Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

Indian History, World GK History, History Gk

Indian History, World GK History, History Gk

  1. आधुनिक भारत में हिन्‍दु धर्म में पहला सुधार आन्‍दोलन था – ब्रह्म समाज
  2. ‘ब्रह्म समाज’ का उदे्दश्‍य था – एकेश्‍वरवाद का प्रचार करना
  3. मुख्‍यत: किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्‍मूलन हुआ – राजा राममोहन राय
  4. अलीगढ़ में स्थित मु‍हम्‍मडन एंग्‍लो-ओरिएण्‍टल कॉलेज को किसने स्‍थापित किया – सैय्यदअहमद खाँ
  5. आर्य समाज किसके विरूद्ध है – धार्मिम अनुष्‍ठान व मूर्ति पूजा के
  6. ‘युवा बंगाल आन्‍दोलन'(Young Bengal Movent) के नेता कौन थे – हेनरी विवियन डेरोजियो
  7. ‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ ने भारत में कब और अपना मुख्‍य कार्यालय संस्‍थापित किया – 1882,अडयार
  8. किसी समय महात्‍मा गाँधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्‍दोलन जिसका नाम ”आत्‍म-सम्‍मान आन्‍दोलन” था, चलाने वाले कौन थे – ई. वी. रामास्‍वामी नायकर
  9. वर्ष 1829 ई. में सती प्रथा का उन्‍मूलन किसके द्वारा किया गया था – लार्ड विलियम बैंटिक
  10. स्‍वामी विवेकानंद का मूल नाम था – नरेन्‍द्रनाथ दत्‍त
  11. 19वीं सदी में ज्‍योतिबा फूले के ‘सत्‍यशोधक समाज’ ने क्‍या प्रयास किया था – दंभी ब्राहम्‍णों तथा उनके अवसरवादी धर्म ग्रन्‍थों में नीची जातियों की रक्षा
  12. ब्रिटेन के साथ बेसीन की संधि किस पेशवा ने की थी – बाजीराव II ने
  13. ईस्‍ट इंडिया कंपनी के नेतृत्‍व में राबर्ट कलाइव का उत्‍तराधिकारी कौन था – हेंस्टिग्‍स
  14. किसे ‘भारत में पु‍र्तगाली साम्राज्‍य का वास्‍तविक संस्‍थापक’ कहा जाता है – अल्‍फांसो डी अल्‍बुकर्क
  15. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम गवर्नर भारत में कौन हुआ – फ्रांसिस्‍को डी अल्‍मीडा
  16. किस अंग्रेज ने पुर्तगालियों को सौली/स्‍वाल्‍ली (Sowelly) के स्‍थान पर हराया – थॉमस बेस्‍ट
  17. वह पुर्तगाली कौन था जिसने गोवा पर अधिकार किया था – अल्‍फांसो डी अल्‍बुकर्क
  18. भारत में ईस्‍ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर-जनरल कौन था – वारेन हेस्टिंग्‍स
  19. किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्‍यापार फैलाया और प्रभावित किया -पुर्तगाली
  20. वर्ष 1498 ई. में वास्‍कोडिगामा भारत में कहाँउतरा था – कालीकट
  21. वास्‍कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था – पुर्तगाल
  22. वह अंग्रेज जिसने सम्राट जहाँगीर के दरबार में आकर भेंट किया था – सर टामस रो
  23. गोवा, दमन और दीव का उपनिवेशीकरण मूलत: किया गया था – पुर्तगालियों द्वारा
  24. अल्‍बुकर्क ने गोवा को 1510 ई. में किससे छीना था – बीजापुर के सुल्‍तान से
  25. पुर्तगाली ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी कब स्‍थापित हुई थी – 1448 ई. में
  26. ब्रिटिश ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी कब स्‍थापित हुई थी – 1600 ई. में
  27. डच ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी कब स्‍थापित हुई थी – 1602 ई. में
  28. फ्रेंच ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी कब स्‍थापित की गई थी -1664 ई. में
  29. 1873 ई. ‘सत्‍यशोधक समाज’ की स्‍थापना की गयी – ज्‍योतिबा फूले द्वारा
  30. किस धर्म सुधारक की मृत्‍यु भारत के बाहर हुई थी – राजा राममोहन राय
  31. ‘सत्‍यार्थ प्रकाश’ पुस्‍तक के लेखक कौन हैं – दयानंद सरस्‍वती
  32. ‘रामकृष्‍ण मिशन’ की स्‍थापना किसने की – विवेकानंद
  33. ‘वहाबी आंदोलन’ का मुख्‍य केन्‍द्र था – पटना
  34. भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया – 1843 में
  35. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी – विलियम बैंटिक
  36. ‘वेदों में सम्‍पूर्ण सच्‍चाई निहित है’ यह व्‍याख्‍या की गई – स्‍वामी दयानंद द्वारा
  37. ‘महाराष्‍ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है – महादेव गोविंद रानाडे
  38. स्‍वामी विवेकानंद किस स्‍थान पर हुए धार्मिक सम्‍मेलन से प्रसिद्ध हुए – शिकागो
  39. राजा राममोहन राय ने अपने असाधारण काम की खातिर भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाई, उनका मुख्‍य काम इस दिशा में था – समाज सुधार
  40. अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना किसने की थी – सैयद अहमद खाँ
  41. किसे ‘आधुनिक भारत का जनक’ कहते है – राजा राममोहन राय
  42. ‘भारतीय राष्‍ट्रवाद का जनक’ किसे कहा जाता है – राजा राममोहनराय
  43. कन्‍याकुमारी का रॉक मेमोरियल किसके लिए समर्पित है – स्‍वामी विवेकानंद
  44. रामकृष्‍ण परमहंस का जन्‍म स्‍थान था – कमारपुकुर गाँव, हुगली जिला
  45. रामकृष्‍ण मिशन का मुख्‍यालय कहाँ स्थित है – वेल्‍लूर
  46. ‘ब्रह्म समाज’ किस सिद्धान्‍त पर आधारित है – एकेश्‍वरवाद
  47. ‘देव समाज’ का संस्‍थापक कौन था – शिवनारायण अग्निहोत्री
  48. ‘राधा स्‍वामी सत्‍संग’ के संस्‍थापक कौन थे –शिवदयाल साहब
  49. फारसी साप्‍ताहिक ‘मिरात-उल-अखबार’ को प्रकाशित करते थे – राजा राममोहन राय
  50. बाल विवाह प्रथा को नियन्त्रित करने हेतु 1872 के ‘सिविल मैरिज एक्‍ट’ ने लड़कियों के विवाह की न्‍यूनतम उम्र निर्धारित की – 14 वर्ष
  51. ‘तहजीब-उल-एखलाक’ के रचनाकार है – सैयद अहमद खाँ
  52. किसने कहा था : ‘अच्‍छा शासन स्‍वशासन का स्‍थापनापन्‍न नहीं है – स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती
  53. ‘वेदों की ओर लौटो’– यह नारा किसने दिया था – दयानंद सरस्‍वती
  54. ‘प्रार्थना समाज’ के संस्‍थापक कौन थे – आत्‍माराम पांडुरंग
  55. किस व्‍यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्‍वराज्‍य’ शब्‍द का प्रयोग किया और हिन्‍दी को राष्‍ट्रभाषा माना – स्‍वामी दयानंद सरस्‍वती
  56. स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती का मूल नाम था – मूल शंकर
  57. भारत में 19वीं सदी का पुनर्जागरण किस वर्ग तक सीमित था – उच्‍च मध्‍य वर्ग
  58. ‘प्रार्थना समाज’ की स्‍थापना किसकी प्रेरणा के फलस्‍वरूप हुई – केशवचन्‍द्र सेन
  59. राजा राममोहन राय के इंग्‍लैण्‍ड जाने के पश्‍चात किसने ब्रह्म समाज की बागडोर सँभाली – रामचन्‍द्र विद्यावागीश
  60. राजा राममोहन राय और डेविड हेयर किसकी स्‍थापना से जुडे हुए थे – हिन्‍दु कॉलेज
  61. देवबंद आन्‍दोलन से जुडे उस विद्वान का नाम बताइए जिन्‍होंने स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई – अबुल कलाम आजाद
  62. शारदामणि कौन थी – रामकृष्‍ण परमहंस की पत्‍नी
  63. राजा राममोहन राय द्वारा ‘बह्म समाज’ की स्‍थापना की गई – 1828 ई.
  64. कूका आन्‍दोलन को किसने संगठित किया – गुरू रामसिंह
  65. दयानन्‍द सरस्‍वती द्वारा स्‍थापित है – आर्य समाज
  66. 19वीं सदी के उत्‍तरार्द्ध में ‘नव हिन्‍दू वाद'(Neo-Hinduism) के सर्वश्रेष्‍ठ प्रतिनिधि थे – स्‍वामी विवेकानंद
  67. स्‍वामी विवेकानंद ने रामकृष्‍ण मिशन की स्‍थापना की, वर्ष – 1896 में
  68. महाराष्‍ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है – गोपाल हरिदेशमुख
  69. शिकागो विश्‍व धर्म पार्लियामेंटजिसमें विवेकानन्‍द ने भाग लिया था, का आयोजन हुआ – सितम्‍बर 1893 में
  70. रामकृष्‍ण परमहंस का मूल नाम था – गदाधर चट्टोपाध्‍याय
  71. किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्‍यता ने प्रभावित किया – शिक्षित हिन्‍दू मध्‍यम वर्ग
  72. एम.सी.शीतलवाड, वी.एन.राव तथा अल्‍लादि कृष्‍णस्‍वामी अय्यर प्रख्‍यात सदस्‍य थे – मद्रास लेबर यूनियन के
  73. अहमदिया/कादियानी आन्‍दोलन (1889-90) किसने आरम्‍भ किया था – मिर्जा गुलाम अहमद
  74. किसने विवेकानन्‍द को ‘आधुनिम राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन का आध्‍यात्मिक पिता’ की संज्ञा दी – सुभाष चन्‍द्र बोस ने
  75. भारतीय पुनर्जागरण आन्‍दोलन के पिता कौन थे – राजा राममोहन राय
  76. किस संगठन ने शुद्धि आन्‍दोलन का समर्थन किया – आर्य समाज
  77. 19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक थे – बहरामजी एम. मालाबारी
  78. किसे ‘भारत का प्रथम आधुनिक व्‍यक्ति‘ माना जाता है – राजा राममोहन राय
  79. भारत के राष्‍ट्रपतियों में से कौन ट्रेड यूनियन आन्‍दोलन से संबद्ध रहा है – वी. वी. गिरि
  80. वल्‍लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि उनकी कुशल संगठन क्षमता के कारण किस आन्‍दोलन के दौरान दी गई थी – बारदोली सत्‍याग्रह में
  81. बारदोली सत्‍याग्रह (1928)का नेतृत्‍व किसने किया – वल्‍लभ भाई पटेल ने
  82. किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्‍ट्री अधिनियम पारित किया गया – लार्ड रिपन
  83. किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरूद्ध बिरसा मुंडा का संचलन रहा था – छोटा नागपुर
  84. वायकोम सत्‍याग्रह (1924-25) कहाँ चलाया गया – केरल
  85. पहली बार किस कारखाना अधिनियम में बच्‍चों की सुरक्षा के उपाय के प्रावधान किए गए – भारतीय कारखाना अधिनियम, 1881
  86. पहली बार किस कारखाना अधिनियमके तहत महिला मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई – भारतीय कारखाना अधिनियम, 1891
  87. ‘आधुनिक युग का मनु’ किसे कहा जाता है – बी.आर. अम्‍बेडकर
  88. महाराष्‍ट्र के एक महार परिवार से सम्‍बन्‍ध रखने वाले बी.आर. अम्‍बेडकरका जन्‍म वस्‍तुत: कहाँ हुआ था, जहाँ उनके पिताजी रामजी मालोजी सूबेदार मेजर के पद पर कार्यरत थे – महू छावनी, मध्‍यप्रदेश
  89. बी.आर. अम्‍बेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने बड़ा सहयोग दिया – बड़ौदा के महाराज ने
  90. छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ – 1820 ई. में
  91. गाँधी का चंपारण सत्‍याग्रह किससे जुड़ा था – तिनकठिया
  92. ‘उलगुलान’ (महाविद्रोह) किससे जुड़ा था – बिरसा मुंडा
  93. खैरवार आदिवासी आन्‍दोलन कब हुआ – 1874 ई.
  94. मोपला आन्‍दोलन (1921) कहाँ हुआ था – मालाबार
  95. ‘गुलामगिरि’ का लेखक कौन था – ज्‍योतिबा फूले
  96. पागलपंथी विद्रोह वस्‍तुत: एक विद्रोह था – गारों का
  97. कौन-सी घटना महाराष्‍ट्र में घटित हुई – भील विद्रोह
  98. नील आन्‍दोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिन्‍दु पैट्रियाट’ के संपादक थे – हरिश्‍चन्‍द्र मुखर्जी
  99. कानपुर से प्रकाशित किस समाचारपत्र के माध्‍यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आन्‍दोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया – प्रताप
  100. ‘अखिल भारतीय व्‍यापार संघ कांग्रेस (AITUC) का प्रथम अध्‍यक्ष कौन था – लाला लाजपत राय
  101. 1899-1900 की मुण्‍डा क्रान्ति का नेता कौन था – बिरसा मुंडा
  102. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्‍यक्षता किसने की – स्‍वामी सहजानंद
  103. 1855 में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया – मेजर बरो
  104. बम्‍बई में ‘अखिल भारतीय व्‍यापार संघ कांग्रेस'(AITUC) की स्‍थापना कब हुई – 1920 ई.
  105. मुण्‍डाओं ने विद्रोह खड़ा किया – 1895 में
  106. ट्रेड यूनियन आन्‍दोलन के क्रान्तिकारी चरण का समय था – 1926-39
  107. हो विद्रोह हुआ – 1820-21 के दौरान
  108. 1908 के ‘छोटा नागपुर काश्‍त अधिनियम’ने रोक लगाई – बेठबेगारी पर
  109. मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरूद्ध विरोध करने वाली जनजाति का नाम बताएँ – खोंड
  110. कम्‍युनिस्‍ट इंटरनेशनल का सदस्‍य बनने वाला पहला भारतीय कौन था – एम.एन.राय
  111. एकत्र हुए भारतीयोंके समूह के मुखिया थे –एम.एन.राय
  112. कौन फरवरी 1918 में स्‍थापित यू.पी.किसान सभा की स्‍थापना से सम्‍बद्ध नहीं था – जवाहरलाल नेहरू
  113. वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले किस पर्वतीय जनजाति के सम्‍पर्क में आए – खासी
  114. सितम्‍बर 1932 में ‘पूना समझौता’ (Poona Pact) महात्‍मा गाँधी व किनके बीच हुआ –बी.आर.अम्‍बेडकर
  115. विशुद्ध गाँधीवादी तरीके से लड़ा गया पहला आदिवासी अहिंसक विद्रोह था – टाना भगत आन्‍दोलन
  116. महात्‍मा गाँधी के नेतृत्‍व में चलाया गया चंपारण का नील सत्‍याग्रह (1917) था – नील उत्‍पादक कृषकों द्वारा तिनकठिया प्रथा के विरूद्ध
  117. बिरसा मुण्‍डा का कार्य-क्षेत्र कौन सा था – राँची
  118. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई – लखनऊ
  119. किसके द्वारा मन्दिरों में प्रवेश के अधिकार की माँग की प्रस्‍तुति के कारण 1899 में तिरूनेवल्‍ली में भयंकर दंगे हुए थे – नाडार
  120. महाराष्‍ट्र में ‘रामोसी कृषक जत्‍था’ किसने स्‍थापित किया था – वासुदेव बलवंत फड़के
  121. अवध के ‘एका आन्‍दोलन’ का उद्देश्‍य क्‍या था – सरकार को लगान देना बंद करना
  122. ‘नाई-धोबी बंद’ सामाजिक बहिष्‍कार का एक रूप था, जो 1919 में – किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिलें में चलाया गया था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon