Current Affairs Quiz 24 January 2019, Current GK Question and Answer
Ans-आंध्र प्रदेश
Q2.किस कवि को ‘सरस्वती सम्मान-2017‘ से सम्मानित किया गया है?
Ans-सीतांशु यश चंद्र
Q3.प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
Ans-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Q4. 26/11 हमले के बाद किस कोड नेम से सबसे बड़े तट रक्षा अभ्यास की शुरुआत की गई है?
Ans-सी-विजील
Q5.आरपीएफ ने किस स्थान पर जॉयमती वाहिनी नामक महिला दस्ते का शुभारंभ किया है?
Ans-गुवाहाटी
Q6.हाल ही में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया गया?
Ans-तमिलनाडु
Q7. CRISIL रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017-18 में किस राज्य की विकास दर सबसे अधिक है?
Ans-बिहार
Q8.इजराइल और अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने किस बैलेस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर्स का सफल परीक्षण किया?
Ans-एरो-3
Q9.किस राज्य ने ‘पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल’ को राजकीय उत्सव के रूप में घोषित किया है?
Ans-अरुणाचल प्रदेश
Q10.किस राज्य द्वारा सेव टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के गठन का निर्णय लिया गया है?
Ans-तेलंगाना
Q11.सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन बना?
Ans-मोहम्मद शमी
Q12.नेताजी सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया?
Ans-दिल्ली
Ans-एरो-3
Q9.किस राज्य ने ‘पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल’ को राजकीय उत्सव के रूप में घोषित किया है?
Ans-अरुणाचल प्रदेश
Q10.किस राज्य द्वारा सेव टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के गठन का निर्णय लिया गया है?
Ans-तेलंगाना
Q11.सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज कौन बना?
Ans-मोहम्मद शमी
Q12.नेताजी सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया?
Ans-दिल्ली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें