Rajasthan GK Questions and answer, GK Questions For All Exam, राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न
1. भारतीय संविधान के किस अधिनियम के अनुुसार राज्य लोक सेवा आयोग अपना प्रतिवेदन संबंधित राज्य के राज्यपाल को सौंपते हैं?-अधिनियम 323
2. राजस्थान बजट 2010-11 में सर्वाधिक व्यय किस मद पर किया जाएगा?-विद्युत
3. ‘पोलर ईसटरलीज’ किस प्रकार की हवाएं हैं?-शीत शुष्क हवा
4. कीव किस देश की राजधानी है?-उक्रेन
5. चारबैंत, जो राजस्थान की प्रचलित लोक गायन शैली है, कहां की प्रसिद्ध है?-टोंक
6. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है?-कोटा
7. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?-वी. एस. सम्पत
8. विश्व प्रसिद्ध अजरक प्रिंट किस स्थान से संबंधित है?-बाड़मेर
9. भारत में भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां स्थित है?-देहरादून में
10. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?-5 जून को
11. राजस्थान में सर्वप्रथम सीमेन्ट फैक्ट्री (1912 में क्लिक निक्सन कम्पनी द्वारा) की स्थापना हुई?-लाखेरी
12. राजस्थान में सर्वप्रथम वनस्पति घी की फैैक्ट्री खोली गई?-भीलवाड़ा में
13. आहड़ सभ्यता स्थित है?-बनास नदी पर
14. अकबर ने किस राजपूत मनसबदार को फर्जन्द की उपाधि प्रदान की?-मानसिंह को
15. किस राजा के वंशज गुर्जर प्रतिहार कहे जाने लगे?-नागभट्ट द्वितीय
16. महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी के युद्ध के बाद किस स्थान को अपनी राजधानी बनाया?-चावण्ड
17. किस स्थान पर हुए कृषकों के नृशंस हत्याकांड को महात्मा गांधी ने जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड से भी बढ़कर बताया?-नीमूचणा
18. शेखावाटी में किसान आन्दोलन का नेतृत्व किस महिला ने किया?-किशोरी देवी
19. मत्स्य संघ का उद्घाटन कब हुआ?-18 मार्च, 1948
20. सुंधामाता का मंदिर कहाँ स्थित है?-जालौर में
21. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या है लगभग?-6 करोड़ 85 लाख 48 हजार 437
22. 2011 की जनगणना के अनुसार किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है?-जालौर
23. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में शीत काल में होने वाली वर्षा कहलाती है?-मावठ
24. गणेश्वर सभ्यता के अवशेष चिन्ह उपस्थित हैं?-सीकर में
25. चित्तौड़ का राणा रतनसिंह किस वंश से सम्बन्धित था?-गुहिल वंशी
26. राजस्थान का राज्य खेल है?-बास्केटबॉल
27. मरू महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जाता है?-जैसलमेर में
28. राजस्थान में डेयरी विकास कार्यक्रम के अधीन पशु आहार संयंत्र कहाँ है?-तबीजी
29. किस भारतीय पुरातत्वविद् ने कालीबंगा की खोज की?-अमलानन्द घोष ने
30. केन्द्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र स्थित है?-सेवर(भरतपुर) में
31. राजस्थान का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन था?-नरोत्तमलाल जोशी
32. राजस्थान के सूचना आयुक्त हैं?-टी. श्रीनिवासन
33. राजस्थान ऊन मिल कहां स्थित है?-बीकानेर
34. किस विधानसभा के गठन के लिए राजस्थान में अंतिम चुनाव हुए?-14वीं
35. ओसियां (महामारू शैली/गुर्जर प्रतिहार शैली) में महावीर स्वामी को समर्पित जैन मंदिर का निर्माण किस राजा के काल में हुआ?-वत्सराज प्रतिहार
36. राजस्थान के प्रख्यात खेल व्यक्तित्व पार्थसारथी शर्मा, जिनका देहावसान हाल ही में हुआ था, किस खेल से संबंधित थे?-क्रिकेट
37. राजस्थान की वह कौन सी एकमात्र नदी है, जो कर्क रेखा को दो बार पार करती है?-माही
38. सौरमण्डल का एकमात्र ग्रह कौनसा है, जो घड़ी की विपरीत दिशा में घूमता है?-शुक्र
39. रामलाल, अली रजा एवं हसन जैसे विख्यात चित्रकारों का त्रिगुट किस चित्रशैली से संबंधित है?-बीकानेर चित्रकला शैली
40. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन थी?-श्रीमती कुशाल सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें