Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 25 अप्रैल 2013

Important Questions of General Knowledge

Important Questions of General Knowledge

1. Bombay Stock Exchange who has been appointed as Managing Director and CEO? 
Answer :: Ashish Kumar Chauhan 


2. 2012 November 14 - November 1, where the International Film Festival was held for the first time?
Answer: Dharamsala, Himachal Pradesh 

3. The Japanese car company to launch its first diesel car in India next year will amaze? Answer: Honda 

4. Asia's 5 most talented actors who have been named among the "Hollywood Reporter" magazine? Answer: Anupam Kher (Indian actor)

5. India's inflation rate for the month of October 2012? Answer: 9.75 percent 

6. Tablet which was launched by the President of India Pranab Mukherjee? Answer: Sky II,

7. संयुक्त राष्ट्र जो पाकिस्तान में बालिका शिक्षा के लिए अभियान चलाया था जो तारीख "Malala दिवस 'के रूप में घोषित किया गया है? Ans: 10 नवंबर 

8. जो वैश्विक उपलब्धि के लिए प्रतिष्ठित क्योटो पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?उत्तर: गायत्री चक्रवर्ती Spivak (Indian literary critic) 

9. Which country as the brand ambassador for education in Pakistan would be? Answer :: Malala Yosufzai 

10. manipulation of 3D movie "Life" Director's name? Answer: Ang Lee 

11. the 21 ASEAN (Association of Southeast Asian Nations) Summit 2012 held on November 18, 2012 was? Answer: Phnom Penh, Cambodia 

12. was awarded the WISE WISE Summit in Doha education known as the Nobel Prize? Answer: Dr. Madhav Chavan 

13. How many countries are members of ASEAN? Answer: 10 members 

14. Which James C. Morgan Global Humanitarian Award has been awarded? Answer: Narayana Murthy 

15 . 1 World Heritage festival in India to be held on November 27, 2012? Answer: City Palace Complex, Udaipur 

16. Which 2014 Lok Sabha elections, the Congress has been appointed head of the coordination committee? Answer: Rahul Gandhi 

17. Who won the Col CK Nayudu Lifetime Achievement Award? Answer: Sunil Gavaskar 

18. Polly Umrigar who won the ICC award? Answer: Virat Kohli 

19. highest wicket-taker in the Ranji Trophy Who? Answer: Ashok Dinda 

20. Which cricketer in Test 2 No.10 player in career batting became a century?Answer: Abul Hasan, Bangladesh

रोचक जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

1. कौन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर:: आशीष कुमार चौहान


2. 14 2012 नवम्बर - जहां 1 नवंबर से पहली बार के लिए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह आयोजित किया गया था?
उत्तर: धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश


3. जो जापानी कार कंपनी अपनी पहली डीजल कार लांच विस्मित भारत में अगले वित्त वर्ष में होगा?
उत्तर: होंडा


4. एशिया के 5 सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के बीच कौन नाम दिया गया है "हॉलीवुड रिपोर्टर" पत्रिका द्वारा?
उत्तर: अनुपम खेर (भारतीय अभिनेता)


5. भारत में अक्टूबर 2012 के महीने के लिए मुद्रास्फीति की दर क्या है?
उत्तर: 9.75 प्रतिशत


6. गोली जो भारत प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति द्वारा शुरू किया गया था?
उत्तर: आकाश द्वितीय


7. संयुक्त राष्ट्र जो पाकिस्तान में बालिका शिक्षा के लिए अभियान चलाया था जो तारीख "Malala दिवस 'के रूप में घोषित किया गया है?
Ans: 10 नवंबर


8. जो वैश्विक उपलब्धि के लिए प्रतिष्ठित क्योटो पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: गायत्री चक्रवर्ती Spivak (भारतीय साहित्यिक आलोचक)

9. कौन देश में शिक्षा के लिए पाकिस्तान में ब्रांड एंबेसडर के रूप में किया जाएगा?
उत्तर:: Malala Yosufzai


10. गड़बड़ी की 3 डी फिल्म "लाइफ" के निदेशक का नाम?
उत्तर: अंग ली


11. जहां 21 आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ) 2012 के 18 नवंबर को आयोजित शिखर सम्मेलन, 2012 को किया गया था?
उत्तर: नोम पेन्ह, कंबोडिया


12.जो बुद्धिमान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जो दोहा में वार शिखर सम्मेलन में शिक्षा के लिए नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाता है?
उत्तर: डॉ. माधव चव्हाण

13.कैसे कई देशों आसियान के सदस्य हैं?
उत्तर: 10 सदस्य

14.कौन जेम्स सी मॉर्गन ग्लोबल मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: नारायण मूर्ति


15.जहां भारत में 1 विश्व विरासत महोत्सव के रहने पर 27 नवम्बर 2012 में आयोजित किया ?
उत्तर: सिटी पैलेस परिसर, उदयपुर


16.कौन 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस समन्वय समिति के प्रमुख नियुक्त किया गया है?
उत्तर: राहुल गांधी


17.कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड कौन जीता?
उत्तर: सुनील गावस्कर


18.पोली उमरीगर आईसीसी पुरस्कार कौन जीता?
उत्तर: विराट कोहली


19.रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है?
उत्तर: अशोक डिंडा


20.किस क्रिकेटर परीक्षण में 2 खिलाड़ी के कैरियर की शुरुआत बल्लेबाजी पर No.10 स्थिति में एक शतक बन गए?
उत्तर: अबुल हसन, बांग्लादेश



मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

Indian National Park and Sanctuary

To See in Hindi please scrowl down the page


हिंदी में देखने के लिए कृपया प्रष्ठ को निचे  की और स्क्रॉल करें। 

Indian National Park and Sanctuary


Top National Park And Sanctuary


 Order  receivable National Park Ave State Forest Biological Reserve
1 Bandhavgarh National Park, Madhya Pradesh Shahdol tiger, leopard, chital, Sambar, Nilgai, Wild boar 
2 Bandipur National Park, Karnataka, Mysore, elephant, cheetah, leopard, chital, sambar, deer 
3 Vnnargtta national Park, Bangalore Karnataka elephant, chital, bear, deer, bird 
4 Borivili National Park, Mumbai, Maharashtra te Ndua, sambar, wild boar, deer, langur
5 Corbett National Park, Nainital, Uttarakhand, elephant, cheetah, Sanctuary, Nilgai, bear, chital, sambar, deer, wild boar, etc.
6 Dudhwa National Park, Lakhimpur - Kheri, Uttar Pradesh, cheetah, leopard, Nilgai, chital, sambar, deer, etc.
7 Irvikulm Rajmalle National Park, Idukki, Kerala Elephant, Gaur, Leopard, Sambar, Nilgai, Leopard, langur, wild boar, etc.
8 Gir National Park, Gujarat Asiatic lion, leopard, chital, sambar, Four Horned Antelope, wild boar, chinkara etc.
Kisli Rashtryyudyan 9 Kanha, Mandla and Balaghat, Madhya Pradesh, tiger, leopard, chital, sambar, nilgai, wild boar, gaur , reindeer, etc.
10 Kaziranga National Park, Assam Jorhat one-horned rhinoceros, gaur, leopard, wild boar, wild buffalo, Sanctuary, etc.
11 Khangchandajenda National Park, Gangtok, Sikkim Sanctuary, red pandas, wild ass, mountain bear, deer, sheep, etc.
12 Nagarhole National Park, Coorg, Karnataka, elephant, cheetah, leopard, chital, sambar, bear, pheasant, partridge, etc.
13 Nvegaँv National Park, Bhandara, Maharashtra, panthers, bears, wild buffalo, chital, sambar, etc.
14 Rohla National Park, Kullu Himachal Pradesh hill leopard, brown bear, musk deer, mountain chicken, hill pigeon etc.
15 Shivpuri (MS) National Park, Madhya Pradesh, leopard, chital, leopard, Sanctuary, hyena, bear, sambar, Four Horned Antelope, Nilgai, etc.
16 Tadhoba National Park , Chandrapur, Maharashtra, panthers, bears, Gaur, Sambar, Nilgai, Chital, Chinkara etc.
17 Dachigam National Park, Srinagar, Jammu and Kashmir, leopard, black bear, red bear, deer, Hangul etc.
18 Dmpa Tiger Reserve, Mizoram Aizawl, elephant, cheetah
19 Hot water sanctuary, Dif Assam elephants, wild buffalo, Sanctuary, baboon,
20 Keoladeo Ghana Bird Sanctuary, Bharatpur, Rajasthan, chital, sambar, black buck, wild boar, Siberian Cranes, Murghabi, Hriyl etc.
21 Gautam Buddha Sanctuary, Bihar was Cheetah, Leopard, Sanctuary, sambar, deer, chital, etc.
22 Intanki Sanctuary, Nagaland Kohima elephant, gaur, wild boar, leopard, leopard, deer, birds and snakes, etc.
23 kawala Sanctuary, Adilabad, Andhra Pradesh, cheetah, leopard, chital, sambar, wild pigs, gaur, bear, etc.
24 Malaptty Bird Sanctuary, Andhra Pradesh Fakhta nellur, Murghabi, Hriyl, Duckling, Jlkak etc.
25 Manas sanctuary, Assam Barpet elephant, tiger, one horned rhinoceros, Sanctuary, gaur, wild boar, bear, sambar, etc.
26 Mudumalai Sanctuary, Nilgiris, Tamil Nadu elephant, cheetah, leopard, chital, sambar, gaur, deer, wild dogs, etc.
27 Namdafa sanctuary, Tirap Arunachal Pradesh, panthers, Sanctuary, elephant, gaur, wild buffalo, deer, snakes etc.
28 Palamu Sanctuary , Daltenganj Jharkhand elephant, leopard, Sanctuary, Jnglisuar, chital, sambar, deer, gaur, etc.
29 Project Tiger Ranthambore, Sawai Madhopur Rajasthan, tiger, cheetah, leopard, lion, hyena, sambhar etc.
30 Sanctuary Sariska, Alwar, Rajasthan, panthers, hyena, chital, Sambar, Nilgai, Chinkara, Four Horned Antelope, wild cat, etc.
31 Simileepal Sanctuary, Orissa Mayurganj elephant, cheetah, leopard, Sanctuary, gaur, chital, etc.
32 Sundarbans Tiger Reserve, Twenty Four Parganas, West Bengal leopard, deer, wild boar, but etc.


रोचक जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 


प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान एव अभयारण्य


 क्रम  राष्ट्रीय उद्यान एव अभयारण्य प्रदेश प्राप्य वन जीव
1 बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान , शहडोल मध्य प्रदेश बाघ , तेंदुआ , चीतल , सांभर,नीलगाय, जंगली सूअर
2 बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान , मैसूर कर्नाटक हाथी , चीता, तेंदुआ , चीतल ,सांभर, हिरण
3 वन्नरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान, बैंगलूर कर्नाटक हाथी , चीतल , भालू , हिरण, पक्षी
4 बोरीविली राष्ट्रीय उद्यान, मुम्बई महाराष्ट्र तेंदुआ , सांभर, जंगली सूअर, हिरण, लंगूर
5 कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान , नैनीताल उत्तराखंड हाथी, चीता, बघेरा, नीलगाय, भालू , चीतल , सांभर, हिरण, जंगली सूअर आदि
6 दुधवा राष्ट्रीय उद्यान , लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश चीता, तेंदुआ, नीलगाय, चीतल, सांभर, हिरण, आदि
7 इरविकुलम राजमल्ले राष्ट्रीय उद्यान, इदुक्की केरल हाथी, गौर, चीता, सांभर, नीलगाय, तेंदुआ , लंगूर, जंगली सूअर आदि
8 गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात एशियाई शेर, तेंदुआ, चीतल, सांभर, चौसिंगा, जंगली सूअर, चिंकारा आदि
9 कान्हा किसली राष्ट्रीयउद्यान , मंडला एवं बालाघाट मध्य प्रदेश बाघ , तेंदुआ , चीतल , सांभर,नीलगाय, जंगली सूअर, गौर, बारहसिंगा आदि
10 काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान , जोरहाट असम एक सींग वाला गैंडा, गौर, चीता, जंगली सूअर, जंगली भैंसा, बघेरा, आदि
11 खंगचंदाजेंदा राष्ट्रीय उद्यान, गंगटोक सिक्किम बघेरा, लाल पांडा, जंगली गधा, पहाड़ी भालू, हिरण, भेड़ आदि
12 नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान , कुर्ग कर्नाटक हाथी, चीता, तेंदुआ, चीतल, सांभर, भालू , तीतर, चकोर आदि
13 नवेगाँव राष्ट्रीय उद्यान, भंडारे महाराष्ट्र चीता, तेंदुआ, भालू, जंगली भैंसा, चीतल, सांभर, आदि
14 रोहला राष्ट्रीय उद्यान, कुल्लू हिमाचल प्रदेश पहाड़ी तेंदुआ, भूरा भालू, कस्तूरी हिरण, पहाड़ी मुर्गे, पहाड़ी कबूतर आदि
15 शिवपुरी(माधव) राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश चीता,चीतल, तेंदुआ, बघेरा, लकड़बग्घा, भालू, सांभर, चौसिंगा, नीलगाय,आदि
16 ताड़ोबा राष्ट्रीय उद्यान, चन्द्रपुर महाराष्ट्र चीता, तेंदुआ, भालू, गौर, सांभर, नीलगाय, चीतल, चिंकारा आदि
17 दाचीगम राष्ट्रीय उद्यान , श्रीनगर जम्मू और कश्मीर तेंदुआ, काला भालू, लाल भालू, हिरण, हंगुल आदि
18 डम्पा टाइगर रिजर्व , आईजोल मिज़ोरम हाथी , चीता
19 गरम पानी अभयारण्य, दिफ असम हाथी, जंगली भैंसा, बघेरा, लंगूर,
20 केवलादेव घाना पक्षी विहार , भरतपुर राजस्थान चीतल, सांभर, काला हिरण, जंगली सूअर, साइबेरियन सारस, मुर्ग़ाबी, हरियल आदि
21 गौतम बुद्ध अभयारण्य, गया बिहार चीता, तेंदुआ, बघेरा, सांभर, हिरण, चीतल, आदि
22 इन्टांकी अभयारण्य, कोहिमा नागालैंड हाथी, गौर, जंगली सूअर, चीता, तेंदुआ, हिरण, पक्षी एवं सांप आदि
23 कावला अभयारण्य, आदिलाबाद आंध्र प्रदेश चीता, तेंदुआ, चीतल, सांभर, जंगली सूअर, गौर, भालू आदि
24 मालापट्टी पक्षी विहार, नैल्लोर आंध्र प्रदेश फाख़्ता, मुर्ग़ाबी, हरियल, बत्तख़ , जलकाक आदि
25 मानस अभयारण्य , बारपेट असम हाथी , चीता, एक सींग का गैंडा, बघेरा, गौर, जंगली सूअर, भालू , सांभर आदि
26 मुदुमलाई अभयारण्य, नीलगिरी तमिलनाडु हाथी, चीता, तेंदुआ , चीतल , सांभर, गौर, हिरण, जंगली कुत्ते आदि
27 नामडाफा अभयारण्य, तिरप अरुणाचल प्रदेश चीता, तेंदुआ, बघेरा, हाथी, गौर, जंगली भैंसा, हिरण, सांप आदि
28 पलामू अभयारण्य, डालटेनगंज झारखण्ड हाथी, तेंदुआ, बघेरा, जंगलीसूअर, चीतल, सांभर, हिरण, गौर, आदि
29 रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट , सवाई माधोपुर राजस्थान बाघ, चीता, तेंदुआ, शेर, लकड़बग्घा, सांभर आदि
30 सरिस्का अभयारण्य , अलवर राजस्थान चीता, तेंदुआ, लकड़बग्घा, चीतल, सांभर, नीलगाय, चिंकारा, चौसिंगा, जंगली बिल्ली आदि
31 सिमिलीपाल अभयारण्य, मयूरगंज उड़ीसा हाथी , चीता, तेंदुआ, बघेरा,गौर, चीतल आदि
32 सुन्दरवन टाइगर रिजर्व , चौबीस परगना पश्चिम बंगाल चीता, हिरण, जंगली सूअर, मगर आदि

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

Budget of Indian Goverment 2013-2014

To See in Hindi please scrowl down the page


हिंदी में देखने के लिए कृपया प्रष्ठ को निचे  की और स्क्रॉल करें। 

रोचक जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 


  2013-2014 budget,

the Finance Minister on February 28 Budget for 2013-14 has been tabled in Parliament.Precious gems are expensive. Oil-free rice, oil cakes have become affordable. Leather goods cheaper machines. The Finance Minister has reduced duty on aircraft repairs. Reduced duty on raw silk, 100 cc motorcycle would be expensive. Imported cars are expensive. Jewellery up to 50 thousand and 1 million will not bring any duty. Set-top box can be expensive. changes in tax slabs vary the other hand has not been tax slabs. Two thousand to five million of income exempt from tax. Has increased the tax burden on the rich. Salan on income earned over a million people now have to pay 10 per cent surcharge. While the tax slabs would remain pristine. There have been no changes in the Direct Tax. Annual earnings of 10 million going to 10 per cent surcharge imposed on companies. In his budget speech, Finance Minister clearly said that the surcharge imposed on the super rich would only apply for one year. Women first in the world to be back. Finance Minister P Chidambaram today introduced in the Lok Sabha for the year 2013-14 announced in the Budget. He banking facilities for women, this initiative is intended to facilitate. इसके अलावा बजट में 97,000 करोड़ सिर्फ महिलाओं के लिए रखे गए हैं। 25 लाख के होमलोन पर 1 लाख की ब्याज छूट वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज पेश हो रहे आम बजट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट खाद्य सुरक्षा गारंटी के लिए सरकार की committed. The non-plan expenditure to afford the required amount has been promised in the budget. He said the food Sikyoyriti bill will pass soon. 10 thousand crore is proposed for Food Security. Need to increase investment in agriculture. Rs 500 crore to improve cultivation techniques will be allocated. One million to 25 million discount on Homlon. It was first found in concession loans to 10 million. यह छूट पहली बार घर खरीदने वालों को मिलेगी।अल्‍पसंख्‍यकों पर डाले डोरे! देश का वित्त वर्ष 2013-14 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि वित्तीय घाटे को काबू करने के लिए सबसे बड़ा हथियार खर्च कम करना है और We have to execute it. In the 12th Plan, we estimate that the world would end in recession, and this situation will be even better. The largest reductions in expenses continue. The Finance Minister said that we Anpland Planned expenditure control and cut costs. अब अलग अलग मंत्रालयों की जिम्मेदारी है कि जो भी पैसा उन्हें मिल रहा है उसका वो बेहतर इस्तेमाल करें। बजट से जुड़ी अहम बातें * डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम से उम्मीदें जगी हैं। * करीब 11 लाख लोगों को इस योजना का अब तक फायदा मिल चुका है। * गर्भवती महिलाओं को उनका हक उनके ही खाते में मिल रहा है। * हमारी कोशिश है कि सभी लाभार्थियों के खाते खुल जाएं और उनकी डिजिटल सूची उपलब्ध हो। * 25 लाख तक के पहले घर के कर्ज पर ब्याज में एक लाख रुपए की अतिरिक्त छूट। * खाद्य सुरक्षा के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान है। * जल्द से जल्द फूड सिक्योरिटी बिल को पास कराने की मांग। * घरेलू और विदेशी निवेश विकास के इंजन हैं। * प्राइवेट सेक्टर करीब 47 फीसदी निवेश में हिस्सेदारी करेगा। * भारत में व्यापार करना आसान बनाना होगा। * बाजार में लांग टर्म फंड लाने होंगे और टैक्स फ्री बांड से हमने अच्छी खासी रकम जुटाई है। * और ज्यादा टैक्स फ्री बांड लाए जाएंगे जिससे पैसा आ सके। * विश्व बैंक और एशियन डवलपमेंट बैंक की मदद से उत्तर पूर्वल के राज्यों में सड़क निर्माण के प्रोजेक्ट शुरू होंगे। * नाबार्ड को अलग से करीब 5 हजार करोड़ रुपए देकर कोल्ड स्टोर आदि की संख्या बढ़ाई जाएगी। * फसलों के भंडारण के लिए पंचायत स्तर पर गोदाम बनाए जाएंगे। * इसके लिए बजट को has been enhanced to Rs 20 crore. * 100 million on the investment incentive will be 15 per cent. * Semi-conductors, etc. incentives. * Rajiv Gandhi in investment income limit to 12 million over three years continuously increased . * SIDBI of Rs 10 crore additional support. * fabric through the creation of new centers will be small units SITP. * handloom industry workers will be provided for 6 per cent debt. * traditional industries To promote 800 new cluster will be created and nearly 4 million artisans benefit. * 12 V Plan, we estimate that the global recession will end, and this situation will also improve. * We Planned expenses tackle है और अनप्लांड खर्चों में कटौती की है * अब अलग अलग मंत्रालयों की जिम्मेदारी है कि जो भी पैसा उन्हें मिल रहा है उसका वो बेहतर इस्तेमाल करें। * 2013-14 के लिए कुल खर्च का आंकलन 1665297 करोड़ रुपए है। * बजट में अनुसूचित जाति and tribes, women and children, much to put. * budget all plans scheduled and scheduled tribes 41 thousand million of the cost is covered. * Gender Budgeting 97-Hazra crore and children Kelly, 77 thousand million more than Rs all the budget is kept. * Minorities separate budget to 12 per cent Bddhottri and now this 3511 crores. * All health facility separately for Rs 100 crore has been earmarked. * for the disabled 110 करोड़ रुपए का अलग से बजट रखा है। * शिक्षा और स्वास्थ्य़ के लिए अलग से पैसे की व्यवस्था की है और अब ये 25 फीसदी ज्यादा है। * मेडिकल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए अलग से व्यवस्था। * 21 राज्यों में 100 जिलों में 150 करोड़ रुपए से बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवा। * शिक्षा हमारी प्राथमिकता रही है और मानव संसाधन विकास मंत्रालय का बजट बढ़ाकर 65867 करोड़ रुपए किया गया है। * सर्व शिक्षा के लिए नए वित्त वर्ष में 27568 करोड़ रुपए का बजट रखा है। * अनुसूचितजाति और जनजाति और बच्चियों के लिए बजट में 700 करोड़ रुपए ज्यादा दिए गए हैं। * मिड डे मील स्कीम का खर्च बजट भी बढ़ाया है। * नालंदा विश्वविद्यालय को दोबारा बनाने का काम जारी है। * नए साल में 200 जिलों में 300 करोड़ रुपए से for pregnant mothers and children have been arranged. * multisectoral program will run in 100 districts. * Water Purifier Plants affected by arsenic and fluoride in drinking water to villages will be provided. * 33 thousand crore for NREGA, Rural Road के लिए 21700 करोड़ रुपए की व्यवस्था है। * आँध्र, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में प्रधानमंत्री सड़क योजना का विस्तार। * जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन मिशन के लिए हमने 10 हजार बसों की खरीद को मंजूरी दी है। * कृषि क्षेत्र में हम लगातार अच्छा काम कर रहे हैं और हमारा खाद्यान्न उत्पादन 250 मिलियन टन से ऊपर रहने की उम्मीद है। * 27049 करोड़ का बजट देकर हम कृषि क्षेत्र को और बढ़ावा देंगे। * कृषि कर्ज की उत्पादन में अहम भूमिका है और नए साल में हमने 7 लाख करोड़ के कर्ज का लक्ष्य रखा है। * अपने कर्ज को चुकाने वाले किसानों को और अधिक कर्ज देने की व्यवस्था है। * असम, बिहार, छत्तीगढ़ आदि राज्यों में चावल का उत्पादन बढ़ा है। * हरित क्रांति से जल संसाधनों पर संकट आया है। * So we are insisting on Crop Diversification. * Menanjment important watershed. कृषि वैज्ञानिकों ने न्यूट्रीशनल फसल की वकालत की है। * मैं इस पायलट परियोजना के लिए अलग से बजट की व्यवस्था कर रहे हैं इससे कुपोषण की समस्या से निजात मिलेगी। * विकास दर में चीन रहेगा हमसे आगे * मेडिकल, शिक्षा और शोध पर खर्च होंगे 4727 crore 


           सरकारी नौकरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 



वित्त मंत्री ने 28 फरवरी 2013-14 के लिए बजट संसद में पेश कर दिया है।  बहुमूल्य रत्न महंगे हो गए हैं। तेल रहित चावल, खली सस्ती हो गई है। चमड़े का सामान बनाने वाली मशीनें सस्ती होंगी। वित्त मंत्री ने बताया कि विमान मरम्मत पर ड्यूटी कम कर दिया गया है। कच्चे रेशम पर ड्यूटी घटी, 100 सीसी की मोटरसाइकिल मंहगी होगी। इम्पोर्टेड कारें और मंहगी होंगी। 50 हजार और 1 लाख तक की ज्वेलरी लाने पर कोई ड्यूटी नहीं लगेगी। सेट टॉप बॉक्स मंहगा हो सकता है।

टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव नहीं

दूसरी ओर टैक्‍स स्‍लैब में फेर बदल नहीं किया गया है। पांच लाख तक आय वालों को टैक्स में दो हजार की छूट दी गई है। वहीं अमीरों पर टैक्स का बोझ बढ़ाया गया है। एक करोड़ से ज्यादा सालान आय वाले लोगों को कमाई पर अब 10 फीसदी सरचार्ज देना होगा। जबकि टैक्स स्लेब पुराना ही बना रहेगा। वहीं डायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 10 करोड़ की सलाना कमाई करनेवाली कंपनियों पर 10 फीसदी सरचार्ज लगाया गया है। वित्त मंत्री ने बजटीय भाषण में साफ साफ कहा कि सुपर रिच पर लगाया गया सरचार्ज सिर्फ एक साल के लिए लागू होगा। साथ ही 50 लाख की संपत्ति के खरीद-बिक्री पर भी टैक्स लगेगा।

महिलाओं पर विशेष ध्‍यान

एक हजार करोड़ रुपए के कोष से देश में पहली बार महिलाओं के लिए अलग से सरकारी बैंक का गठन किया जाएगा। पूरे विश्व में यह महिलाओं का पहला बैक होगा। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2013-14 के लिए पेश आम बजट में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बैकिंग सुविधाओं को सुगम बनाने के इरादे से यह पहल की जा रही है। इसके अलावा बजट में 97,000 करोड़ सिर्फ महिलाओं के लिए रखे गए हैं।

25 लाख के होमलोन पर 1 लाख की ब्याज छूट

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज पेश हो रहे आम बजट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट खाद्य सुरक्षा गारंटी के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई। इसके लिए गैर-योजना व्यय में जरूरी राशि को वहन करने का वादा बजट में किया गया है। चिदंबरम ने कहा कि फूड सिक्योयरिटी बिल जल्द पास किया जाएगा। फूड सिक्यूरिटी के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। खेती में निवेश बढ़ाने की जरूरत है। खेती तकनीक में सुधार के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। 25 लाख के होमलोन पर एक लाख की छूट मिलेगी। पहले यह रियायत 10 लाख तक के लोन पर मिलती थी। यह छूट पहली बार घर खरीदने वालों को मिलेगी।

अल्‍पसंख्‍यकों पर डाले डोरे!

देश का वित्त वर्ष 2013-14 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि वित्तीय घाटे को काबू करने के लिए सबसे बड़ा हथियार खर्च कम करना है और हमने उस पर अमल किया है। 12वीं योजना में हमारा आंकलन था कि विश्व में मंदी का दौर खत्म होगा और इससे हमारे हालात भी बेहतर होंगे। इसके लिए खर्चों में बड़ी कटौती जारी है। वित्‍त मंत्री ने कहा कि हमने प्लांड खर्चों को काबू में किया है और अनप्लांड खर्चों में कटौती की है। अब अलग अलग मंत्रालयों की जिम्मेदारी है कि जो भी पैसा उन्हें मिल रहा है उसका वो बेहतर इस्तेमाल करें।

बजट से जुड़ी अहम बातें


* डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम से उम्मीदें जगी हैं।
* करीब 11 लाख लोगों को इस योजना का अब तक फायदा मिल चुका है।
* गर्भवती महिलाओं को उनका हक उनके ही खाते में मिल रहा है।
* हमारी कोशिश है कि सभी लाभार्थियों के खाते खुल जाएं और उनकी डिजिटल सूची उपलब्ध हो।

* 25 लाख तक के पहले घर के कर्ज पर ब्याज में एक लाख रुपए की अतिरिक्त छूट।
* खाद्य सुरक्षा के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान है।
* जल्द से जल्द फूड सिक्योरिटी बिल को पास कराने की मांग।
* घरेलू और विदेशी निवेश विकास के इंजन हैं।
* प्राइवेट सेक्टर करीब 47 फीसदी निवेश में हिस्सेदारी करेगा।
* भारत में व्यापार करना आसान बनाना होगा।
* बाजार में लांग टर्म फंड लाने होंगे और टैक्स फ्री बांड से हमने अच्छी खासी रकम जुटाई है।
* और ज्यादा टैक्स फ्री बांड लाए जाएंगे जिससे पैसा आ सके।
* विश्व बैंक और एशियन डवलपमेंट बैंक की मदद से उत्तर पूर्वल के राज्यों में सड़क निर्माण के प्रोजेक्ट शुरू होंगे।
* नाबार्ड को अलग से करीब 5 हजार करोड़ रुपए देकर कोल्ड स्टोर आदि की संख्या बढ़ाई जाएगी।
* फसलों के भंडारण के लिए पंचायत स्तर पर गोदाम बनाए जाएंगे।
* इसके लिए बजट को बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया गया है।
* 100 करोड़ से ज्यादा के निवेश पर 15 फीसदी इंसेंटिव दिया जाएगा।
* सेमी कंडक्टर आदि बनाने वालों को प्रोत्साहन।
* राजीव गांधी निवेश योजना में 3 साल लगातार करने पर इनकम लिमिट 12 लाख तक ज्यादा बढ़ाई गई।
* सिडबी को 10 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता।
* कपड़ा निर्माण की छोटी इकाइयों के लिए एसआईटीपी के जरिए नए केंद्र स्थापित होंगे।
* हथकरघा उद्योग के लिए कामगारों के लिए 6 फीसदी की दर से कर्ज मुहैया कराया जाएगा।
* परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 800 नए क्लस्टर बनाए जाएंगे और इससे करीब 4 लाख शिल्पकारों को फायदा होगा।
* 12वी योजना में हमारा आंकलन था कि विश्व में मंदी का दौर खत्म होगा और इससे हमारे हालात भी बेहतर होंगे।
* हमने प्लांड खर्चों को काबू में किया है और अनप्लांड खर्चों में कटौती की है
* अब अलग अलग मंत्रालयों की जिम्मेदारी है कि जो भी पैसा उन्हें मिल रहा है उसका वो बेहतर इस्तेमाल करें।
* 2013-14 के लिए कुल खर्च का आंकलन 1665297 करोड़ रुपए है।
* बजट में अनुसूचित जाति और जनजातियों, महिलाओं और बच्चों के लिए काफी कुछ रखा है।
* बजट के सब प्लान में अनुसूचित और अनूसूचित जनजातियों के लिए 41 हजार करोड़ से ज्यादा का खर्च शामिल किया है।
* जेंडर बजट को 97 हजरा करोड़ रुपए और बच्चों केलि ए77 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का सब बजट रखा है।
* अल्पसंख्यकों के लिए अलग से बजट में 12 फीसदी की बडढ़ोत्तरी की है और अब ये3511 करोड़ रुपए है।
* सबको स्वास्थ्य सुविधा के लिए अलग से 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
* विकलांगों के लिए 110 करोड़ रुपए का अलग से बजट रखा है।
* शिक्षा और स्वास्थ्य़ के लिए अलग से पैसे की व्यवस्था की है और अब ये 25 फीसदी ज्यादा है।
* मेडिकल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए अलग से व्यवस्था।
* 21 राज्यों में 100 जिलों में 150 करोड़ रुपए से बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवा।
* शिक्षा हमारी प्राथमिकता रही है और मानव संसाधन विकास मंत्रालय का बजट बढ़ाकर 65867 करोड़ रुपए किया गया है।
* सर्व शिक्षा के लिए नए वित्त वर्ष में 27568 करोड़ रुपए का बजट रखा है।
* अनुसूचितजाति और जनजाति और बच्चियों के लिए बजट में 700 करोड़ रुपए ज्यादा दिए गए हैं।
* मिड डे मील स्कीम का खर्च बजट भी बढ़ाया है।
* नालंदा विश्वविद्यालय को दोबारा बनाने का काम जारी है।
* नए साल में 200 जिलों में 300 करोड़ रुपए से गर्भवती मां और बच्चों के लिए व्यवस्था की गई है।
* बहुक्षेत्रीय कार्यक्रम अब 100 जिलों में चलेगा।
* जल शोधक संयत्रों लगाकर आर्सेनिक और फ्लोराइड प्रभावित गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी।
* मनरेगा के लिए 33 हजार करोड़ रुपए, ग्राम सड़क के लिए 21700 करोड़ रुपए की व्यवस्था है।
* आँध्र, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में प्रधानमंत्री सड़क योजना का विस्तार।
* जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन मिशन के लिए हमने 10 हजार बसों की खरीद को मंजूरी दी है।
* कृषि क्षेत्र में हम लगातार अच्छा काम कर रहे हैं और हमारा खाद्यान्न उत्पादन 250 मिलियन टन से ऊपर रहने की उम्मीद है।
* 27049 करोड़ का बजट देकर हम कृषि क्षेत्र को और बढ़ावा देंगे।
* कृषि कर्ज की उत्पादन में अहम भूमिका है और नए साल में हमने 7 लाख करोड़ के कर्ज का लक्ष्य रखा है।
* अपने कर्ज को चुकाने वाले किसानों को और अधिक कर्ज देने की व्यवस्था है।
* असम, बिहार, छत्तीगढ़ आदि राज्यों में चावल का उत्पादन बढ़ा है।
* हरित क्रांति से जल संसाधनों पर संकट आया है।
* इसलिए हम क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर जोर दे रहे हैं।
* वाटरशेड मेनैंजमेंट अहम है। कृषि वैज्ञानिकों ने न्यूट्रीशनल फसल की वकालत की है।
* मैं इस पायलट परियोजना के लिए अलग से बजट की व्यवस्था कर रहे हैं इससे कुपोषण की समस्या से निजात मिलेगी।
* विकास दर में चीन रहेगा हमसे आगे
* मेडिकल, शिक्षा और शोध पर खर्च होंगे 4727 करोड़ रुपये

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

Important Question of Science

To See in Hindi please scrowl down the page



हिंदी में देखने के लिए कृपया प्रष्ठ को निचे  की और स्क्रॉल करें। 


Important Question of Science

questions if Cndratl a horrific explosion should be, then half-his voice can be heard? 
them not 0, the sound transmission vacuum Ether (Space) is not possible in 
the question birds flies in the sky, so wings without running too far flies, what are the reasons? 
A 0 the motion momentum is the

question street to turn aside some high carved's why 
u 0 centripetal force to 
question A. A lift the scales के दोनों पलड़ों में बराबर भार के पत्थर पड़े हुए है , लिफ्ट के चालू होने पर क्या प्रभाव होगा ? 
उ० कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा 
प्रश्न एक वाच ग्लास में आयोडीन का विलयन रखा हुआ है, इसके अंदर आलू का टुकड़ा काटकर रख दिया गया है.Potato pieces color of the surface what will happen?
A. 0 Neelaspstikrn: Potato pieces on cutting its surface present on the starch-iodine solution consisting of blue generates |
Questions bile Who survives?
u 0 livers from the
question of homeopathy Founder did
u 0 Honeyman
question of who discovered vitamins?
0 Funk by The
DNA question (DNA) of the common elements to determine which is
u 0 Naitrogins base, phosphate and sugar
query a clean pond water so deep, does not seem much of a really profound is why
u 0 sparse through the denser medium light in The rotation causes |
Question human hemoglobin molecule of oxygen, how many molecules bind Can
u 0 four
questions: the state of weightlessness When does?
A 0 effective gravity zero on the
question ice water, why swim is
u 0 Ice The relative density of water relative density is less than the
question IVF (Test Tube Baby) to generate technology development Who did?
A 0 Robert Edwards and Patrick Steptoe the
question dehydration (Dehydration) the child's body, usually it should be reduced is the?
A 0 Potasiam chloride
question acupuncture method * invented Where did this happen?
A. 0 China * In the body of the diseased portion of the needle entered, then any pain experienced is not Acupuncture same procedure is based on |
Questions Darkness Room object not visible?
u 0 architectural hit by the reflection of light may not
question Sismogram by what is studied?
A 0 Earthquake
Questions magnetic north where it is located?
Page 0 of Greenland on the north shore in the Arctic Ocean
Questions Sea tide when it comes?
A 0 moon, full moon, the
question Seconds pendulum oscillation period is of the order
u 0 2 Second 

question: ads of used colored discharge tubes in which gas applied is?
Answer: Ne
Question: What's liver and muscle glycogen stores in humans?
Answer: Bhusharkra
Question: solid potassium cyanide in pure water by shaking changes in pH would like?
Answer: pH does not change the
question: concentrated sulfuric extinguishers placed in a bottle In following with acid and is taken from?
Answer: sodium bicarbonate solution's powerful
question: What is the reason for the cement to harden fiercely?
Answer: hydration and water - decomposition
Question: What is the use of sand in the use of cement happens?
Answer: cement water or Nmin is the most sensitive | Nmin This internal stress generated due to falls, and its ability to engulf the crack in it decreases | internal stress is not generated in cement sand mix , does not crack in the cement |
Q: What is glass?
Answer: glass as an amorphous solid Atishitit (supercooled) is fluid, so the glass is not a crystal structure nor does it have a definite melting point | The composition convertible |
AR2OlbMOl6SiO2
where R = a - Coordinator alkali metal, such as - Na, K, etc. |
M = bi - Coordinator alkali metal, such as - Ca, Pb etc. |
A and b, the number of molecules
Q: lime glass to provide a yellow color which substances are used?
Answer: cadmium sulphides
Q. Which gas (Give one example) can not be gathered up the water?
Answer: SO3
Question: What is dry ice is
the answer: solid carbon - dioxide - oxide
Question: What material is the burning match sticks?
Answer: K2Cr2O7 + S + P
Question: Which gas in lamps to provide light work is utilized?
reply : ऐsitlin
Question: Which gas for cooking raw fruit is utilized?
Answer: ऐthilin
Question: dry washing woolen garments (Dry Cleaning) Which gas is utilized?
Answer: Bangin
Question: What an atom Chemical properties of which depend on the following:
Answer: The atomic number on the
question: Which of carbon isotopic age determination using?
Answer: C14
Question: What about the use of heavy water nuclear reactor is?
Answer : as neutron moderator
Question: What is the cause of high heat of the sun?
Answer: nuclear fusion of hydrogen
into question the country where women have the highest life expectancy?
A 0 Japan


  रोचक जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

                         


 Important Question of Science

प्रश्न अगर चन्द्रतल पर कोई भीषण विस्फोट किया जाये, तो क्या प्रथ्वी पर उसकी आवाज सुनी जा सकती है?
उ० नहीं, क्योंकि ध्वनि का संचरण निर्वात व्योम (Space) में संभव नहीं है
प्रश्न पक्षी जब आकाश में उड़ता है, तो बिना पंख चलाये भी दूर तक उड़ता रहता है , इसका कारण क्या है?
उ० उसकी गति में संवेग होता है
प्रश्न सड़क मोड़ पर एक तरफ कुछ ऊंची बनायीं जाती है, क्यों?
उ० अभिकेन्द्र बल प्राप्त करने के लिए
प्रश्न एक लिफ्ट में एक तराजू के दोनों पलड़ों में बराबर भार के पत्थर पड़े हुए है , लिफ्ट के चालू होने पर क्या प्रभाव होगा ?
उ० कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
प्रश्न एक वाच ग्लास में आयोडीन का विलयन रखा हुआ है, इसके अंदर आलू का टुकड़ा काटकर रख दिया गया है. आलू के टुकड़े की सतह का रंग कैसा हो जायेगा ?
उ० नीलास्पस्टीकरण: आलू की टुकड़े को काटने पर उसकी सतह पर उपस्थित स्टार्च आयोडीन के विलयन से मिलकर नीला रंग उत्पन्न करता है |
प्रश्न पित्त किससे निकलता है?
उ० यकृत से
प्रश्न होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ?
उ० हनीमैन
प्रश्न विटामिन्स की खोज किसने की ?
उ० फंक ने
प्रश्न डी.एन.ए. (D.N.A.) के सामान्य तत्व कौन कौन से हैं?
उ० नाईट्रोजीनस बेस, फास्फेट एवं शुगर
प्रश्न किसी स्वच्छ तालाब का पानी इतना गहरा प्रतीत नहीं होता, जितना की वास्तव में गहरा होता है, क्यों ?
उ० विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रकाश की किरण के आवर्तन के कारण होता है |
प्रश्न मनुष्य में हीमोग्लोबिन के अणु से आक्सीजन के कितने अणु बंध सकते हैं?
उ० चार
प्रश्न: भारहीनता की स्थिति कब होती है ?
उ० प्रभावी गुरुत्वाकर्षण शून्य होने पर
प्रश्न बर्फ पानी पर क्यों तैरती रहती है?
उ० बर्फ का आपेक्षिक घनत्व पानी के आपेक्षिक घनत्व से कम होता है
प्रश्न परखनली शिशु (Test Tube Baby) उत्पन्न करने की तकनीक का विकास किसने किया था ?
उ० राबर्ट एडवर्डस और पेट्रिक स्टेप्टो ने
प्रश्न निर्जलीकरण (Dehydration) में बच्चे के शरीर में साधारणतः किसकी कमी हो जाती है?
उ० पोटैसियम क्लोराईड
प्रश्न एक्यूपंचर विधि* का आविष्कार कहाँ हुआ था ?
उ० चीन में * यदि शारीर के रोगग्रस्त भाग में सुई प्रविष्ट की जाती है, तो किसी पीड़ा का अनुभव नहीं होता है, एक्यूपंचर इसी प्रक्रिया पर आधारित है |
प्रश्न अँधेरे कमरे में वस्तु क्यों नहीं दिखाई देती है?
उ० वास्तु से टकरा कर प्रकाश का परावर्तन नहीं हो पाता है
प्रश्न सिस्मोग्राम द्वारा किसका अध्ययन किया जाता है ?
उ० भूकम्प
प्रश्न चुम्बकीय उत्तर कहाँ पर स्थित है?
उ० ग्रीनलैंड के उत्तरी किनारे पर आर्कटिक महासागर में
प्रश्न समुद्र में ज्वार-भाटा कब आता है?
उ० अमावस्या, पूर्णिमा को
प्रश्न सेकण्ड पेंडुलम का दोलन काल कितना होता है?
उ० 2 सेकण्ड

प्रश्न: विज्ञापनों में प्रयुक्त रंगीन विसर्जन नलियों में कौन सी गैस प्रयोग में लायी जाती है ?
उत्तर: Ne
प्रश्न: मनुष्य के जिगर व मांसपेशियों में संचित ग्लाइकोजेन क्या है?
उत्तर: बहुशर्करा
प्रश्न: शुद्ध जल में ठोस पोटेशियम सायनाइड मिलाने से pH में कैसा परिवर्तन होगा ?
उत्तर: pH में कोई परिवर्तन नहीं होता है
प्रश्न: अग्निशमन यंत्र में एक बोतल में रखे सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ निम्नलिखित में से और क्या रखा जाता है ?
उत्तर: सोडियम बाईकार्बोनेट का शक्तिशाली विलयन
प्रश्न: सीमेंट का जमकर कठोर होने का कारण क्या है?
उत्तर: जल-योजन व जल-अपघटन
प्रश्न: सीमेंट के प्रयोग में बालू का क्या उपयोग होता है?
उत्तर: सीमेंट जल या नमीं का अति सुग्राही है| नमीं के कारण इसमे आंतरिक प्रतिबल उत्पन्न हो जाता है, जिससे इसमे दरार पड जाती है और इसकी क्षमता कम हो जाती है | बालू मिलाने से सीमेंट में आंतरिक प्रतिबल नहीं उत्पन्न होता है, जिससे सीमेंट में दरार नहीं पड़ती |
प्रश्न: काँच क्या है?
उत्तर: काँच अक्रिस्टलीय ठोस के रूप में एक अतिशीतित (supercooled) द्रव है , इसीलिए काँच की कोई क्रिस्टलीय सरंचना नहीं होती और न ही इसका कोई निश्चित गलनांक होता है | इसका संघटन परिवर्तनीय है |
aR2O.bMO.6SiO2
जहाँ R = एक-संयोजक क्षार धातु; जैसे – Na, K आदि |
M = द्वि- संयोजक क्षार धातु; जैसे – Ca, Pb आदि |
a तथा b अणुओं की संख्या
प्रश्न: काँच को नींबू सा पीला रंग प्रदान करने के लिए कौन सा पदार्थ उपयोग में लाया जाता है ?
उत्तर: कैडमियम सल्फाईड
प्रश्न: कौन सी गैस (कोई एक उदहारण दीजिए) को जल के ऊपर इकट्ठा नहीं किया जा सकता ?
उत्तर: SO3
प्रश्न: शुष्क बर्फ क्या होती है ?
उत्तर: ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड
प्रश्न: दियासलाई की तीलियों में जलने वाला पदार्थ क्या होता है ?
उत्तर: K2Cr2O7 + S + P
प्रश्न: लैम्पों में प्रकाश उत्पन्न करने के काम में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर: ऐसीटलीन
प्रश्न: कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर: ऐथिलीन
प्रश्न: ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई(Dry Cleaning) में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
उत्तर: बैंजीन
प्रश्न: किस किसी परमाणु के रासायनिक गुण निम्न किस पर निर्भर करते हैं :
उत्तर: परमाणु क्रमांक पर
प्रश्न: आयु निर्धारण में कार्बन के किस समस्थानिक का उपयोग करते हैं ?
उत्तर: C14
प्रश्न: नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है?
उत्तर: न्यूट्रान मंदक के रूप में
प्रश्न: सूर्य के उच्च ताप का कारण क्या है?
उत्तर: हाईड्रोजन का नाभिकीय संलयन
प्रश्न किस देश में महिलायों में जीवन प्रत्याशा सबसे ज्यादा है?
उ० जापान

First in World

To See in Hindi please scrowl down the page


हिंदी में देखने के लिए कृपया प्रष्ठ को निचे  की और स्क्रॉल करें। 

FIRST IN WORLD 

first space tourist
Dennis Tito the first person to reach the summit of Everest Sherpa Tenzing and Sir Edmund Hillary, the first man to reach the North Pole Robert Piyri the first person to reach the South Pole Mndsen first Nobel Prize winner for Literature F. Rainey. E. Prugom Sulli 's first Nobel Peace Prize winner Jean-F. Dunot and Frederic Passy first Nobel Prize winner for medicine AE Ban Behring first Nobel Prize winner for Physics w. E. Roantjn first Nobel Prize winner in chemistry JH Vanthof first Nobel Prize winner in economics Ragnr Frisch and John Tinbrjen underground Metro Railway Starter first country in the UK the first country bank note issuing Sweden was the first country to issue paper currency, China,the United States' first president, George Washington, Britain's first Prime MinisterRobert Walpol United Nations The first Secretary General of the Union Trigveli (Norway)country first Soccer World Cup champion Uruguay was the first country to produce the Constitution of United States Conference of Non-Aligned Movement, the first venue in Belgrade was the first European to attack India , Alexander was the first European to reach China Marcopolo aircraft पहली उड़न भरने वाला व्यक्ति राइट बंधू विश्व के चारो ओर समुद्री यात्रा करने वाला प्रथम व्यक्ति फर्दीनेंड मैगलन चंद्रमा पर मानव भेजने वाला प्रथम देश संयुक्त राज्य अमेरिका कृत्रिम उपग्रह को अन्तरिक्ष में प्रक्षेपण करने वाला प्रथम देश रूस आधुनिक ओलम्पिक खेलो का आयोजन करने वाला प्रथम देश यूनान The first city which dropped the atomic bomb onHiroshima, most animals in the country of India was the first Englishman to visit IndiaRalph fish the first person to land on the Moon Neil Armstrong, the first person to reach space , Major Yuri Gagarin (Russia) sent into space was the first space shuttle Columbia (April, 1991) was the first spacecraft landing on Mars Tue Viking -1 England's first female prime minister Magrent Threcr a Muslim country's first female Prime Minister Benazir Bhutto (Pakistan), the world's first female prime minister s. Bandaranaike (Sri Lanka)World The first woman president Isabel feet (Argentina), the first woman in spaceBelentina Tereshkova (Russia), the first woman to climb Everest Tebi Junco (Japan), the UK's first Queen Jane First Lady of the United Nations General Assembly Chairman Mrs. Vijaya Lakshmi





घरेलु उपचार सम्बंधित देशी नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 



         FIRST IN WORLD

प्रथम अन्तरिक्ष पर्यटक
डेनिस टीटो
एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने वाला पहला व्यक्ति
शेरपा तेनजिंग तथा सर एडमंड हिलेरी
उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला व्यक्ति
रॉबर्ट पियरी
दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला व्यक्ति
एमंडसेन
साहित्य के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता
रेने एफ. ए. सुल्ली प्रुघोम
शांति के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता
जीन एफ. ड्यूनोट एवं फ्रेडरिक पैसी
चिकित्सा के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता
ए.ई. बान बेहरिंग
भौतिकी के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता
डब्ल्यू. ए.रोएंटजन
रसायन के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता
जे.एच. वैंटहॉफ
अर्थशास्त्र के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता
रैगनर फ़्रिश एवं जौन टिनब्रजेन
भूमिगत मेट्रो रेलवे प्रारंभकर्ता प्रथम देश
ब्रिटेन
बैंक नोट जारीकर्ता प्रथम देश
स्वीडन
कागजी मुद्रा जारी करने वाला प्रथम देश
चीन
संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति
जॉर्ज वाशिंगटन
ब्रिटेन का प्रथम प्रधान मंत्री
रॉबर्ट वालपोल
संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रथम महासचिव
त्रिग्वेली (नार्वे)
प्रथम फुटबाल विश्व कप जीतने वाला देश
उरुग्वे
संविधान निर्माण करने वाला प्रथम देश
संयुक्त राज्य अमेरिका
गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के प्रथम सम्मलेन का आयोजन स्थल
बेलग्रेड
भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम यूरोपियन
सिकंदर
चीन पहुँचने वाला प्रथम यूरोपियन
मार्कोपोलो
वायुयान से पहली उड़न भरने वाला व्यक्ति
राइट बंधू
विश्व के चारो ओर समुद्री यात्रा करने वाला प्रथम व्यक्ति
फर्दीनेंड मैगलन
चंद्रमा पर मानव भेजने वाला प्रथम देश
संयुक्त राज्य अमेरिका
कृत्रिम उपग्रह को अन्तरिक्ष में प्रक्षेपण करने वाला प्रथम देश
रूस
आधुनिक ओलम्पिक खेलो का आयोजन करने वाला प्रथम देश
यूनान
प्रथम नगर जिस पर परमाणु बम गिराया गया
हिरोशिमा
सर्वाधिक पशुओ वाला देश
भारत
भारत आने वाला प्रथम अंग्रेज
रैल्फ फिश
चंद्रमा पर उतरने वाला प्रथम व्यक्ति
नील आर्मस्ट्रांग
अन्तरिक्ष में पहुँचने वाला प्रथम व्यक्ति
मेजर युरी गागरिन (रूस)
अन्तरिक्ष में भेजा जाने वाला प्रथम अन्तरिक्ष शटल
कोलंबिया (अप्रैल, १९९१)
मंगल ग्रह पर उतरने वाला प्रथम अन्तरिक्ष यान
वाइकिंग -१
इंग्लैंड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री
माग्रेंट थ्रेचर
किसी मुस्लिम देश की प्रथम महिला प्रधान मंत्री
बेनजीर भुट्टो (पाकिस्तान)
विश्व की प्रथम महिला प्रधान मंत्री
एस.भंडारनायके (श्री लंका)
विश्व की प्रथम महिला राष्ट्रपति
इसाबेल पैरो (अर्जेंटीना)
अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला
बेलेंतिना तेरेश्कोवा (रूस)
एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला
जुंको तेबई (जापान)
ब्रिटेन की पहली रानी
जेन
संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम महिला सभापति
श्रीमती विजय लक्ष्मी


भारतीय पञ्च वर्षीय योजना

To See in Hindi please scrowl down the page


हिंदी में देखने के लिए कृपया प्रष्ठ को निचे  की और स्क्रॉल करें। 

India's five year plan


In the five-year development plans
aiming actual period
First Plan (1951-56) from 2.1 to 3.61
Second Plan (1956-61) from 4.5 to 4.27
Third Plan (1961-66) 5.6 - 2. 84
Fourth Plan (1969-74) from 5.7 to 3.3
V Plan (1974-78) from 4.4 to 4.8
Sixth Plan (1980-85) from 5.2 to 5.66
Seventh Plan (1985-90) 5. - 6.01
Eighth Plan (1992-97) from 5.6 to 6.5 Ninth Plan (1997-2002) 6.5 to 5.4 Tenth Plan (2002 -2007) 8. - 7.2 Eleventh Plan (2007-2012) 9. -


घरेलु उपचार सम्बंधित देशी नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 
भारतीय पञ्च वर्षीय योजनाओं में विकास
कालावधि लक्ष्य वास्तविक
पहली योजना (१९५१-५६) २.१ - ३.६१
दूसरी योजना (१९५६-६१) ४.५ - ४.२७
तीसरी योजना (१९६१-६६) ५.६ - २.८४
चौथी योजना (१९६९-७४) ५.७ - ३.३
पांचवी योजना (१९७४-७८) ४.४ - ४.८
छठी योजना (१९८०-८५) ५.२ - ५.६६
सातवीं योजना (१९८५-९०) ५. - ६.०१
आठवी योजना (१९९२-९७) ५.६ - ६.५
नौवी योजना (१९९७-२००२) ६.५ - ५.४
दसवी योजना (२००२ -२००७) ८. - ७.२
ग्यारहवी योजना (२००७-२०१२) ९. -

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013

General Knowledge Quiz


General Knowledge Quiz

1. नटराज की प्रसिद कांस्य प्रतिमा किस कला का सुंदर example है ?
Ans- चोल कला
2. आकृति चित्र वाले सिक्के किनके अंतरगत लोकप्रिय हुए थे?
Ans- इंडो-ब्क्ट्रियन
3. दक्षिण भारत की नदियों में से कौन-सी नदिया अरब सागर में गिरती है ?
Ans- नर्मदा और ताप्ती
4. कौन-सा देश हीरो की कटाई के लिए जाना जाता है ?
Ans- Netherlands
5. नदी द्वारा सिंचित भाग क्या कहलाता है ?
Ans- द्रोणिका (बेसिन)
6. भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने किस वर्ष काम करना शुरू किया था ?
Ans- 1975
7. 1907 में कांग्रेस का पहला विभाजन कहा पर हुआ था ?
Ans- सूरत में
8. भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया था ?
Ans- james a hinki (बंगाल गजट)
9. वह महान Scientist कौन था जिसने अपने स्नानागार में एक प्रसिद खोज की थी ?
Ans- Academize
10. जल का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर संभव होता है ?
Ans- 4 C
11. राज्य के विश्वविद्यालयो का कुलाध्यक्ष्य सामान्य रूप से कौन होता है ?
Ans- राज्यपाल
12. अन्तरिक्ष में उड़ान भरने वाला पहला जानवार कौन था ?
Ans- कुता
13. अंतर्राष्टीय अपराध पुलिश संगठन जिसे इंटरपोल के नाम से भी जाना जाता है,
       का मुख्यालय कहा है ?
Ans- लियौंस (फ्रांस}
14. किस वयक्ति ने भारत और पाकिस्तान दोनों के उचतम नागरिक पुरुष्कार लिए है ?
Ans- Morarji Desai
15. भारत का कौन सा नगर दो राज्यों की joint राजधानी है ?
Ans- चंडीगढ़
16. भारत सरकार को राजश्व की सबसे अधिक राशी किसके जरिये मिलती है ?
Ans- उत्पाद शुल्क
17. ' निप्पन '  जापान को दिया गया नाम है, जिसका अर्थ होता है ?
    Ans- सूर्योदय का देश
18. श्वते क्रांति का सम्बन्ध किस से है ? 
   Ans- दूध से
19.  मसालों की रानी किसे कहा जाता है ?
  Ans.-  इलायची 
20. ' गरीब नवाज़ ' किसे कहा जाता है ?
   Ans- मुइनुदिन चिस्ती
21. ' सहरिया ' जनजाति कहा पाई जाती है ?
 Ans- राजस्थान 
22. मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को किस रंग से दर्शया जाता है ?
 Ans- लाल रंग से
23. सिल्क (रेशम) का सबसे बड़ा उतपादक देश कौन है ? 
 Ans - चीन
24.   कौन-सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ?
 Ans- कारस्त विडो
25. भारत में काफी का अच्छी उपज कहा होती है ? 
Ans- कर्नाटक 








Responsive ad

Amazon