Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018

Current Affairs, Current GK

Current Affairs, Current GK

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया है। 
  2. 19 वां भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित हुआ था।
  3. भारत की कीरथाना पांडियन ने आईबीएसएफ विश्व अंडर-16 स्नूकर चैम्पियनशिप में महिलाओ का खिताब जीता है। 
  4. जापान-भारत सामुद्रिक अभ्यास (जेआईएमईएक्स) का तीसरा संस्करण विशाखापत्तनम में शूरु हुआ है। 
  5. देश की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता, इंडिया स्किल्स 2018 नई दिल्ली में संपन्न हुई है। 
  6. सुल्तान ऑफ जोहोर कप जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट मलेशिया के बाहरू में शुरू हुआ है। 
  7. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लखनऊ में चौथे भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान समारोह का उद्घाटन किया। 
  8. भारत सरकार ई-पेमेंट अपनाने में 28 वें स्थान पर रही है। 
  9. भारत और जिस देश ने सैन्य सहयोग, विशेषकर रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं- कज़ाकिस्तान
  10. अंतर्राष्ट्रीय भारतीय विज्ञान उत्सव 2018 उत्तर प्रदेश के जिस शहर में 5 अक्टूबर 2018 को शुरू हुआ- लखनऊ
  11. वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में जारी पहले टेस्ट में 04 अक्टूबर 2018 को विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अपना इतना अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा कर लिया हैं-30वां
  12. दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति ली म्यूंग-बाक को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराते हुए जितने साल जेल की सज़ा सुनाई है-15 साल
  13. हिग्स बोसॉन कण को 'द गॉड पार्टिकल' का नाम देने वाले जिस नोबेल पुरस्कार विजेता का 96 वर्ष में निधन हो गया है- लियोन लीडरमैन
  14. हाल ही में सरकार द्वारा यात्री के चेहरे और बायोमैट्रिक से एयरपोर्ट पर इंट्री करने की सुविधा जारी की गई. इस सुविधा का नाम है – डिजी यात्रा
  15. भारत की यात्रा पर आये रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतने समझौतों पर हस्ताक्षर किये – आठ
  16. भारतीय मूल की वह अधिकारी जिसे हाल ही में ट्रम्प प्रशासन द्वारा अमेरिकी परमाणु विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया – रीता बरनवाल
  17. वर्ष 2018 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए इस यजीदी दुष्कर्म पीड़िता को संयुक्त रूप से कांगो के डॉ मुकवेगे के साथ चयनित किया गया है – नदिया मुराद
  18. भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है – मदन भीमराव
  19. जिस राज्य सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी कर बताया है कि अफसरों को अब अपने घर से ऑफिस जाने और 1,000 किलोमीटर तक गैर-आधिकारिक यात्रा के लिए सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करने पर 1,000 रुपये देने होंगे- हरियाणा सरकार
  20. इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी के कारण प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए जिस देश ने 'ऑपरेशन समुद्र मैत्री' लॉन्च किया है- भारत
  21. इंग्लैंड के जिस पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है- ऐंड्रयू स्ट्रॉस
  22. आरबीआई ने हाल ही में नियमों का पालन नहीं करने को लेकर जिस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है-फेडरल बैंक
  23. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 3 अक्टूबर 2018 को जिस जस्टिस को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई- रंजन गोगोई
  24. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र में भारत और जिस के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है- रूस
  25. चंदा कोचर के स्थान पर इन्हें हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया है – संदीप बक्शी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon