोठे भी इसी सभ्यता में मिले है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें