Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

Current Affairs Quiz October 2018, Current Affairs GK

Current Affairs Quiz October 2018, Current Affairs GK

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2018 को जिस राज्य में निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया- उत्तराखंड
  2. इन्होंने हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है – ब्रेट कावानाह
  3. वह राज्य जहां जेल प्रशासन ने देश में पहली बार कैदियों को अपने परिवार और रिश्तेदारों को वीडियो कॉल करने की सुविधा प्रदान की है – महाराष्ट्र
  4. गृह मंत्रालय द्वारा रैपिड एक्शन फ़ोर्स की इतनी नई बटालियनों को मंज़ूरी प्रदान की है – पांच
  5. भारत का वह स्थान जहां एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर स्थापित किया जायेगा – पटना
  6. वह क्षेत्र जहां के अल्फोंसो आमों को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया – कोंकण
  7. वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने फ्यूचर ऑफ़ वर्क इन इंडिया रिपोर्ट जारी की – विश्व आर्थिक मंच
  8. भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास (जेआईएमईएक्स) 07 अक्टूबर 2018 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शुरू हुआ है- जापान
  9. अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के बीच चीन के सेंट्रल बैंक 'पीपल्स बैंक ऑफ चाइना' (पीबीओसी) ने इस साल 15 अक्टूबर से सीआरआर (भारत में सीआरआर) में जितने प्रतिशत कटौती की घोषणा की है-1 प्रतिशत
  10. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि में मज़बूती आ रही है और चालू वित्त वर्ष में इसके 7.3 प्रतिशत तक बढ़ने व अगले दो वित्त वर्षों में इसके जितने प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है-7.5 प्रतिशत
  11. विश्व चैंपियन भारत ने जिस देश को 144 रनों से हराकर रिकॉर्ड छठी बार U-19 एशिया कप जीत लिया है- श्रीलंका
  12. नासा ने तकनीकी कारणों से जिस ग्रह पर स्थित क्यूरियोसिटी रोवर का एक कंप्यूटर अस्थाई रूप से बंद कर दिया है ताकि 15 सितंबर से निष्क्रिय पड़े इस कंप्यूटर से दोबारा साइंस और इंजीनियरिंग डेटा एकत्रित हो सके- मंगल ग्रह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon