Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

Chemistry question, Important Question of Science, रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर

Chemistry question, Important Question of Science, रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर

  1. द्रव की प्लाज्मा अवस्था विद्युत् की सुचालक होती है l
  2. आर्सेनिक एवं एंटिमनी उपधातु श्रेणी के तत्व हैं l
  3. ब्रोमीन कमरे के तप पर द्रव अवस्था में पाया जाता हैl
  4. आस्तु जल आसवन विधि से प्राप्त किया जाता है पीतल , तांबा एवं जस्ते का मिश्रण है l
  5. कोल्ड ड्रिंक में कार्बन डाईऑक्साइड गैस का जल में विलयन होता है l
  6. तांबा , शुद्ध पदार्थ है l
  7. आर्सेनिक में धातु एवं अधातु दोनों तरह के तत्व पाए जाते हैं l
  8. नील्स बोर के मॉडल को आधुनिक भौतिकी की आधारशिला कहा जाता है l
  9. परमाणु का अधिकांश द्रव्यमान नाभिक में निहित होता है l
  10. आधुनिक रसायन विज्ञान का पिता सेवोसियर को कहा जाता है l
  11. विश्लेषिका रसायन में विभिन्न द्रव्यों का गुणात्मक तथा मात्रात्मक विश्लेषण किया जाता है l
  12. सबसे हल्का तत्व हाइड्रोजन है l
  13. शुद्ध वायु समांग मिश्रण का उदाहरण होती है l
  14. मिश्र धातुएँ समांगी मिश्रण होती हैं l
  15. वायु , गैस एवं जलवाष्प का मिश्रण है l
  16. एल्कोहल एवं जल का मिश्रण समांगी मिश्रण है l
  17. पेट्रोल एवं जल का मिश्रण विषमांगी मिश्रण है l
  18. तांबा प्रदूषण रहित तत्व हैं l
  19. कार्बन मुख्यतः एक मिश्रण है लोहा एवं कार्बन का l
  20. आसुत जल आसवन विधि द्वारा प्राप्त किया जाता है l
  21. निलंबन विषमांगी की तरह का मिश्रण है l
  22. कोलॉइड विषमांगी की तरह का मिश्रण है l
  23. परमाणु संरचना का आधुनिक विचार इलेक्ट्रॉन की तरंग प्रकृति पर आधारित है l
  24. हाइजेनबर्ग का अनिश्चितता का सिद्धांत बड़े कणों पर लागु नहीं होता है क्योंकि बड़े कणों का द्रव्यमान अधिक होता है l
  25. परमाणु संरचना का आधुनिक विचार इलेक्ट्रॉन की तरंग प्रकृति पर आधारित है l
  26. हाइजेनबर्ग का अनिश्चितता सिद्धांत ‘संवेग तथा स्थिति में अनिश्चितता विद्यमान होती है l “
  27. परमाणु की संरचना का आधुनिक विचार श्रांडिगर ने दिया l
  28. कक्षक के आकृति सबसे जटिल होती है l
  29. नील्स बोर ने अपना परमाणु मॉडल 1913 ई० में प्रस्तुत किया l
  30. इलेक्ट्रॉन को नाभिक का चक्कर लगाने के लिये आवश्यक अभिकेंद्र बल इलेक्ट्रॉन एवं नाभिक के बीच कार्यकारी स्थिर वैद्युत आकर्षण बल से प्राप्त होता है l
  31. रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल परमाणु के स्थायित्व एवं रेखीय स्पेक्ट्रम की संतोषजनक व्याख्या नहीं प्रस्तुत क्र सका l
  32. बोर एवं बरी ने साथ मिलकर तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास की योजना प्रस्तुत की थी l
  33. हाइड्रोजन के सूक्ष्म स्पेक्ट्रम की व्याख्या सोमरफील्ड ने की l
  34. हाइजेनबर्ग की अनिश्चितता का सिद्धांत बड़े कानों पर लागु नहीं होता है क्योंकि बड़े कणों का द्रव्यमान अधिक होता है l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon