Rajasthan GK Questions and answer, GK Questions For All Exam, राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न
1. किस जिले का लाल पत्थर प्रसिद्ध है?-करौली
2. राजस्थान में जिलों एवं संभागों की संख्या है?-33 व 7
3. सरदार सरोवर बांध परियोजना का विरोध किस कारण हुआ?-बांध निर्माण के कारण आस-पास के गांवों के पानी में डूबने की आशंका से जीवन एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे के कारण
4. पहला T-20 IPL किसने जीता?-राजस्थान रॉयल्स
5. रॉक फास्फेट पाया जाता है?-उदयपुर के पास
6. किस आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अधिकार विधेयक फ्री शुल्क शिक्षा प्रदान करता है?-6-14
7. जलमहलों की नगरी किस स्थान को कहा जाता है?-डीग
8. पश्चिमी राजस्थान में बहने वाली नदी कौनसी है?-लूणी
9. महात्मा गांधी के पांचवे पुत्र के नाम से कौन प्रसिद्ध था?-जमनालाल बजाज
10. मीराबाई के पिता का क्या नाम था?-रतनसिंह राठौड़
11. गींदड़ किस क्षेत्र का लोकनृत्य है-शेखावाटी
12. सिरोही, जालौर, जोधपुर व जैसलमेर में से किस जिले की सीमायें बाड़मेर जिले से नहीं लगती हैं?-सिरोही
13. 'आशा परियोजना' का सम्बन्ध है?-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
14. राजस्थान के किस जिले से 'थार एक्सप्रेस' शुरू होती है?-बाड़मेर
15. राजस्थान से सम्बन्धित नृत्य है?-घूमर और कालबेलिया
16. राजस्थान का उच्च न्यायालय कहाँ है?-जोधपुर
17. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया?-18 जून, 1576
18. 'हल्दीघाटी का युद्ध' किनके मध्य लड़ा गया?-महाराणा प्रताप व अकबर के सेनापति मानसिंह के मध्य
19. राजस्थान के किस जिले में रणथम्भौर का किला अवस्थित है?-सवार्ईमाधोपुर
20. पिछोला झील किस जिले में स्थित है?-उदयपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें