RPSC 2nd Grade Exam GK, Rajasthan Gk Question Answer
राजस्थान सरकार ने ‘राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2015’ को कब जारी किया
Ans-5 जून 2015
राजस्थान स्मार्ट सिटी प्रस्ताव पेश करने वाला भारत का कौनसा राज्य बना है
Ans-पहला
केंद्र सरकार ने राजस्थान के किस जिले में अंतर्देशीय शिपिंग बंदरगाह के निर्माण में मदद का प्रस्ताव रखा है Ans-जालौर
राजस्थान का सबसे बड़ा सफेद सीमेंट का कारखाना कहां पर स्थित है
Ans-खारिया खंगार (जोधपुर)
राजस्थान ऊन मिल कहां स्थित है
Ans-बीकानेर
राजस्थान का अभिलेखागार कहाँ स्थित है
Ans-बीकानेर
अनाल्स एंड एंटीक्विटिस ऑफ़ राजस्थान किसने लिखी थी
Ans--कर्नल जेम्स टोड ने
राजस्थान जिले में आशा सहयोगियों के कौशल विकास के लिए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है
Ans-आशा उत्थान
राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गो की सर्वाधिक लंबाई की दृष्टी से जिला है
Ans-जोधपुर
राजस्थान ‘‘उदय योजना के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला कौनसा राज्य है
Ans-तीसरा
बांसवाड़ा की स्थापना किसने की
Ans-महारावल जगमाल सिंह
जयपुर मेट्रो रेल सेवा के प्रथम चरण का उद्घाटन कब किया गया
Ans--3 जून 2015
राष्ट्रध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात क्या है
Ans-3:2
राजस्थान दिवस मनाया जाता है
Ans-30 मार्च
राजस्थान सस्ते आवासों हेतु निजी निवेश अपनाने वाला कौनसा राज्य बना है
Ans-पहला
राजस्थान के किस जिले में गौ-उत्पादों पर अनुसंधान के लिए गौ-मूत्र रिफाइनरी का उद्घाटन किया गया है|Ans-जालौर (पथमेडा गांव)
राजस्थान सरकार ने ‘खनिज नीति-2015’ कब जारी की
Ans-5 जून 2015
राजस्थान सरकार ने आरोग्य राजस्थान अभियान को स्वीकृति प्रदान कब की
Ans-25 अगस्त 2015
गुलाबी नगरी के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान राज्य की राजधानी है
Ans-जयपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें