Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 5 सितंबर 2018

Science GK Questions Answers, Science General Knowledge, GK in Hindi Questions Answers, विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न

Science GK Questions Answers, Science General Knowledge, GK in Hindi Questions Answers, विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न

  1. डायनेमों किस सिद्धांत पर कार्य करता है – फैराडे के नियम 
  2. प्रशीतित में तापस्‍थायी का मुख्‍य कार्य क्‍या है – तापक्रम को नियंत्रण करना 
  3. हैजा का संक्रमण किसके द्वारा होता है – जीवाणु 
  4. गुरूत्‍वाकर्षण का नियम किसने दिया – न्‍यूटन ने 
  5. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्‍या है – सोडियम क्‍लोराइड 
  6. आग बुझाने वाली गैस कौन-सी है – कार्बन डाइऑक्‍साइड 
  7. फ्यूज का तार बना होता है – टिन एवं सीसा का 
  8. शुष्‍क सेल में कौन-सी ऊर्जा होती है – रासायनिक 
  9. पानी के अंदर ध्‍वनि सुनने का यंत्र कहलाता है – हाइड्रोफोन 
  10. गुरूत्‍वीय त्‍वरण g का मान होता है – 9.8मी./सें. 
  11. गाजर किस विटामिन का स्‍त्रोत है – विटामिन-A 
  12. डेसीबल से क्‍या मापा जाता है – ध्‍वनि की तीव्रता 
  13. किसी विदुत तापक की कुंडलिनी बनी होती है – नाइक्रोम का 
  14. स्‍नेल का नियम किससे संबंधित है – प्रकाश के अपवर्तन से 
  15. प्रोड्यूसर गैस किसका मिश्रण है – Co+N₂ का 
  16. किस अंग को रक्‍त आरक्षण बैंक कहा जाता है –प्‍लीहा 
  17. एक रॉकेट काम करता है – रेखीय संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर 
  18. प्रत्‍यवर्ती धारा को दिष्‍टधारा में बदलती है – रेक्टिफायर 
  19. डेनियल सेल में प्रयुक्‍त विदुत अपघट्य है – H₂SO₄ 
  20. विदुत अपघटन में किसका प्रयोग होता है – फैराडे के नियम का 
  21. फलस्‍क का विदुत चुम्‍बकीय इकाई क्‍या होता है – बेवर 
  22. ट्रांसफार्मर का कोर किसका बना होता है – नर्म लोहे का 
  23. घर्षण विदुत के आविष्‍कारक थे – थेल्‍स 
  24. ध्‍वनि कौन-सी तरंग होती है – अनुदैर्ध्‍य तरंग 
  25. ग्रीन हाउस प्रभाव किस गैस से प्रभावित होता है – कार्बन डाईऑक्‍साइड 
  26. वायुमंडल में वार्षिक तापमान वृद्धि कहलाता है – ग्‍लोबल वार्मिंग 
  27. रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा यूनिट है – अणु 
  28. शीतरक्‍तीय प्राणी कौन-सा है – छिपकली 
  29. ट्यूब लाइट में भरी होती है – पारे की वाष्‍प एवं आर्गन 
  30. टायफाइड किस अंग को प्रभावित करता है – आंत 
  31. हीरा का आपेक्षिक घनत्‍व तथा अपवर्तनांक है – 3.51 gm/cm³ और 2.42 
  32. भारी जल का अणुभार कितना होता है – 20 
  33. RDX का अन्‍य नाम है – साइक्‍लोनाइट 
  34. प्राटॉन का भार इलेक्‍ट्रॉन के भार का कितना गुना होता है – 1836 गुना 
  35. रेटिना पर किस प्रकार का प्रतिबिम्‍ब बनता है – वास्‍तविक और उल्‍टा 
  36. सीसा एवं टिन का मिश्रण कहलाता है – सोल्‍डर 
  37. एक गैलेन में कितना लीटर होता है – 4.54 लीटर 
  38. नींद का अध्‍ययन कहलाता है – हिप्‍नोलॉजी 
  39. रेडियोसक्रियता की इकाई होती है – क्‍यूरी 
  40. रक्‍त प्रवाह को रोकने में प्रयोग किया जाता है – फेरिक क्‍लोराइड का 
  41. रूधिर को थक्‍का जमने में सहायक होता है – प्‍लेटलेट्स 
  42. मस्तिष्‍क तथा सिर के अध्‍ययन से संबंधित है – फ्रेनोलॉजी 
  43. सबसे अधिक तथा सबसे कम तरंगदैर्ध्‍य होता है – क्रमश: लाल तथा बैंगनी रंग का 
  44. एक माध्‍यम से दूसरे माध्‍यम में प्रवेश करते समय प्रकाश के किरण का मुड़ना कहलाता है – प्रकाश का अपवर्तन 
  45. गैलवेनीकरण में लोहे के पृष्‍ठ पर विलेपित करता है – जस्‍ता 
  46. उदासीन जल का pH मान क्‍या होता है – 7 
  47. हाइड्रोजन का कौन्‍-सा समस्‍थानिक रेडियोसक्रिय है – ट्राइटियम 
  48. कृत्रिम ढंग से मोती की प्राप्‍ती सीपों को पालकर किस विधि से प्राप्‍त की जाती है – पर्लकल्‍चर 
  49. जल की बूँद किस कारण गोलीय होती है – पृष्‍ठ तनाव 
  50. एक स्‍त्री की आवाज का पुरूष की आवाज से अधिक तीक्ष्‍ण होने का कारण है – उच्‍चतर आवृति 
  51. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्‍द्र कहां स्थित है – त्रिवेन्‍द्रम 
  52. कैलामाइन अयस्‍क किसका स्‍त्रोत है – जस्‍ता 
  53. सूर्य में कौन-सा तत्‍व सर्वाधिक मात्रा में रहता है – हाड्रोजन 
  54. पाचन के रसों में कौन-सा अम्‍ल पाया जाता है – हाइड्रोक्‍लोरिक अम्‍ल 
  55. भाप का अतितापन किस दाब पर किया जाता है – अचर दाब 
  56. -273तापमान क्‍या कहलाता है – परम शून्‍य ताप 
  57. दियासलाई के शीर्ष में लगा फॉस्‍फोरस होता है – लाल फॅास्‍फोरस 
  58. बरनौली का प्रमेय किसकी व्‍याख्‍या करता है – ऊर्जा के सरंक्षण 
  59. प्रतिबल का मात्रक है – न्‍यूटन/मी.³ 
  60. विटामिन-‘सी’ का रासायनिक नाम क्‍या है – एस्‍कार्बिक अम्‍ल 
  61. आतिशबाजी में हरा रंग का कारण होता है – बेरियम ऑक्‍साइड 
  62. एंग्‍स्‍ट्रम यूनिट माप बताता है – तरंगदैर्ध्‍य का 
  63. मानव द्वारा श्रव्‍य ध्‍वनि तरंगों की आवृति है – 20Hz से 20000Hz 
  64. स्‍टील में कार्बन की प्रतिशत होता है – 0.1 से 1.5 
  65. शुद्ध जल का pH मान कितना होता है – 7 
  66. एनीमिया रोग किसकी कमी से होता है – लोहा 
  67. मधुमेह का रोग किसकी कमी से होता है – इन्‍सुलिन बैट्री के ऋण ध्रुव से जुड़े हुए इलेक्‍ट्रोड को क्‍या कहा जाता है – कैथोड 
  68. भारी जल का क्‍वथनांक होता है – 101.4(लगभग) 
  69. विटामिन C का रासायनिक नाम है – एस्‍कार्बिक अम्‍ल 
  70. धोवन सोडा का रासा‍यनिक नाम क्‍या है – सोडियम कार्बोनट
  71. एनीमोमीटर से क्‍या मापा जाता है – हवा की शक्ति तथा गति 
  72. एक फर्मी में कितना मीटर होता है – 10¯¹⁵ मीटर 
  73. लाल और हरा रंग के मिलाने से बनता है – पीला रंग 
  74. एल्‍कीन का सामान्‍य सूत्र क्‍या है – CnH₂n 
  75. सोडियम को किस द्रव में रखा जाता है – किरोसीन में 
  76. DNA संरचना का मॉडल किसने दिया था – वॉटसन और क्रिक ने 
  77. सजातीय ध्रुव एक-दूसरे को करते है – प्रतिकर्षित 
  78. पारे का क्‍वथनांक क्‍या है – 357 
  79. UHF बैंड को दर्शाया जाता है – 300 MHz से 3000 MHz द्वारा 
  80. इलेक्‍ट्रॉन वोल्‍ट निम्‍न का मात्रक है – ऊर्जा 
  81. ध्‍वनि-तरंग अपने साथ क्‍या ले जाती है – ऊर्जा 
  82. पूर्ण आतंरिक परावर्तन के लिए आपतन कोण का मान कितना होना चाहिए – क्रांतिक कोण से अधिक 
  83. विदुत बल के तन्‍तु का ताप अधिकतम तब होगा, जबकि उसका रंग – सफेद होता है 
  84. 1 कूलॉम आवेश में इलेक्‍ट्रॉन संख्‍या होगी – 6.2510¹⁸ 
  85. प्रेशर कुकर खाना पकाने के समय को कम कर देता है, क्‍योंकि – कुकर के अन्‍दर जल के क्‍वथनांक में वृद्धि हो जाती है 
  86. किसी चालक पर विदुत आवेश की उपस्थिति ज्ञान करने के लिए प्रयोग करते है – स्‍वर्ण-पत्र विदुतदर्शी 
  87. घर्षण विदुत के आविष्‍कारक थे। – थेल्‍स 
  88. सबसे अधिक प्रतिरोध होता है – वोल्‍टमीटर का 
  89. कमरे के ताप पर द्रव अवस्‍था में रखने वाली धातु है – पारा 
  90. दो समतल समान्‍तर दर्पणों के बीच रखी वस्‍तु के बने प्रतिबिम्‍ब की संख्‍या कितनी होगी – अनंत 
  91. रक्‍त में एण्‍टीबॉडी एवं एण्‍टीजन के अध्‍ययन को क्‍या कहते है – सीरोलॉजी 
  92. विषाणु वृद्धि करता है – जीवित कोशिका में 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon