Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

PM Planning and Project (प्रधानमंत्री योजना/परियोजना)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: मुद्रा बैंक से आप 50 बजार तक का लोन आसानी से ले सकते है। बिजनेस लोन के लिए सिंपल प्रोसेस का फ्रेमवर्क तैयार किया है। वित्त मंत्रालय की मुद्रा बैंक के जरिए चालू वित्त वर्ष में कुल एक लाख करोड़ रुपए का लोन देने की योजना है। इसके लिए सरकार सितंबर से कैंप लगाने की भी तैयारी में है। इसके जरिए सरकार का 20-25 लाख छोटे कारोबारियों को लोन देने का प्लान है। मुद्रा बैंक के काम करने का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया गया है। लोन देने का काम फाइनेंस कंपनियों, माइक्रोफाइनेंस संस्थानों, ट्रस्ट, सोसायटी, एसोसिएशन आदि के जरिए दिया जाएगा। साथ ही कारोबारियों को मौजूदा इंटरेस्ट रेट की तुलना में सस्ता लोन दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के महत्वपूर्ण बिंदु:
* सिंपल वैरिफिकेशन पर एक सिंगल पेज फार्म भरकर मिलेगा लोन
* कारोबारी को प्रोसेसिंग फीस से लेकर किसी भी तरह का कोलैट्रल नहीं देने की छूट
* आवेदक को केवल अपना एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ और सिंपल बिजनेस प्रपोजल देना होगा
* लोन का पीरियड भी पांच साल का होगा
* इस साल 20-25 लाख छोटे कारोबारियों को लोन देने की योजना
* ऐसे कस्टमर को लोन नहीं दिया जाएगा, जो कि पहले से ही डिफॉल्टर कैटेगरी में आते हैं।
* इस तरह के लोन को शिशु कैटेगरी में रखा जाएगा।
* फार्म में नहीं देनी होगी आईटी रिटर्न की जानकारी
* आवेदक को केवल अपने लोन पर्पज की जानकारी फार्म के साथ देनी होगी
* असंगठित क्षेत्र के तहत काम करने वाले कारोबारियों को लोन लेना होगा आसान

GK Questions Answers

‘सबके लिए घर’ (शहरी) परियोजना

Responsive ad

Amazon