Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan GK All Exam 2019

Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan GK All Exam 2019

  1. ‘राजस्थान का हरिद्वारा’ कहा जाता है - मातृकुण्डिया
  2. ‘राजस्थान का नेहरू’ कहा जाता है - पं. जुगल किशोर चतुर्वेदी
  3. राज्य मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे - कांता भटनागर
  4. राज्य के प्रथम मुख्य सचिव थे - के. राधाकृष्णन
  5. राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता थे - सिद्धराज ढड्ढा
  6. आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते हैं - जय नारायण व्यास
  7. राजस्थान के पहले एवं एकमात्र राजप्रमुख थे - जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह
  8. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे - सरदार गरुमुख निहाल सिंह
  9. राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री थे - श्री मोहनलाल सुखाड़िया
  10. राज्य की प्रथम महिला मंत्री थी - श्रीमति कमला बेनीवाल
  11. स्वतंत्रता के पश्चात विधिवत रूप से हमारे प्रदेश (राजस्थान) का नाम ‘राजस्थान’ कब किया गया - 26 जनवरी, 1950
  12. स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें एवं ठिकाने थै - 19 रियासतें, तीन ठिकाने एवं अजमेर, मेरवाड़ा का केन्द्र शासित प्रदेश
  13. सिरोही रियासत का आबू-दिलवाड़ा क्षेत्र राजस्थान गठन के कौनसे चरण में शामिल हुआ - सप्तम चरण
  14. सिरोही रियासत का अधिकांश भाग राजस्थान गठन के छठे चरण में शामिल किया गया । इसके राजस्थान में षामिल करने की स्वीकृती की तिथि थी - जनवरी, 1950
  15. बीकानेर रियासत को राजस्थान में कब शामिल किया गया. - 30 मार्च, 1949
  16. किशनगढ़ रियासत का राजस्थान में विलय कब हुआ - 25 मार्च, 1948
  17. 25 मार्च, 1948 को राजस्थान गठन के द्वितीय चरण में निम्न में से शामिल होने वाली देशी रियासत थी - कोटा
  18. स्वतंत्रता के समय अजमेेर-मेरवाड़ा क्षेत्र पर किनका शासन थ ि- अंग्रेज सरकार 
  19. प्राचीन ताम्रवती नगरी को वर्तमान में कहा जाता है - आहड़
  20. प्रचीनकाल में यौद्धेय क्षेत्र कहलाता था - हनुमानगढ़-गंगानगर व आसपास का क्षेत्र
  21. बावड़ियों का शहर के नाम से प्रसिद्व शहर है - बॅूदी
  22. राजस्थान की प्रथम कहिला विधायक थी - श्रीमति यशोदा देवी
  23. ‘पीले पत्थरों का शहर’ उपनाम से राज्य का कौनस नगर प्रसिद्ध है - जैसलमेर
  24. धौलपुर रियासत पर किनका शासन था - जाट वंश
  25. सिसोदिया वंश का शासन निम्न में से किस रियासत पर था - प्रतापगढ़
  26. राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभाध्यक्ष बनने को गौरव हासिल हुआ - श्रीमति सुमित्रा सिंह को
  27. स्वतंत्रता के पश्चात अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र की पृथक विधानसभा थी जिसका नाम था - धारा सभा
  28. डॉ. करणीसिंह किस खेल से संबंधित थे - निशानेबाजी
  29. राजस्थान की प्रथम व एकमात्र महिला जिन्हें पद्यश्री व पद्यभूषण दोनों से सम्मानित किया गया - श्रीमति रतनशास्त्री
  30. पद्यविभूषण प्राप्त करने वाली प्रथम महिला थीं - श्रीमति नानकी देवी बजाज
  31. राजस्थान ललितकला अकादमी के ‘कलाविद्’ सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार हैं - श्री रामगोपाल विजयवर्गीय
  32. ‘कृत्रिम पैर के जनक’ कहे जाते हैं - डॉ. पी.के. सेठी

  33. अहिच्छत्रपुर का वर्तमान में नाम है - नागौर
  34. राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की ऑंगें ही आपको वहॉ ले जा सकती है - जैसलमेर
  35. राव चंद्रसेन को कहा जाता है - मारवाड़ का प्रताप
  36. ‘राजस्थान का लौह पुरुष’ कहा जाता है - दामोदरलाल व्यास
  37. किसान आंदोलन के जनक थे - विजयसिंह पथिक
  38. राज्य की प्रथम विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये थे - श्री नरोतमलाल जोशी
  39. राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल नियुक्त की गई - श्रीमति प्रतिभा पाटिल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon