Current GK, Current GK Question and Answer,समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
1.थाईलैंड में आयोजित ‘आईफा अवॉर्ड्स 2018’ में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को ‘मॉम’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस और जिस ऐक्टर को ‘हिंदी मीडियम’ फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड मिला है- इरफान खान2.मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने देश में लागू आपातकाल को जितने और महीने के लिए बढ़ा दिया है- तीन महीने
3. जिस राज्य सरकार ने भूमिगत पानी की कमी की जांच करने हेतु ‘पानी बचाओ पैसे कमाओ’ योजना शुरू की है- पंजाब सरकार
4. वह यूनिवर्सिटी जिसके शोधकर्ताओं द्वारा विश्व का सबसे छोटा कंप्यूटर विकसित किया गया है – मिशिगन यूनिवर्सिटी
5.नौसेना अभ्यास ‘कोआर्डिनेट पेट्रोल’ का पहला संस्करण भारत और जिस देश के बीच किया जाएगा- बांग्लादेश
6.भारत के इस पड़ोसी देश द्वारा अगले महीने स्वदेश निर्मित उपग्रह का प्रक्षेपण किया जायेगा – पाकिस्तान
7.इन्हें बांग्लादेश के नये सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है – जनरल अजीज अहमद
8. सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे की भारत यात्रा के दौरान भारत और सेशेल्स के मध्य किये गये समझौतों की संख्या – छह
9.यूरोजोन के मंत्रियों ने जिस देश में चल रहे वित्तीय संकट के खत्म होने की घोषणा करते हुए कर्ज माफ करने की मंजूरी दे दी- ग्रीस
10.वह कम्पनी जिसने हाल ही में रत्नागिरी रिफाइनरी विकसित किये जाने के लिए भारत के साथ अनुबंध किया गया है – सऊदी अरामको
11. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अपनी जीडीपी का सिर्फ जितने प्रतिशत खर्च करता है- एक प्रतिशत
12. जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में योग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार योग आयोग का गठन करेगी- हरियाणा
13. वह देश जिसने महिला चालकों पर से प्रतिबंध हटाकर उन्हें गाड़ी चलाने की अनुमति देने वाला दुनिया का आखिरी देश बन गया- सऊदी अरब
14. जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए सूर्य शक्ति योजना की घोषणा की- गुजरात
15. वह स्थान जहां 16,000 पेड़ काटने पर उच्च न्यायालय ने 4 जुलाई तक रोक लगा दी – दिल्ली
16. वह स्थान जहां मूसलाधार बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई और कई कारें जमीन में धंस गई – मुंबई
17. तुर्की के राष्ट्रपति चुनावों में इन्होने पुनः राष्ट्रपति पद हासिल किया - तैयब एर्दोगन
18. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में इस लैटिन अमेरिकी देश की यात्रा के दौरान जैव प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा के समझौतों पर हस्ताक्षर किये – क्यूबा
19. वह न्यायाधीश जिसकी रिटायरमेंट के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामलों के आवंटन के लिए नया रोस्टर जारी किया है - जस्टिस जे चेलमेश्वर
20.इनकी अध्यक्षता में मेट्रो रेल प्रणाली के लिए मानक तय करने के लिए एक समिति का गठन किये जाने की घोषणा की गई – ई. श्रीधरन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें