Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 10 नवंबर 2018

Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan GK In Hindi

Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan GK In Hindi


1. राजस्थान में राज करने वाले प्रतिहार शासकों ने बाद में अपनी राजधानी कहॉं बनाई ?
A. दिल्ली
B. अन्हिलवाड़ा
C. खजुराहो
D. कन्नौज

2. पृथ्वीराज चौहान की पराजय के बाद उसके किस पुत्रने रणथम्भौर में चौहान वंश की नींव डाली थी ?
A. पृथ्वीराज चौहान की पराजय के बाद उसके किस पुत्रने रणथम्भौर में चौहान वंश की नींव डाली थी ?
B. शंकर देव
C. चन्द्रराज
D. गोविन्दराज-प्रथम

3. राजस्थान में तारागढ़ कहॉं हैं ?
A. अजमेर
B. जैसलमेर
C. बीकानेर
D. झालावाड़

4. राजस्थान के चौहानों का आदिपुरुष किसे माना जाता हैं ?
A. सीयक
B. वासुदेव
C. हरिश्चन्द्र
D. भूमक

5. राजस्थान में गागरोन का किला कहॉं स्थित हैं ?
A. कोटा
B. अजमेर
C. बूंदी
D. झालावाड़

6. राजस्थान में विख्यात किर्ति स्तम्भ कहॉं स्थित हैं ?
A. उदयपुर
B. जयपुर
C. अलवर
D. चित्तौड़गढ़

7. कछवाहा वंश के किस शासक ने यादवों से मेड और बैराठ जीते ?
A. दुलहराय
B. भारतमल
C. कोकिल देव
D. भगवान दास

8. राजथान के करौली में किस राजवंश का शासक कायम था ?
A. मेद
B. चौहान
C. भाटी
D. यादव

9. निम्न में से कौन-सा क्रान्तिकारी नेता राजस्थान का नहीं हैं ?
A. रामनारायण चौधरी
B. प्रतापसिंह बारहठ
C. अर्जुनलाल सेठी
D. गणेश देवस्कर

10. दिलवाड़ा में आदिनाथ मन्दिर का निर्माण करवाया था ?
A. तेजपाल
B.शंकरपाल
C. वस्तुपाल
D. विमल शाह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon