Science General Knowledge, Science GK Questions Answers, विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न
Science General Knowledge, Science GK Questions Answers, विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न
- हाइड्रोजन ही एकमात्र ऐसा तत्व है ,जिसके सभी समस्थानिकों के नाम अलग -अलग होते हैं I
- पोलोनियम (Po) सर्वाधिक समस्थानिकों वाला तत्व है I
- जीवाश्मों, मृत पेड पौधे की आयु निर्धारण (कार्बन डेटिंग ) के लिए कार्बन के रेडियोसक्रिय` समस्थानिक का उपयोग किया जाता है I
- सबसे मजबूत बंध एकल बंध (Single bond) होता है I
- त्रिबंध से युक्त यौगिक सबसे क्रियाशील होते है I
- विद्युत संयोजी यौगिकों के बंध युक्त यौगिकों के क्वथनांक अधिक होते है I
- सोडियम क्लोराइड (NaCL)एवं कैल्शियम क्लोराइड में विद्युत् संयोजी बंध बनता है I
- अधिक इलेक्ट्रॉन बंधता वाला तत्व इलेक्ट्रॉन ग्राही प्रवृति का होता है I
- विद्युत संयोजक यौगिकों में अणु संरचना का अभाव पाया जाता है I
- कार्बनिक यौगिकों में सह-संयोजक बंध पाया जाता है I
- लोहे पर जंग लोहे का ऑक्सीकरण होने के कारण लगती है l
- सिरके का मुख्य घटक एसिटिक एसिड है l
- अम्लों एवं क्षारों की पहचान के लिये मुख्यतया लिटमस पेपर , फिनाफ्थेलिन और मेथिल ऑरेंज का प्रयोग किया जाता है l
- लिटमस लाइकेन से प्राप्त किया जाता है l
- अम्ल वर्षा मुख्यतया SO2 , NO2 आदि के कारण होता है l
- चाय में टेनिक अम्ल पाया जाता है l
- सिरके में एसिटिक अम्ल पाया जाता है l
- घरों में सिरका स्टार्च के किण्वन से बनता है l
- सह-संयोजक यौगिकों के अणु आपस में वांडरवाल्स बल से बंधे होते है I
- सह-संयोजी यौगिक अध्रुवीय तथा कार्बनिक विलायकों में आसानी से घुल जाते है
- ग्रेफाइट तत्व का अणु सह-संयोजक बंध होने के बावजूद विद्युत का सुचालक है I
- धात्विक ठोसों परमाणुओं के मध्य धात्विक बंध पाया जाता है I
- पुरानी पुस्तकों के पन्ने ऑक्सीकरण के कारण पीले पड़ जाते हैं I
- ऑक्साइड बनाने की क्रिया को ऑक्सीकरण कहते हैं I
- किसी कोष की कर्म संख्या (Order ) उस कोश में उपकोशों की संख्या व्यक्त करती है l
- P उपकोश में अधिकतम इलेक्ट्रॉनों की संख्या 6 हो सकती है l
- किसी परमाणु या आयन के चुंबकीय गुणों की व्याख्या चक्रण क्वांटम संख्या करता है l
- एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनोंकी चारों संख्याएँ समान नहीं हो सकतीं I यह नियम ‘पाउली का अपवर्जन नियम है I’
- एक मोल इलेक्ट्रॉन का भर 0.55 मिग्रा. होता है I
- परमाणु की बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं I
- इलेक्ट्रॉन की खोज जे.जे. थॉमसन ने की I
- इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान हाइड्रोजन परमाणु का 1/1837वें भाग के बराबर होता है I
- परमाणु के नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने 1911 ई. में की थी I
- किसी तत्व के परमाण्विक भार को एटॉमिक मॉस यूनिट (a.m.u.)में व्यक्त किया जाता है I
- न्यूट्रॉन एक वैद्युत उदासीन कण है I
- द्रव्यमान संरक्षण का नियम सर्वप्रथम लोमोनोसॉफ ने प्रतिपादित किया I
- हवा में चांदी के बर्तनो का काला होना रासायनिक परिवर्तन है I
- दूध से दही का बनना रासायनिक परिवर्तन है I
- जल का वाष्प में परिवर्तन भौतिक परिवर्तन है I
- नोबल गैस समान गुणों वाइए रासायनिक तत्वों का एक समूह होता है I प्रमुख नोबल गैस हैं – हीलियम, नीऑन, आर्गन, क्रिप्टन, जौनॉन रेडॉनI
- एक जलती हुई माचिस की तीली जब हाइड्रोजन गैस के सम्पर्क में आती है तो वह बुझ जाती है एवं गैस ‘चाप’ ध्वनि के बाद जल जाती है I
- प्रकाश संश्लेषण तथा श्वसन भी रासायनिक परिवर्तन है I
- पानी का चीनी में घुलना भौतिक परिवर्तन का उद्दाहरण है I
- प्रिज्म से गुजरने पर श्वेत प्रकाश का सात रंगों में विभक्त होना भौतिक परिवर्तन है I
- गलन, वाष्पन, संघनन, हिमायन, आसवन, ऊर्ध्वपातन आदि भौतिक परिवर्तन हैं I
- जल मैं विद्युत् प्रवाहित करने पर हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन प्राप्त होना रासायनिक परिवर्तन है l
- ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिया में ताप की उत्पति होती है l
- रासायनिक समीकरणों को द्रव्यमान संरक्षण के नियम द्वारा संतुलित किया जाता है l
- कच्चे फल का पकना रासायनिक परिवर्तन है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें