राजस्थान की प्रमुख योजनाएं,Rajasthan GK Questions and answer
1. राजस्थान में निम्न में से कौन सी योजना वित्तिय समावेश और महिला सशक्तिकरण से संबंधित है-(अ) भामाशाह योजना
(ब) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना
(स) इन्दिरा आवास ओजना
(द) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
उत्तर भामाशाह योजना
2. मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है-
(अ) भरतपुर व धौलपुर में
(ब) भरतपुर व अलवर में
(स) अलवर व दौसा में
(द) अलवर व धौलपुर में
उत्तर भरतपुर व अलवर में
3. निम्न में से वह कौनसी एजेंसी है, जिसके साथ राजस्थान राज्य सहकारी बैंक द्वारा ‘सहकार जीवन बीमा सुरक्षा योजना’ के अंतर्गत बीमे के लिए समझौता किया गया है-
(अ) एल. आई. सी इंडिया
(ब) एस. बी. आई. लाइफ इंश्योरेंस
(स) आई. सी. आई. सी. आई. लोम्बार्ड
(द) एच. डी. एफ. सी बीमा
उत्तर एस. बी. आई. लाइफ इंश्योरेंस
4. 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं को आपकी बेटी योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता कितनी है-
(अ) प्रति छात्रा 1500 रूपये प्रति वर्ष
(ब) प्रति छात्रा 900 रूपये प्रति वर्ष
(स) प्रति छात्रा 1300 रूपये प्रति वर्ष
(द) प्रति छात्रा 1000 रूपये प्रति वर्ष
उत्तर प्रति छात्रा 1500 रूपये प्रति वर्ष
5. किस वर्ष में ’पन्नाधाय जीवन अमृत योजना’ आरंभ हुई थी?
(अ) 2004
(ब) 2006
(स) 2008
(द) 2002
उत्तर 2006
6. राजस्थान में किस वर्ष में नमक श्रम कल्याण योजना आरंभ हुई थी?
(अ) 2005
(ब) 2006
(स) 2007
(द) 2009
उत्तर 2009
7. अन्नपूर्णा दूध योजना के बारे में निम्न तथ्यों पर विचार कीजिये-
1. यह योजना 2 जुलाई 2018 को शुरू की गई
2. इस योजना के तहत कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 200 एम.ए. दुध विद्यालयों में दिया जाएगा
3. इस योजना के तहत दूध सप्ताह में तीन दिन दिया जाएगा
(अ) केवल 1 सही
(ब) केवल 1 व 2 सही
(स) केवल 1 व 3 सही
(द) 1, 2 व 3 सही
उत्तर केवल 1 व 3 सही
8. मनरेगा कार्यक्रम का क्रिन्यानव्यन किसके द्वारा किया जाता है-
(अ) पंचायत
(ब) स्वंयसेवी संस्था
(स) तहसील
(द) सरकारी स्कूलों
उत्तर पंचायत
9. सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम का संबंध राज्य के किन जिलों से है-
(अ) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर
(ब) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर
(स) गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जैसलमेर
(द) सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़
उत्तर गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर
10.सूखा प्रभावित क्षेत्र कार्यक्रम का प्रारम्भ राजस्थान में किस वर्ष में किया गया -
(अ) 1977-78
(ब) 1982-83
(स) 1974-75
(द) 1971-72
उत्तर 1974-75
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें