Current Affairs January 2019, Latest current affairs, करेंट अफेयर्स
जिस राज्य के डी. गुकेश 15 जनवरी 2019 को विश्व के दूसरे और भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए-तमिलनाडु• टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित ‘इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ (वर्ष 2019) में भारत के जितने संस्थानों को जगह मिली है-49
• पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2016-18 में रेल दुर्घटनाओं में मारे गये हाथियों की संख्या है – 49
• भारत और वह देश जिसके बीच IMBEX 2018-19 नामक युद्ध अभ्यास शुरू हो गया है – म्यांमार
• वह देश जिसने हाल ही में चांद पर कपास का बीज अंकुरित करने में सफलता हासिल की है – चीन
• वह राज्य जहां प्रधानमंत्री मोदी ने झारसुगुड़ा में मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) राष्ट्र को समर्पित की है – उड़ीसा
• जीएसटी परिषद की 32वीं बैठक के निर्णय के अनुसार रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इतने सदस्यों वाले जीओएम का गठन किया गया है – सात
• वह देश जहां पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता का आयोजन किया गया – उज्बेकिस्तान
• वह केंद्र शासित प्रदेश जिसने हाल ही में 1 मार्च 2019 से प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाये जाने की घोषणा की है – पुडुचेरी
• कुंभ मेले के दौरान मौसम का पूर्वानुमान व्य्क्त करने के लिए प्रयागराज में स्थापित किये गये स्वभचालित मौसम केन्द्रों की संख्या – चार
• 15 जनवरी को प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला दिवस है – सेना दिवस
• एक्सेंचर के सीईओ व चेयरमैन का नाम जिन्होंने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफ़ा दे दिया – पियरे नान्तमी
• वह नोबल पुरस्कार विजेता जिसके द्वारा हाल ही में श्वेत और अश्वेत लोगों की बौद्धिक क्षमता अलग-अलग होने का दावा किये जाने पर उनसे उनकी पुरानी प्रयोगशाला ने उनसे 3 मानद सम्मान छीन लिए – जेम्स वॉटसन
• चुनाव आयोग द्वारा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को दिया गया चुनाव चिन्ह है – चाबी
• इन्होंने हाल ही में ताईवान की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है - सु त्सेंग-चांग
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य में बलांगिर-बिचुपाली रेल लाइन का उद्घाटन किया तथा सोनपुर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी – ओडिशा
• वह फिल्म जिसने सांता मोनिका स्थित बार्कर हैंगर में हुये 24वें क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड में चार सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार हासिल किये – रोमा
• जिस राज्य सरकार ने 12 जनवरी 2019 को 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना का शुभारंभ किया- सिक्किम
• पाकिस्तान की 'यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर फैसलाबाद' ने युवाओं में इस्लामिक रिवाज़ों और पूर्वोत्तर की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को जिस डे के रूप में मनाने की घोषणा की है- सिस्टर्स डे
• वह देश जिसने कहा की ईरान से तेल खरीदने के लिए भारत को और रियायत नहीं दी जाएगी- अमेरिका
• वह भारतीय बल्लेबाज़ जिसने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स (204 छक्के) को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं- रोहित शर्मा
• भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 जनवरी 2019 को जिस देश के सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा को ‘भारतीय सेना के जनरल’ की मानद पदवी से सम्मानित किये- नेपाल
• वह पहला राज्य जिसने भारत में आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की – गुजरात
• मेसेडोनिया द्वारा हाल ही में देश का नाम बदलकर यह रखा गया है - उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य
• कुंभ मेले के दौरान मौसम की जानकारी के लिए इस नाम से विशेष मोबाइल एप्प सेवा जारी की गई है – कुंभ मेला मौसम सेवा
• इन्हें हाल ही में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - डॉ. सी पी जोश
विश्व स्वास्थ्य संगठन के सद्भावना दूत का नाम जिन्हें हाल ही में वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई – योहेई ससाकावा
• वर्ष 2015 के लिए इन्हें गांधी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया – विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी
• वह शहर जहां मानवाधिकार को समर्पित विश्व का पहला टीवी चैनल आरंभ हुआ – लंदन
• वह देश जिसके सत्यरूप सिद्धांत 7 पर्वत शिखरों और 7 ज्वालामुखी पहाड़ों को फतह करने वाले सबसे युवा पर्वतारोही बन गए हैं- भारत
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना और जिस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दिनेश महेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है- कर्नाटक हाईकोर्ट
• केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री द्वारा इस स्थान पर आयोजित वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन 2019 में विज़न 2040 दस्तावेज जारी किया गया – मुंबई
• वह राज्य सरकार जिसने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए राज्य में कोयले के परिवहन पर 19 फरवरी को अगली सुनवाई तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है- मेघालय सरकार
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) में 6,000 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी डालने और उसकी प्राधिकृत पूंजी को दोगुना कर जितने करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी-20,000 करोड़ रुपये
• केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा इतने केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु 3,639 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं – 13
• दिल्ली के जूडो खिलाड़ियों ने पुणे में आयोजित खेलो इंडिया युवा खेल 2019 में 12 स्वर्ण, 3 रजत और जितने कांस्य पदकों पर कब्जा करके बाकी टीमों को पछाड़ दिया है-6
• वह आयोग जिसने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के खिलाफ भेदभावपूर्ण आचरण की शिकायत को खारिज कर दिया है- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
• ब्रिटेन की हायर एजुकेशन स्टैटिस्टिक्स एजेंसी (एचईएसए) के मुताबिक, ब्रिटेन में पिछले कुछ वर्षों में गिरावट के बाद 2017-18 में पहली बार जिस देश के छात्रों की संख्या बढ़कर 19,750 हुई- भारत
• जिस राज्य सरकार ने 50,000 करोड़ रूपये की महत्वाकांक्षी कर्ज माफी योजना ‘जय किसान ऋण मुक्ति योजना’ का औपचारिक शुभारंभ किया- मध्य प्रदेश सरकार
• जिस वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का महानिदेशक (अन्वेषण) नियुक्त किया गया हैं- प्रभात सिंह
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय आयात निर्यात बैंक में जितने हज़ार करोड़ रुपये के पुन: पूंजीकरण को मंज़ूरी दे दी है-6 हज़ार करोड़ रुपये
• प्रवासी भारतीय दिवस इस बार जिस शहर में 21 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा- वाराणसी
• जिस पहलवान ने प्रतिष्ठित लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं- विनेश फोगाट
• वह बल्लेबाज़ जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 वर्ष की उम्र में एक से अधिक दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं- वसीम जाफर
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत जितने सीबीआई अधिकारियों का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से घटा दिया है-04
• जिस लिमिडेट कंपनी ने एक तिमाही में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक शुद्ध मुनाफा कमाने वाली पहली भारतीय निजी कंपनी बन गई है- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट
• वह राज्य जिसके पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया- अरुणाचल प्रदेश
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 15 जनवरी 2019 को जिसे अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त कर दिया- मनु साहनी
• मुंबई के खार जिमखाना क्लब ने ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या की मानद सदस्यता जितने साल के लिए निलंबित कर दी है- तीन साल
• जीएसटी कम्पोजीशन योजना के तहत कारोबारियों को अप्रैल 2019 से इतनी राशि तक की छूट देने की घोषणा की गई है – डेढ़ करोड़ रुपये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें