सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न, Science GK Questions Answers
सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न, Science GK Questions Answers
- हास्य गैस है – नाइट्रस ऑक्साइड
- डॉल्फिन वर्गीकृत किए जा सकते हैं – स्तनी वर्ग में
- जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है – पुष्प
- सबसे लंबा जीवित वृक्ष है – सिकोआ
- सर्वदाता वर्ग के रक्तदाता कर रक्त ग्रुप होता है – O
- एस्प्रिन क्या है – एंटीपयरेटिक
- दूर दृष्टि निवारण के लिए काम में लेते हैं – उत्तल लेंस
- फ्यूज का सिद्धांत है – विद्युत का उष्मीय प्रभाव
- दूध का दही में परिवर्तन कौन सी प्रक्रिया है – रासायनिक प्रक्रिया
- लकड़ी का जलना तथा लोहे में जंग लगना किस प्रकार की प्रक्रिया है – रासायनिक प्रक्रिया
- एक धातु जिसे लोहे के साथ मिलाकर स्टेनलेस स्टील बनाया जाता है वह है – क्रोमियम
- मानव आंख की रेटिना पर निर्मित प्रतिबिंब होता है – वास्तविक एवं उल्टा
- ठोस कपूर से कपूर बनने की प्रक्रिया को कहते हैं – उर्ध्वपातन
- पढ़ने में काम आने वाली ग्लास लेंस किस प्रकार के लेंस से बनती है – उत्तल लेंस
- कौन सी धातु अर्धचालक के रूप में ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है – जर्मेनियम
- कौन सी धातु रोशनी के बल्ब में फिलामेंट के रूप में प्रयुक्त होती है – टंगस्टन
- निषेचन की क्रिया कहां पर होती है – अंडवाहिनी में
- आंतों के रोग के निदान में निम्न किरणों का प्रयोग किया जाता है – एक्स किरणों का
- प्रयोगशाला में सर्वप्रथम डीएनए का संश्लेषण किसने किया – डॉक्टर हरगोविंद खुराना ने
- स्टील की कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है – क्रोमियम की मात्रा
- प्रकाश का तरंग सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया गया – ह्युगेन्स के द्वारा
- क्रायोजेनिक एक विज्ञान है जो संबंधित है – निम्न ताप से
- रेडियम किससे प्राप्त होता है – पिचब्लेंड से
- मानव शरीर की सबसे बड़ी अंतः स्त्रावी ग्रंथि कौन सी है – थायराइडबल किसका गुणनफल है – द्रव्यमान व त्वरण का
- जल विद्युत ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है तो – 30 प्रतिशत ऊष्मा की हानि होती है
- जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है तो – इसका भार बदल जाएगा परंतु द्रव्यमान नहीं
- सैलानीमीटर यंत्र का प्रयोग होता है – किसी घोल में लवण की मात्रा निर्धारित करने के लिए
- प्लास्टर ऑफ पेरिस किससे बनाया जाता है – जिप्सम से
- सबसे विशाल जीवित स्तनपाई कौन है – नीली व्हेल
- जीव विज्ञान का पिता किसे कहा जाता है – अरस्तु को
- पृथ्वी के भूपटल पर सर्वाधिक मात्रा में क्या है – ऑक्सीजन
- हृदय रोगियों को अधिक मात्रा में नहीं लेना चाहिए – बसा
- पित्त रस का उत्सर्जन होता है – यकृत द्वारा
- गामा किरणें हैं – उच्च ऊर्जा वाली विद्युत चुंबकीय तरंगें
- वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन प्रसिद्ध है – प्रकाश विद्युत प्रभाव के लिए
- हवा में किस गैस की मात्रा सर्वाधिक होती है – नाइट्रोजन
- सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है – बृहस्पति
- सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना है – 37 डिग्री सेल्सियस
- परमाणु नाभिक के अवयव है – प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
- खट्टे फलों में पाया जाने वाला विटामिन कौन सा है – विटामिन C
- मनुष्य के शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं – डायलेसिस
- खाना बनाने में कौन सी गैस प्रयोग की जाती है – मीथेन
- वाहनों से निकलने वाली गैस कौन सी है – कार्बन मोनोऑक्साइड
- HIV द्वारा होने वाला रोग है – एड्स
- वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा भंडार है – सौर ऊर्जा
- जल की स्थाई कठोरता का कारण है – कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड और सल्फेट
- विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है – एस्कॉर्बिक एसिड
- एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है – सल्फ्यूरिक एसिड
- किसकी कमी से मधुमेह होता है – इंसुलिन की कमी के कारण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें