Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

Important Question of Science, Railway Exam gk, सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य

Important Question of Science, Railway Exam gk, सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य

  1. प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं? --- फोटॉन
  2. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? --- काला
  3. बैरोमीटर के पारे का तल एकाएक गिरना प्रदर्शित करता है – आंधी एवं तुफान को
  4. विदुत आवेश की M.K.S. पद्धति में मात्रक होता है – कुलॉम
  5. कौन अतिशीतलित द्रव कहलाता है – शीश (कांच)
  6. सल्‍फ्यूरिक अम्‍ल का ऐनहाइड्राइड है – SO₃
  7. पारा आसानी से प्राप्‍त किया जाता है – सिनेबार से
  8. बादल वायुमंडल में तैरते है – अल्‍प घनत्‍व के कारण
  9. प्रकाश तरंगे है – विदुत चुम्‍बकीय अनुप्रस्‍थ तरंगे
  10. श्‍वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस होती है – नाइट्रोजन
  11. पृथ्‍वी का निकटतम ग्रह है – शुक्र 
  12. अस्त होते समय सूर्य लाल रंग का क्यों दिखायी देता है? --- प्रकीर्णन
  13. क्‍वाशियोरक रोग किसकी कमी से होता है – प्रोटीन
  14. यौन- संबंधों द्वारा फैलने वाला रोग है – एड्स
  15. किसकी कुसक्रियता के कारण गलगंड रोग उत्‍पन्‍न होता है – थायरॉक्‍सीन ग्रंथि का
  16. चन्‍द्रग्रहण तब होता है जब – सूर्य एवं चन्‍द्रमा के मध्‍य पृथ्‍वी आ जाती है
  17. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्‍ब होता है – आभासी
  18. भारी जल का क्‍वथनांक होता है – 101.4
  19. नाभिक का आकार होता है – 10¯¹⁵ मी. 500 Science General Knowledge Question Answer
  20. एक सामान्‍य व्‍यक्ति के लिए स्‍पष्‍ट-दृष्टि की न्‍यूनतम दूरी होती है – 25 सेमी.
  21. ‘किसी गैस की आंतरिक उर्जा तापक्रम का एक फलन है’ यह कथन किसका है – चार्ल्‍स के नियम का
  22. वोल्‍टीय सेल में विदुत अपघट्य क्‍या है – गंधक का अम्‍ल
  23. हेक्‍सा ब्‍लेड किसके बने होते है – उच्‍च कार्बन इस्‍पात से
  24. ‘ऐराबिका’ किसका एक प्रकार है – फूल का
  25. 'विटामिन-सी' का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है? --- आंवला
  26. किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को 'आनुवंशिकी' कहा गया? --- वॉटसन
  27. सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है? ---सूर्य
  28. धूल प्रदूषण रोकने के लिए सबसे उपयुक्त वृक्ष है --- -नीम
  29. निम्नलिखित में ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक कौन है? --- ठंडा पानी
  30. पृष्‍ठ-तनाव का SI मात्रक है – न्‍यूटन/मीटर
  31. ध्‍वनि यात्रा करती है – अनुदैर्ध्‍य तरंगों के रूप में
  32. ‘एक हार्स पावर’ बराबर होता है – 746 वाट के
  33. एण्‍डोस्‍कोप यंत्र से जांची जाती है – शरीर के अंदरूनी अंग का
  34. मानव रक्‍त का रंग लाल होता है – हीमोग्‍लोबिन के कारण
  35. गर्म करने पर जल का घनत्‍व – पहले बढ़ता है फिर घटता है
  36. ध्‍वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है – आयाम पर
  37. एक एंग्‍स्‍ट्रम बराबर होता है – 10¯¹⁰मी. के
  38. पाराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है – ओजोन गैस
  39. निम्नलिखित में से किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया? ---ताँबा
  40. निम्न में से किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है? --- हवाई जहाज़ की उड़ान भरना
  41. विदुत चुम्‍बक किसका बना होता है – नरम लोहे का
  42. जड़त्‍व आघुर्ण का मात्रक क्‍या है – किग्रा-मी.³ Science General Knowledge, GK Questions Answers
  43. गैस टरबाइन किस चक्र पर आधारित है – ब्रेटान चक्र पर
  44. गैस वेल्डिंग में सामान्‍यतया प्रयुक्‍त ईंधन गैस है – ऐसीटिलीन
  45. ‘इलेक्‍ट्रॉन-वोल्‍ट’ मात्रक है – ऊर्जा का
  46. ‘ऑयल ऑफ विट्रियोल’ किसे कहा जाता है – H₂SO₄
  47. पृथ्‍वी के भूपटल में प्रचुर मात्रा में पाई जाने वाली धातु है – ऐल्‍युमिनियम
  48. कोलेस्‍ट्रोल का संबंध किससे है – वसा से
  49. न्‍यूटन के गुरूत्‍वार्षण का कौन-सा नियम बल को परिभाषित करता है – पहला
  50. विषाणु में किस प्रकार की प्रोटीन पायी जाती है – RNA व DNA
  51. विदुत धारा के चुम्‍बकीय प्रभाव को खोजा था – आस्‍ट्रेड ने (1812ईं)
  52. ELISA क्‍या है – प्रतिरक्षात्‍मक जांच
  53. आलू क्‍या है – तना

.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon